मधेपुरा। गरीब 9 मृतक परिवारों को खाड़ा मुखिया ध्रुव ने कबीर अन्त्येष्ठी योजना से प्रदान की 3-3 हजार राशि

 🔼कबीर अन्त्येष्ठी के लिए मृतक के 9 परिवारों को प्रदान की गई 3-3 हजार की राशि।

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में 10 जनवरी सोमवार को कबीर अन्त्येष्ठी की राशि वितरण किया गया। मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने अपने आवास पर करीब दर्जन भर मृतक के परिजनों को कबीर अन्त्येष्ठी योजना के तहत यह सहायता राशि प्रदान की। कबीर अन्त्येष्ठी योजनान्तर्गत पंचायत क्षेत्र के शिनवारा वार्ड नंबर-10 के मृतक धौली देवी,वार्ड नंबर-11 के सीजिया देवी,तेतरी देवी,वार्ड नंबर-3 बंगाली राम,वार्ड नंबर-8 के सुरेश झा,वार्ड नंबर-6 के लंबोदर झा,वार्ड नंबर -4 दोहर मंडल,सुखासिनी वार्ड नंबर-12 के भोला साह,शिनवारा वार्ड नंबर-10 के ब्रह्मदेव राम सहित कुल 9 परिवारों को 3-3 हजार सहायता राशि प्रदान की गई।


जिसमें विशेष घटक के 4 और सामान्य घटक के 5 परिवारों को कुल राशि 27 हजार वितरण किया गया।

यह राशि नियमत: ऐसे मृतक परिवारों को दी जाती है जो बीपीएल परिवार अथवा गरीबी रेखा से नीचे होते हैं। यह राशि समाज कल्याण विभाग द्वारा मृतक के दाह-संस्कार अथवा अन्त्येष्ठी हेतु उनके परिवार अथवा संबंधियों को दी जाती है। गरीब परिवार के लोगों की मृत्यु के समय ये राशि उनके किसी आश्रित, संबंधी या रिश्तेदार को दी जाती है जिससे की उनको स्वजन की अंत्येष्टि करने में इस राशि से सहायता मिल सके।

इस अवसर पर अमित कुमार सिंह,पुलुर मेहरा,गायत्री देवी,छितन तांती,बेचन तांती,अंकित आनंद,किशोरी मंडल,मनका देवी,विकास साह,सोखकी देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां