मधेपुरा। भाजपा नेता प्रो.श्यामल किशोर सिंह के खाड़ा स्थित आवास पर पहुँचे मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, अर्पित की श्रद्धांजलि
🔼मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव खाड़ा पहुँचकर भाजपा नेता प्रो.श्याम जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें दी श्रद्धांजलि।
🔼हर हमेशा श्याम भैया की कमी खलती रहेगी : मुखिया सह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ध्रुव ।
🔼जदयू नेता सह सांसद प्रतिनिधि बिजेन्द्र यादव,भाजपा नेता गणगण चौधरी,सुभाष चंद्र सिंह ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि।
मधेपुरा। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत निवासी भाजपा नेता सह प्रोफेसर श्यामल किशोर सिंह (उम्र करीब 54 वर्ष) का 12 नवंबर को कैंसर रोग के कारण असामयिक निधन हो गया था।
बताते चलें कि भूतपूर्व भाजकिमो के मधेपुरा जिलाध्यक्ष सह प्रोफेसर श्यामल बाबू के निधनोपरांत जहाँ उनकी अन्त्येष्ठी कार्यक्रम जबलपुर (एम.पी) में किया गया था,वहीं श्राद्धकर्म पैत्रिक आवास खाड़ा (मधेपुरा) में किया गया था।
🔼भाजपा नेता सह प्रोफेसर श्याम जी के परिवारजनों से मिले सांसद, अर्पित की श्रद्धांजलि--
भाजपा नेता श्याम बाबू के निधन की जानकारी मिलने के बाद मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 7 दिसंबर को साढ़े 11 बजे उनके निज आवास खाड़ा पहुँचकर परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भाजपा नेता श्यामल बाबू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्यामल बाबू के असमय इस दुनियां से चले जाने से मर्माहत होते हुए सांसद एनडीए टीम के साथ इनकी आत्मा के शांति हेतु मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।
मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने नेता जी श्यामल बाबू के बड़े भाई पूर्व मुखिया सह सेवानिवृत शिक्षक सुनिल कुमार सिंह से मिलकर इस घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि श्यामल बाबू नि:स्वार्थ भाव से भाजपा संगठन को सींचा और एनडीए के लिए इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे थे। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। हम इनके कार्य की जितनी भी सराहना करें कम है इनकी कमी हमेशा हमलोगों को खलेगी।
🔼जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र ने भी दी श्रद्धांजलि--
सांसद प्रतिनिधि सह जदयू नेता बिजेन्द्र नारायण यादव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होने कहा कि श्यामल बाबू इस क्षेत्र में एनडीए प्रत्यासियों के बेहतरी के लिए बेहतर भूमिका निभाया करते थे। जिसकी चर्चा आम है। इस क्षेत्र में एनडीए के लिए इनके निधन से बड़ी क्षति हुई है, जिसको पाटना नामुमकिन है।
🔼मुखिया सह मंडल उपाध्यक्ष ध्रुव ने कहा--
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सह मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने भावुक होकर कहा कि श्याम भैया की कमी हमेशा मुझे खलती रहेगी। दशकों पूर्व भैया जब भाजपा के मंडल अध्यक्ष थे,उस समय हमें संगठन द्वारा खाड़ा पंचायत का भाजयुमो का अध्यक्ष बनाया गया था। उस समय से आजतक संगठन में एक साथ मिलकर काम किया था। उन्होंने कहा कि आज से पाँच साल पूर्व भी जब मैं मुखिया बना था उनका आशीर्वाद साथ रहा। यदि अभी श्याम भैया होते तो दूसरी बार की मुखिया पद पर मेरी जीत पर और भी खुश होते जो कमी खल रही है।
🔼एनजेए (पत्रकार संघ) के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा--
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बिहार प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह भाजकिमो के भूतपूर्व जिलाध्यक्ष प्रो.श्यामल बाबू के निधन ने इस क्षेत्र के एनडीए सदस्यों को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि करीब 30 वर्षों से श्याम बाबू इस क्षेत्र में भाजपा सहित एनडीए संगठन को मजबूत करने में अपना अमूल्य समय दिया जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता।
🔼भाजपा नेता गणगण चौधरी ने कहा--
भाजपा नेता गणगण चौधरी ने कहा कि भाजपा नेता श्याम जी मृदुभाषी,शिक्षित,ईमानदार,कर्मठ एवं भाजपा के बेहतर नेतृत्वकर्ता थे। उन्होंने इनके सांगठनिक कार्यक्षमता को बताते हुए कहा कि ये उदाकिशुनगंज मंडल के दो बार मंडल अध्यक्ष एवं एक बार भाजकिमो के मधेपुरा के जिलाध्यक्ष रह चुके थे। 2005 में श्याम जी इस क्षेत्र में एनडीए प्रत्यासी के जीत के लिए जोरदार और शानदार प्रदर्शन कर सांगठनिक क्षमता को दिखा दिया था। भाजपा संगठन को विशेष रुप से इनके कार्यकाल में इस क्षेत्र में धारदार बनते हुए देखा और भाजपा के सदस्यता की संख्याबल में भी मजबूती मिली थी।
🔼जदयू जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने कहा--
जदयू जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि श्याम जी भाजपा में रहते हुए अपने बड़े भाई सुनिल कुमार सिंह को खाड़ा पंचायत के मुखिया पद पर सुशोभित करवाने में महती भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि इनके व्यवहार से पंचायत की जनता और एनडीए के सदस्य खुश रहते थे। इनकी कमी संगठन सहित सामुहिक रुप से हमलोगों को खल रही है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
🔼मृत पशुओं को पंचायत में उठाव करने वाले को नौकरी तथा स्वच्छता हेतु इसे निष्तारण के लिए की ठेला दिए जाने की मांग--
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत विकास राम,पूरण राम सहित आधे दर्जन लोगों ने मधेपुरा सांसद से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें मांग किया गया है कि पंचायत में स्वच्छता के लिए मृत पशुधन के उठाव और उसके निस्तारण के लिए लगभग आधे दर्जन लोग बर्षों से इस कार्य को पंचायत में स्वच्छता के लिए कर रहे हैं। आवेदन में बिकास राम ने कार्यरत ऐसे सभी युवाओं को पंचायत में नौकरी और मृत पशु के शव के निष्तारण हेतु ठेला उपलब्ध कराए जाने की सांसद से मांग की है।
इस अवसर पर जदयू उत्तर बिहार प्रदेश के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्फाक आलम,जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के जिला सचिव रविंद्र सिंह उर्फ बौवा, सांसद के निजि सचिव शिवो मंडल,रेवतीरमण सिंह,प्रमोद सादा,राजेन्द्र कुमार,पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह,दैनिक जागरण के पत्रकार संजीव कुमार कश्यप, बबलू यादव,प्रकाश मंडल,पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा,भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन ,नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,दिलीप मेहता,नव निर्वाचित वार्ड सदस्य रणजीत कुमार,अनंत झा,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बिनोद मंडल,भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यझ श्रीनंदन झा,सेवानिवृत शिक्षक अनुग्रह नारायण सिंह,नरेंद्र झा,गजेन्द्र प्रसाद सिंह,चंद्रानंद झा,पंकज कुमार सिंह,बिकास राम,पुरण राम,देवेन्द्र सिंह,ज्ञान झा,राजा कुमार झा,सत्यम सिंह,कामो मंडल,सैनी मुखिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक