सहरसा। जिले मेंं आज स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फील्ड वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को टीका का प्रीकॉशनरी डोज दिया गया
🔼शहरी क्षेत्र मे बनाया गया है 13 टीकाकरण केंद्र तथा 1 टीका एक्सप्रेस।
🔼जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता फील्ड कार्यकर्ता व 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को दिया गया टीका।
🔼जिले में आज 6651 लाभुकों को दिया जाऐगा टीका।
सहरसा। सोमवार से बूस्टर डोज शुरू हो गया। टीके की पहली और दूसरी दोनों डोज लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन वैक्सीन के नाम से बूस्टर डोज दी गई। वरिष्ठ गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिक हैं। जिसमें आज प्रथम दिन 6651 लाभुकों को बूस्टर डोज देने का लक्ष्य रखा गया। साथ ही 60 वर्ष या इससे अधिक हृदय, मधुमेह या अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे वरिष्ठ नागरिकों को भी तीसरा टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन सभी लाभार्थियों को पहले दिन शहरी क्षेत्र मे 13 केंद्र पर टीकाकरण किया गया तथा 1टीका एक्सप्रेस।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे 6652 लाभार्थियों को पहले दिन टीकाकरण कराने का लक्ष्य है। प्रीकॉशन वैक्सीन जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, पुलिस, चुनाव में ड्यूटी देने वाले आदि उन लोगों को बूस्टर डोज दी गयी, जिन्हें दूसरी डोज लगाए हुए 39 सप्ताह हो चुके हैं। 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए टीकाकरण की शुरुआत इन्हीं लोगों से हुई थी।
🔼सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तिों को प्रिकाॅशन डोज दिया जा रहा है :
सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया कोरोना के नये वेरियंट का व्यापक पैमान पर सामुदायिक स्तर तक प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा कोविड- 19 टीकाकारण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कोरोना वायरस के नये वेरियंट के प्रसार की तेज रफ्तार को देखते हुए संभावित तीसरी लहर के दौरान हम स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान कर सकें। इसके लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तिों को प्रिकाॅशन डोज दिया जा रहा है। अपेक्षा की जाती है कि जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्ति यथाशीघ्र अपना प्रिकाॅशन डोज अवश्य लगवायेंगे।
🔼इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
⚫️मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
⚫️नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।
⚫️बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
⚫️लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक