मधेपुरा। बिहार की नीतिश-तेजस्वी की निकम्मी सरकार छात्रों और शिक्षकों पर ज़ुल्म करना बंद करे : अजीत (मंडल अध्यक्ष)

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

भारतीय जनता पार्टी उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने 5 जुलाई को उदाकिशुनगंज में पत्रकार वार्ता की। प्रेस को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बिहार के छात्रों पर हो रहे अत्याचार, जदयू-राजद की महागठबंधन सरकार का 10 लाख नौकरी देने का वादा,बार-बार कानून बदलने, बिहार में हत्या, बलात्कार,लूट,डकैती आदि के विरोध में बिहार की वर्तमान सरकार को खड़ी-खोटी सुनाई।

 उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पहली कलम से 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करने, शिक्षक अभ्यर्थी पर अत्याचार बंद करने, बीपीएससी के छात्रों पर लाठीचार्ज बंद करने को भी कहा। 

मंडल अध्यक्ष ने डोमिसाइल नीति लागू कर सिर्फ बिहारी छात्र-छात्राओं को नौकरी देने की मांग रखी। इसके साथ ही बार-बार कानून बदलना बंद करने को भी कहा। इन सभी मांगों के साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश की सरकार निरंकुश है। इनके राज में पढ़े लिखे लोगों पर लाठी बरसाई जाती है और अफसरशाही को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में हत्या,लूट एवं चोरी-डकैती की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है। 

बिहार की दुर्गति के सुधार की ओर बिहार की वर्तमान नीतिश-तेजस्वी की निकम्मी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। यदि वर्तमान बिहार सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आगे की रणनीति पर विचार करते हुए आंदोलन करने सड़क पर भी भारतीय जनता पार्टी उतरेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां