सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने वीडियो के माध्यम से सहरसा जिला से संबंधित कोविड-19 रिपोर्ट की जानकारी दी

🔼जिले में अभी तक 103261 लोगों को पहला डोज एवं 15227 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। 🔼जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन पालन करने का किया अनुरोध। सहरसा। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सहरसा जिला से संबंधित कोविड- 19 संबंधित जानकारी विडियो के माध्यम से दिया। जिसमें जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बीते 25 अप्रैल को जिले में कोविड- 19 के कुल 280 नये मामले पाये गये हैं। वहीं 223 लोग ठीक भी हुए। इस प्रकार 9 मार्च से अभी तक जिले में कुल 3201 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये और उनमें से कुल 1425 व्यक्ति ठीक हो चुकें हैं। जिले से कुल 24 संक्रमितों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए रेफर किया गया है एवं अभी तक कुल 8 व्यक्तिों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है। इस प्रकार आज जिले में एक्टिव मामलों की संख्या कुल 1744 है, जिनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। 9 अप्रैल 2021 से अभी तक जिले में कुल 70841 व्यक्तियों का कोविड टेस्ट किया गया जिसमें से 4.52 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये हैं। जिले में एक्टिव कंटेमेंटन जोन 433 सक्रिय हैं जिनमें से 226 कंटेम...