Posts

मधेपुरा। बिजली की लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान

Image
🔴 बिजली विभाग की लचर व कुव्यवस्था से उपभोक्ता परेशान। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नं 07, 08 एवं 09 का बिजली सप्लाई विगत पंद्रह दिनों से लो वोल्टेज तथा वोल्टेज ट्रीपिंग होने के कारण उपभोक्ता अनेक समस्या से परेशान है। आपूर्ति के दौरान बार बार ट्रिपिंग हो रही है और आपूर्ति के दौरान लो-वोल्टेज आने से पंखे,कूलर,फ्रीज व अन्य उपकरण के खराब होने का भी खतरा बढ़ गया है। लो वोल्टेज के कारण रात में गर्मी में छत पर घूम कर समय व्यतित करने को लोग मजबूर हो रहे हैं। गर्मी के साथ-साथ लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को न रात में सुकून, न दिन में चैन मिल रहा है। विभाग को कई बार इसकी जानकारी टेलीफोनिक दी गई लेकिन अभी तक समस्या का  कोई समाधान नहीं हो सका है। खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-8 निवासी चंदन कुमार झा (वरिष्ठ पत्रकार) ने  बिजली विभाग के जेई शंभू कुमार तथा बिजली विभाग द्वारा जारी कस्टमर केयर नंबर- 092628 92553 पर उदाकिशुनगंज बिजली कार्यालय में शिकायत को  पंजीकृत करवाने के साथ-साथ उदाकिशुनगंज के बिजली एसडीओ को भी टेलीफोनिक जानकारी दी है...

मधेपुरा। बिहार की नीतिश-तेजस्वी की निकम्मी सरकार छात्रों और शिक्षकों पर ज़ुल्म करना बंद करे : अजीत (मंडल अध्यक्ष)

Image
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। भारतीय जनता पार्टी उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने 5 जुलाई को उदाकिशुनगंज में पत्रकार वार्ता की। प्रेस को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बिहार के छात्रों पर हो रहे अत्याचार, जदयू-राजद की महागठबंधन सरकार का 10 लाख नौकरी देने का वादा,बार-बार कानून बदलने, बिहार में हत्या, बलात्कार,लूट,डकैती आदि के विरोध में बिहार की वर्तमान सरकार को खड़ी-खोटी सुनाई।  उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पहली कलम से 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करने, शिक्षक अभ्यर्थी पर अत्याचार बंद करने, बीपीएससी के छात्रों पर लाठीचार्ज बंद करने को भी कहा।  मंडल अध्यक्ष ने डोमिसाइल नीति लागू कर सिर्फ बिहारी छात्र-छात्राओं को नौकरी देने की मांग रखी। इसके साथ ही बार-बार कानून बदलना बंद करने को भी कहा। इन सभी मांगों के साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश की सरकार निरंकुश है। इनके राज में पढ़े लिखे लोगों पर लाठी बरसाई जाती है और अफसरशाही को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में हत्या,लूट एवं चोरी-डकैती की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है।...

मधेपुरा। बिहार की महागठबंधन सरकार में लोग अब अपने घर में भी सुरक्षित नहीं : मंडल अध्यक्ष अजीत

Image
🔴 चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेतागण,दिए कार्रवाई करवाए जाने का आश्वासन। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। भाजपा का 9 साल बेमिसाल और मंडल के सभी 9 शक्ति केन्द्रों के बूथ के प्रत्येक परिवार तक जन संपर्क अभियान के तहत उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल में भाजपा नेताओं का विभिन्न शक्ति केन्द्रों का भ्रमण लगातार जारी है। जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह कर रहे हैं। टीम के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी मंटू यादव, भाजपा जिला मंत्री सह मंडल के प्रभारी विवेकानंद सिंह, मंडल सह विधानसभा के आईटी सेल एवम् सोशल मीडिया संयोजक चन्दन कुमार झा, हीरा प्रसाद सिंह, राजेश निषाद, अनिल गुप्ता, सुबोध कुमार चौधरी उर्फ गणगण जी,लड्डू मेहता, भोला मेहता, परमानंद ऋषिदेव, परमेश्वर शर्मा एवं अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति केन्द्र के विभिन्न परिवार के सदस्यों से मिलकर  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के बीते 9 साल में किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकासोन्मुखी कार्यों को बताया जा रहा है।  🔴 शाहजादपुर में चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिले...

मधेपुरा । भाजपाइयों ने प्रबुद्धजनों को भेंट की पुस्तक, केन्द्र सरकार की गिनाई जा रही उपलब्धियां

Image
🔴 केन्द्र सरकार की 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम की दी जा रही जानकारी। 🔴 क्षेत्र में जनता व कार्यकर्ताओं से मिलकर 9090902024 पर मिस्ड कॉल करने का किया आग्रह। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज । भारतीय जनता पार्टी का जन संपर्क अभियान क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम कर लगातार चलाया जा रहा है। भाजपा इसी कड़ी में विधानसभा सम्मेलन,लोकसभा सम्मेलन,मेरा बूथ सबसे मज़बूत कार्यक्रम, प्रबुद्ध सम्मेलन, लाभुक सम्मेलन आदि कर हर शक्ति केन्द्र के बूथ के प्रत्येक परिवार के घर पहूंचकर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान टीम ने भूतपूर्व मुखिया सह सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील कुमार सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, शशिधर झा, डीलर मणिकांत झा, श्रीनंदन झा, पंडित नवकान्त झा,शिवधर झा,गंगाधर झा सहित कई प्रबुद्ध व्यक्तियों से मुलाकात की। इसके साथ ही मतदाताओं से मोबाइल नंबर- 9090902024 पर मिस्ड कॉल करने का भी लगातार आग्रह कर रहे हैं। बताते चलें कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भाजपा के बूथ अध्यक्ष,शक्ति केन्द्र प्रभारी,...

मधेपुरा। भाजपा ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस, मनाया काला दिवस

Image
 🔴 1975 में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में भाजपा ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस । रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी सुदूरवर्ती क्षेत्र खाड़ा-बुधामा में कांग्रेस द्वारा 25 जून 1975 को  अघोषित आपातकाल लगाए जाने को लेकर भाजपा द्वारा आज काला दिवस मनाया गया। भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के महामंत्री गणगण चौधरी के नेतृत्व में काला दिवस के  अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जूलूस निकालकर नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद,श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे आदि का नारा लगाया। जुलूस बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर कुस्थनी मोड़ से मेंन सड़क से बुधामा,खाड़ा चौक,खाड़ा बैंक चौक तथा खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के आवास पर बैठक में तब्दील हुआ। बैठक के उपरांत रैली  वापस बैजनाथपुर में समाप्त हुआ। इस मोटरसाइकिल रैली तथा बैठक की अध्यक्षता मंडल महामंत्री गणगण चौधरी ने किया। अध्यक्षीय भाषण में श्री चौधरी ने कांग्रेस द्वारा 1975 में आज के ही दिन लगाए गए आपातकाल के विरोध में इंदिरा गांधी के नेतृत्व को खूब खड़ी-खोटी सुनाई।...

मधेपुरा। सेविका के आकस्मिक निधन पर शोक

Image
🔴 सेविका ने  बालविकास परियोजना पदाधिकारी से की  पारिवारिक सहायता लाभ दिए जाने की मांग। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के पप्पु कुमार सिंह की पत्नी पप्पी कुमारी जो बुधामा पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका  थी की  आकस्मिक निधन गुरुवार की सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर पटना हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।  मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनके निधन की सामाचार मिलते ही प्रखंड के सेविका में शौक की लहर फैल गई।दर्जनों सेविका अपनी सहेली पप्पी की एक झलक पाने हेतु बुधामा स्थित निज आवास पर इन्तजार कर रही थी।   पप्पी कुमारी की दो छोटी छोटी बच्ची प्रेरणा कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पप्पी कुमारी बुधामा पंचायत के बसनबारा मुसहरी केन्द्र संख्या 52 पर काफी लंबे समय से कार्यरत थी। वे काफी मिलनसार स्वभाव की थी । पप्पी कुमारी के निधन से परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा। सेविका के मौत की खबर मिलते हैं सीडीपीओ निशा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सरोज कुमारी, पुष्पा कुमारी, नूतन कुमारी,आभ...

मधेपुरा । उदाकिशुनगंज में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भाजपाइयों ने मनाया बलिदान दिवस

Image
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। भाजपाइयों ने 23 जून शुक्रवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। बताते चलें कि आज का दिवस महान् राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है। जिसे पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारी तक इसे मनाकर इनकी भारत के प्रति शहादत को याद किया जाता रहा है। डॉ.मुखर्जी राष्ट्रभक्ति और त्याग के अद्वितीय प्रतीक थे।  भारतीय जनता पार्टी उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभा आयोजित कर तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने "एक देश दो विधान,दो निशान,दो प्रधान नहीं चलेंगे" का नारा दिया था एवं देश की अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह ने  अपने संबोधन की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध नारा "जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है" के साथ  शुरुआत की। सभा उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के उर्मिला कुंज में आयोजित की गई। इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह,जिला मंत्री विवेकानंद सिंह,मंडल...

भागलपुर। आगे बढ़ाने वालों की संख्या जिंदगी में बहुत कम,वहीं पीछे धकेलने वालों की संख्या होती है अधिक : चंदन

Image
रिपोर्ट : पवन कुमार झा / भागलपुर।  भागलपुर का रहना वाला चंदन कुमार मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने परिवार के साथ-साथ भागलपुर का नाम रौशन कर रहा है। चंदन ने खास बातचीत के क्रम में मीडिया से बताया कि जहां जिंदगी में आगे बढ़ाने वालों की संख्या बहुत कम रही,वहीं हमें पीछे धकेलने वालों की संख्या काफी अधिक रही है ।  वो कहते हैं कि परिवार के लोगों ने हमेशा हमें खुद की गलतियों से सीख लेने की बात कह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यू तो चंदन के जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा पर इसी उतार चढ़ाव के दरमियान चंदन की मुलाकात शिव शंकर नामक एक व्यक्ति से हुई और शिवशंकर चंदन के मार्गदर्शक के रूप में साथ-साथ चलने लगे।  आपको बतादें चंदन ने भागलपुर एवम आस-पास के क्षेत्र के बच्चों के लिए मॉडलिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए एक मॉडलिंग एजेंसी "राधा रानी प्रॉडक्शन हॉउस" की स्थापना की और इन्हीं बेनर के तले "मिस्टर एंड मिस परफेक्ट भागलपुर" नाम से शो करवाकर सौ से अधिक युवा लड़के एवम ल़डकियों को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित भी किया है।

मधेपुरा। भाजपा ने निकाला मोटर साइकिल जुलूस,लगे नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे

Image
🔴 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल बेमिसाल के तहत भाजपा ने निकाला मोटर साइकिल जुलूस। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। भारतीय जनता पार्टी मधेपुरा के तत्वावधान में भाजयुमो द्वारा उदाकिशुनगंज में मोटर साइकिल जुलूस शनिवार को शाम पांच बजे निकाला गया। मोटर साइकिल जुलूस भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही केन्द्र  सरकार की 9 साल बेमिसाल के तहत भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारे के साथ उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से थाना व प्रखंड होते हुए पूरे क्षेत्र भ्रमण कर पुनः स्वास्थ्य केंद्र के समीप समाप्त किया गया।  उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जुलूस निकालने से पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जुलूस से जुड़े मुख्य पहलुओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए 9 साल बेमिसाल पर चर्चा की गई। बैठक में केन्द्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं और 19 जून सोमवार को उदाकिशुनगंज ...

मधेपुरा। लोक सभा चुनाव में भाजपा का बिहार में 40 में 40 सीट तय : भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक

Image
रिपोर्ट : कन्हैया महाराज /आलमनगर। मधेपुरा जिला के आलमनगर विधानसभा अन्तर्गत आलमनगर वीरेंद्र कला भवन परिसर में भाजपा संयुक्त मोर्चा विधानसभा सम्मेलन 13 जून को मंगलवार को आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा  जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने किया। तथा मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार रवि ने किया। बताते चलें कि संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का शुभारंभ सभी अतिथियों को सादर आमंत्रित कर मंच पर ससम्मान स्थान दिया। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व वंदे मातरम गान गाया गया। इसके बाद डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की गई।  भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिहार सरकार भाजपा प्रदेश के नेता डॉ रविंद्र चरण यादव,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ अमोल राय,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महादेव चौधरी एवं स्वदेश यादव, भाजपा नेत्री बुलबुल सिंह सहित अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का उद्घाटन किया। तत्पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौ...

मधेपुरा। अपनी मांगों पर डटे किसान सलाहकार,उग्र रुप लेती धरना-प्रदर्शन

Image
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ एवं बिहार राज्य किसान संघ बिहार पटना के संयुक्त आह्वान पर जिला इकाई मधेपुरा के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में मधेपुरा के कृषि भवन मधेपुरा में धरना प्रदर्शन आज जोर-शोर से किया गया ।जिसकी अध्यक्षता जिला किसान सलाहकार संघ मधेपुरा के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार के द्वारा किया गया। जिसमें जिला के सभी प्रखंड के सभी  पंचायत के किसान सलाहकार उपस्थित होकर सरकार एवं कृषि विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की।  श्री कुमार ने कहा कि 13 वर्षों से विभाग एवं सरकार द्वारा शोषण किया गया है। तथा विभाग के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया है। केवल 13000 (तेरह हजार) रुपए मनोदय में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग का कार्य किया जाता रहा है। बिहार सरकार को समय-समय पर किसान सलाहकार प्रदेश एवं जिला इकाई द्वारा इससे पहले भी अवगत कराया गया। वाबजूद बिहार सरकार नजर अंदाज करती रही है। वहीं  अमरदीप रॉकी जिला उपाध्यक्ष मधेपुरा ने कहा कि सरकार हम सबों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इस मंहगाई में भी हम लोग ₹13 हजार के मान...

मधेपुरा। किसान सलाहकार हड़ताल पर,किसानों की समस्या का समाधान करेगा कौन ?

Image
🔴 किसानों की कृषि में आ रही समस्या का   समाधान करने वाला अनिश्चितकालीन हड़ताल पर। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार बीते पांच जून से अपने विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।  जहां प्रदेश के सभी जिलों के पंचायत में कार्यरत किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की वजह से पंचायत के सभी कृषि कार्य हेतु समन्वय और सलाह तथा कृषि कार्यालय का कार्य  ठप हो गया है। वहीं कृषि समन्वयक एवम किसान सलाहकारों ने मांग पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहकर बिहार सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करने का एलान किया है।  मालूम हो कि मधेपुरा जिला के प्रत्येक प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में पदस्थापित कृषि समन्वयक एवम किसान सलाहकारों ने सेवा का नियमितीकरण, जनसेवक के पद पर समायोजन करने सहित अपने अन्य मांगों को लेकर बीते पांच जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उन सभी के हड़ताल पर चले जाने से जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि से वंचित लाभार्थी का केवाईसी,एनपीसीआई एवं भौ...

मधेपुरा। नयानगर में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया गया शिलान्यास, बीपीआरओ रहे मौजूद

Image
🔴 नयानगर एवं शाहजादपुर पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के शिलान्यास के मौके पर बीपीआरओ रहे मौजूद। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर व शाहजादपुर सहित दो पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास किया गया। बताते चलें कि  नयानगर पंचायत के वार्ड नंबर- 12 तथा शाहजादपुर पंचायत के वार्ड नंबर-12 में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत सोमवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र भवन निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास सह भूमि पूजन किया गया।  नयानगर पंचायत में बीपीआरओ जयजय राम, मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा व ग्रामीणों के मौजूदगी में मुखिया अनिता देवी के द्वारा विधिवत रुप से शिलान्यास किया गया। बीपीआरओ जय जय राम ने कहा कि शहर की तरह अब गांव में भी साफ-सफाई को प्राथमिकता दी गई है। डोर टू डोर कचरा का उठाव होगा। जिसका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। गांव में उत्सर्जित होने वाले अपशिष्ट पदार्थों का समुचित प्रबंधन के लिए इस केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक, पॉलिथीन...

मधेपुरा । भाजपा ने की मंडल कमिटी सहित मोर्चा और प्रकोष्ठों का गठन, कार्यकर्ता में छाई खुशी

Image
🔴 मंडल कमिटी के विस्तार से शक्ति केन्द्र का हर बूथ होगा शसक्त। 🔴 मंडल कमिटी, मोर्चा और प्रकोष्ठ के गठन पर कार्यकर्ता ने जताई खुशी। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज । मधेपुरा जिला भाजपा के सभी मंडलों से लेकर बूथ और पन्ना समिति स्तर तक के कार्यकर्ताओं के मनोनयन को लेकर अध्यक्ष द्वारा कार्य काफी तेज कर दी गई है । भाजपा संगठन को सशक्त बनाने के लिए मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने अपने मंडल कमिटी,मोर्चा तथा प्रकोष्ठों का गठन कर लिया है।    बताते चलें कि अभी उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल कमिटी में अध्यक्ष सहित कुल 16 पदाधिकारियों का टीम गठित किया गया है। जिसमें अध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष एक-एक, 6 उपाध्यक्ष,दो महामंत्री तथा 6 मंत्री, 7 मोर्चा  अध्यक्ष ,8 प्रकोष्ठ के संयोजक तथा एक प्रवक्ता  मनोनीत किए गए हैं। जिसमें अजीत कुमार सिंह (अध्यक्ष), हीरा प्रसाद सिंह (कोषाध्यक्ष), अनिल गुप्ता,श्यामल सिंह, विन्ध्येश्वरी मंडल,जवाहर प्रसाद सिंह,पूजा कुमारी एवं मुन्नी कुमारी (6 उपाध्यक्ष), सुबोध कुमार चौधरी उर्फ गणगण,विपीन कुमार मंडल (2 महामंत्री),रमण क...

मधेपुरा । किसान सम्मान निधि लाभुकों के भौतिक सत्यापन हेतु 3 जून को खाड़ा में पुन: लगेगा कैंप, लाभुक करा लें भौतिक सत्यापन

Image
 🔴 छूटे हुए किसान 3 जून को करा लें किसान सम्मान निधि योजना का भौतिक सत्यापन। 🔴 भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले किसान, किसान सम्मान निधि के लाभ से रह सकते हैं वंचित। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में पुन: 3 जून को किसान सम्मान निधि लाभुकों का भौतिक सत्यापन हेतु कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप वार्ड नंबर-4 खाड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में दोबारा आयोजित की जाएगी। इस आशय की जानकारी खाड़ा पंचायत के किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने दी है। बता दें कि 26 मई शुक्रवार को किसान सम्मान निधि लाभूकों के लिए खाड़ा में एक बार पहले कैंप आयोजित की जा चुकी है। जिसमें कुछ लाभुकों ने भौतिक सत्यापन हेतु पति-पत्नी का आधार कार्ड,बैंक खाता,किसान रजिस्ट्रेशन,रसीद आदि कागजात की छाया प्रति जमा करवाया था। परन्तु अधिकांश लाभार्थी अपना भौतिक सत्यापन हेतु कागजात नहीं जमा करवाया है। जिसके लिए दोबारा कैंप का आयोजन 3 जून को  किया गया है। किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने कहा कि ऐसे किसान सम्मान निधि लाभुक जो अबतक भौतिक सत्...

मधेपुरा। नयानगर में ग्राम सभा सह जनसुनवाई आयोजित,अंकेक्षण रहा संतोषजनक

Image
🔴 नयानगर पंचायत का अंकेक्षण रहा संतोषजनक। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत भवन में ग्राम सभा सह जनसुनवाई आयोजित की गई। जन सुनवाई में मनरेगा, जनवितरण प्रणाली एवं शौचालय निर्माण आदि  से संबंधित सुनवाई हुई।  मुख्य रूप से पंचायत में लगातार हो रही जांच में सामाजिक अंकेक्षण टीम ने शनिवार को अंतिम दिन ग्राम सभा का आयोजन किया। ग्राम सभा  नयानगर पंचायत भवन में आयोजित की गई। ग्राम सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक पदमाकर झा ने किया। सामाजिक अंकेक्षण नयानगर की टीम में विनीता देवी, पिंकी देवी, दुर्गा कुमारी, रेशमी राज एवं आशा देवी सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कर रही थी।  टीम लीडर विनीता देवी ने कहा कि इस पंचायत में विगत 5 दिनो से अपने टीम के सदस्यों के साथ हर वार्ड में घर-घर जाकर शौचालय, मनरेगा एवं जन वितरण प्रणाली के बारे में जानकारी लिया गया है। जिसमें सभी कुछ संतोषजनक पाया गया है।  ग्राम सभा में मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा,विपिन कुमार सिंह एवं ग्रामीण नरेश दास, प्रदीप शर्मा, रामचंद्र पासवान, वार्ड सदस्य अरविंद मंडल, नरेश...

मधेपुरा। बुलबुल सिंह भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते ही जदयू को जमकर कोसा

Image
🔴 21 मार्च 2023 को जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दी। 🔴 भाजपा के बिहार प्रदेश कार्यालय में प्रदेश  अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दर्जनों नेताओं के समक्ष  दी प्राथमिक सदस्यता। 🔴 बुलबुल सिंह का पैतृक गांव उदाकिशुनगंज प्रखंड का नयानगर है। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। जदयू की पूर्व की कद्दावर नेत्री श्रीमती बुलबुल सिंह ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते ही जदयू को जमकर कोसा और खड़ी-खड़ी सुनाई। ज्ञात हो कि बुलबुल सिंह का पैतृक घर मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड का नयानगर है। वो अररिया जिला निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह की धर्मपत्नी हैं। मिल रही जानकारी से बुलबुल सिंह सबसे पहले  कांग्रेस में थी तत्पश्चात जदयू में चली गई थी। इसके बाद 21 मार्च 2023 को रात्रि करीब 11 बजे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को इन्होंने प्राथमिक सदस्यता से हस्तलिखित त्यागपत्र दी। जदयू की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के करीब 8 सप्ताह बाद इन्होंने 18 मई 2023 को गुरुवार के करीब 1 बजे दिन में  भाजपा प्रदेश कार्यालय पटना मे...

मधेपुरा। भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के पंचायत दौरा ने भाजपाई में भरा जोश,मंडल कमिटी गठन पर भी हुई चर्चा

Image
🔴 मुखिया ध्रुव  को प्रदान की गई भाजपा का  43वां स्थापना दिवस की मैगजीन "अपना रास्ता" । रिपोर्ट : पुष्पम कुमार | उदाकिशुनगंज। प्रखंड के भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के नव मनोनीत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने मनोनयन के बाद क्षेत्र भ्रमण करना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि 2023 के अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में पूर्व भाजपा मंडल कमिटी भंग कर नया मंडल अध्यक्ष को मनोनीत किया गया। इसके बाद से ही मंडल कमिटी विस्तार हेतु कार्रवाई वर्तमान अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह द्वारा तेज कर दी गई। उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह द्वारा मोर्चा और प्रकोष्ठ का गठन हेतु कार्यकताओं के साथ मिलकर,टेलीफोनिक तथा पंचायत में विचार - विमर्श करने का शिलशिला जारी कर दिया । जो भाजपा के इतिहास में पहली बार देखी जा रही है और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश भर दिया।  क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता कह रहें हैं कि मंडल के गठन के इतिहास में पहली बार मंडल अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मिलकर विचार- विमर्श करना शुरु कर हमलोगों का मान बढ़ाया है और हम लोगों में उत्साह को भरा भी है। कार्यकर्ता ये भी बता...

मधेपुरा। बच्चे पढ़ाई कैसे कर रहे ? बिना शिक्षक ,कमरे तथा डेस्क-बेंच की खाड़ा में कैसे हो रही +2 की पढ़ाई, निर्गत की जा रही हर साल सैंकड़ों डिगरियां

Image
🔴 विद्यालय में ना ही +2 भवन तथा ना ही छात्रों को बैठने हेतु डेस्क-बैंच और शिक्षक भी नियुक्त नहीं,पर हर साल इन्टर में पास हो रहे सैकड़ों छात्र।  पुष्पम कुमार | उदाकिशुनगंज। प्रखंड के खाड़ा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में संचालित उत्क्रमित +2 विद्यालय में बिना शिक्षक,डेस्क-बेंच तथा भवन के कैसे हो रही इन्टर की पढ़ाई और कैसे मिल रही डिगरियां यह सवाल है सिस्टम से। प्रश्न उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत स्थित व संचालित शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा की स्थिति से उठता है। सरकारी उदासीनता के कारण +2 विद्यालय खाड़ा की अध्ययन-अध्यापन की स्थिति नाजुक दौर से गुजर रहा है।  बताते चलें कि खाड़ा शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय को +2  विद्यालयों में उत्क्रमित हुए करीब तीन साल हो गए। छात्र-छात्राओं की +2  शिक्षा हेतु नामांकन और परीक्षा भी लिया जा रहा है तथा सर्टिफिकेट भी जारी किया जा रहा है। एक तरफ लोगों में खुशी है कि +2 विद्यालय इस क्षेत्र में संचालित है। अब बच्चों की इन्टर तक की पढ़ाई गांव से ही मिल रही है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में कई बीघा जमीन भी उपलब्ध है। और तो और वि...

मधेपुरा। मक्के की पैदावार अच्छी पर कम हो रही कीमत से किसान मायूस

Image
🔴 मक्के की कीमत में लगातार हो रही गिरावट से किसान निराश।  पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।  प्रखंड क्षेत्र के मेहनतकश किसान और किसान मजदूर द्वारा मक्के की खेती व्यापक पैमाने पर की जाती है। यहां के किसान और किसान मजदूर मक्के की पैदावार कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने तथा परिवार के भरण-पोषण के लिए व्यावसायिक मक्के की खेती करते हैं। लेकिन मक्के की कीमत में गिरावट से किसानों में काफी निराश देखी जा रही है। बताते चलें कि इस वर्ष अन्य वर्ष की भांति  किसानों ने बेहतर मक्का उत्पादन किया है। इसके बावजूद भी उन्हें उचित आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। उदाकिशुनगंज के विभिन्न पंचायतों में से खाड़ा पंचायत के कुछ किसानों की मानें तो अप्रैल माह के पहला सप्ताह तक मक्का प्रति क्विंटल ₹2100 से ₹2200 तक बिक रहा था लेकिन अब महज ₹1600 से  ₹1700 प्रति क्विंटल हो गया है। किसान कहते हैं कि मक्का को तैयार करने में बहुत अधिक कठिनाई होती है।  वहीं बुधामा, नयानगर, जोतैली, बीरीरणपाल, शाहजादपुर पंचायत सहित अन्य पंचायत के किसानों की मानें तो इस साल मक्के की पैदावार अच्छी हुई है। इस वर्ष मक्के की ...

मधेपुरा। कहीं शोभा की वस्तु बनी जलमीनार तो कहीं सप्लाई कनेक्शन भी नदारद

Image
🔴 कहीं 6 माह से लोगों को पेयजल नदारद तो कहीं कनेक्शन को भी अब तक  तड़स रहे लोग।  पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-1,2,7 एवं 13 में जलमीनार शोभा की वस्तु बनी हुई है। बताते चलें कि वार्ड-1 में जहां 15 दिनों से और वार्ड 07 में 3 दिनो से सप्लाई ठप पड़ा है तो वार्ड-2 एवं 13 में विगत 6 महीने से सप्लाई बंद है। बताया जा रहा है कि कुछ वार्डों में बिना मीटर लगाए जल मीनार का  मोटर चलाया जा रहा था। जिस कारण बिजली का कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया। जिस वजह से नल जल सप्लाई का कार्य 6 माह से ठप पड़ा है।  बताया जा रहा है कि  बिजली विभाग द्वारा  जलमीनार के कार्य एजेंसी के विरुद्ध बिजली चोरी के जुर्म में करीब ₹ 1,16000 (एक लाख सोलह हजार) का जुर्माना किया गया। जल मीनार का मोटर बिजली के चोरी के कनेक्शन से चलाया जा रहा था।  भाजपा नेता ललित नारायण ठाकुर ने कहा कि वार्ड-2 में बिजली कनेक्शन काटे जाने के 6 महीना बीत जाने के बाद नल जल का सप्लाई का कार्य आज तक ठप पड़ा है। विभागीय कार्य एजेंसी,अधिकारी व वरीय पदाधिकारी द्व...

मधेपुरा। मेंनटेंनेंस के अभाव में सड़क बदहाल, राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी

Image
पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के चौक (मोड़) से सिनवारा गांव होते हुए फुलवरिया (खगड़िया) को जोड़ने वाली सड़क का हाल बदहाल है । ग्रामीणों की मानें तो कई बार खस्ताहाल सड़क के मेंटनेंस हेतु कई मीडिया द्वारा समस्या लिखी जा चुकी है और लोगों ने पदाधिकारी से शिकायत भी की है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी, जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाना सड़क पर किसी खास अनहोनी को आमंत्रण हेतु आश देखने जैसा प्रतीत हो रहा है । बताते चलें कि इस सड़क से आवागमन करने वाले व्यापारी एवं यात्री परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आने-जाने में स्कूली बच्चों के साथ-साथ राहगीरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान सड़क इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि धूल-मिट्टी और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नही आ रहा है। रोज विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों के लिए यह धूल-मिट्टी, गिट्टी जानलेवा साबित हो सकता है।  बता दें कि जबतक इस सड़क को स्थाई पक्कीकरण या पूर्ण कालीकरण नहीं किया जाता तब तक इस तरह की परेशानी स...

मधेपुरा। एक माह पूर्व हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज, महादलित ने प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग

Image
पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा ओपी  के बुधामा पंचायत के वर्तमान मुखिया के विरुद्ध मधेपुरा एससी & एसटी थाने में हरिजन एक्ट के तहत केस नंबर-7/23 तिथि 2/4/2023 में   अबतक गिरफ्तारी नहीं होने से उपमुखिया परमानंद ऋषिदेव न्याय के लिए दर-दर खाक छान रहा है।  आवेदन से मिल रही जानकारी से उदाकिशुनगंज अनुमंडल परिसर में मुखिया द्वारा खुलेआम तिथि  21/03/2023 को जाति सूचक शब्द के सहारे गाली गलौज किया गया था। बताया गया है कि पूर्व में आयोजित आमसभा में नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय का व्यक्तिगत उपयोग के मुद्दे को उठाया गया था। उसके बाद मामले में समस्या समाधान के लिए स्थानीय अरुण कुमार सिंह के साथ उपमुखिया अनुमंडल परिसर पहुंचा। जहां संयोगवश पूर्व से मौजूद मुखिया की नजर उपमुखिया पर पड़ी। परमानंद ऋषिदेव का कहना है कि देखते ही मुखिया आपे से बाहर हो गया और जातिसूचक शब्द के सहारे गाली- गलौज कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। जाति का हवाला देते हुए उक्त शौचालय के मुद्दे पर स्थानीय अरुण सिंह के पक्ष में गवाही देने से मना किया। उपमुखिया ने बताया कि मामल...

मधेपुरा। मन की बात कार्यक्रम का दर्जनों बूथों पर लाइव टेलीकास्ट रहा सफल, सैंकड़ों लोगों ने इसे देखा

Image
🔴 भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत ने दिखाया रंग, उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के विभिन्न पंचायत के बूथों पर कार्यक्रम रहा सफल। पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  रविवार 30 अप्रैल 2023 को 11 बजे दिन में मन की बात की। मन की बात का 100वां एपिसोड पूरा हुआ। इसी कड़ी में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के विभिन्न पंचायतों में मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनता के बीच किया गया।  बताते चलें कि उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के  खाड़ा,बुधामा,नयानगर,शाहजादपुर, गोपालपुर, एवं रहटा फनहन,मजौरा,लस्करी,जोतैली कुल -9  शक्ति केंद्र के 34 बूथों पर रविवार को दिन के 11 बजे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का  100वां एपिसोड जनता को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया गया। मन की बात कार्यक्रम में सभी पंचायत के बूथों पर जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे देखा।  आज का एपिसोड टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो,शोशल मीडिया, यूट्यूब सहित हजारों प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट किया गया।  🔴 प्रधानमंत्री द्वारा संबोधन का कुछ अंश : प्रधानमंत्र...

मधेपुरा। नल जल का पाइप लीकेज,सड़कों पर कीचड़ से राहगीरों को हो रही परेशानी

Image
🔴 भक्तजनों व ग्रामीण श्रद्धालुओं को पूजा हेतु मंदिर एवं हाट आने-जाने में हो रही परेशानी। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा बाजार वार्ड-04 में नल जल का पाइप लीकेज होने से सड़कों पर पानी बहता रहता है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है, साथ ही साथ पेयजल बदस्तूर कई माह से बर्बाद हो रहा है। बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के भक्तजनों को पूजा हेतु मंदिर जाने में तथा बाजार आने-जाने में भी काफी कठिनाईयां हो रही है। ग्रामीण सुशील अग्रवाल, बुद्धन रजक, सज्जन अग्रवाल, मिथुन रजक,दीपक पासवान,कैलाश पासवान,डा. प्रवेश मेहता, चंद्रानन झा,पंच मीरा देवी,लीला देवी,तारा देवी,शिवधर झा,शशिधर झा, श्यामानंद झा, गोपाल ठाकुर, जयकृष्ण झा, गोपाल झा,श्रीनंदन पासवान, प्रदीप पासवान  सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों को दुर्गा मंदिर एवं बाजार हाट जाने में जलजमाव व सड़कों पर  कीचड़ से काफी परेशानी हो रही है। इन लोगों ने पाइप को मरम्मत करने हेतु वरीय पदाधिकारी से गुहार लगाई है।  🔴 मुखिया ध्रुव ने कहा : खाड़ा पंचायत के वर्तमान ...