मधेपुरा। बिजली की लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान
🔴 बिजली विभाग की लचर व कुव्यवस्था से उपभोक्ता परेशान।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नं 07, 08 एवं 09 का बिजली सप्लाई विगत पंद्रह दिनों से लो वोल्टेज तथा वोल्टेज ट्रीपिंग होने के कारण उपभोक्ता अनेक समस्या से परेशान है।
आपूर्ति के दौरान बार बार ट्रिपिंग हो रही है और आपूर्ति के दौरान लो-वोल्टेज आने से पंखे,कूलर,फ्रीज व अन्य उपकरण के खराब होने का भी खतरा बढ़ गया है। लो वोल्टेज के कारण रात में गर्मी में छत पर घूम कर समय व्यतित करने को लोग मजबूर हो रहे हैं। गर्मी के साथ-साथ लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को न रात में सुकून, न दिन में चैन मिल रहा है।
विभाग को कई बार इसकी जानकारी टेलीफोनिक दी गई लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।
खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-8 निवासी चंदन कुमार झा (वरिष्ठ पत्रकार) ने बिजली विभाग के जेई शंभू कुमार तथा बिजली विभाग द्वारा जारी कस्टमर केयर नंबर- 092628 92553 पर उदाकिशुनगंज बिजली कार्यालय में शिकायत को पंजीकृत करवाने के साथ-साथ उदाकिशुनगंज के बिजली एसडीओ को भी टेलीफोनिक जानकारी दी है। पर अब तक समस्या से निजात नहीं मिल सका है।
मालूम हो कि इस तरह की समस्या उक्त वार्डों में कई वर्षों से था पर कुछ माह पूर्व बिजली विभाग के कर्मी द्वारा इसे ठीक किया गया। पुन: स्थिति जस का यह बना है। उमस भरी गर्मी से उपभोक्ता व जनता परेशान है और विभाग चैन की निंद ले रही है।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जब हमलोग जेई को फोन करते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं। सरकार जहां जनता को हरेक घरों तक बिजली पहुंचाई है वहीं विभाग की लापरवाही तथा अधिकारियों की चिर निद्रा ने बच्चों को पढ़ने,गृहणी को घरेलू कार्य,घरों के शौचालय में पानी की कुव्यवस्था आदि की समस्या लो वोल्टेज के कारण उत्पन्न कर दी है।
दूसरी ओर बिजली की चोरी शहर हो या गांव विवाह,श्राद्ध व अन्य कार्यक्रमों तथा पर्वों पर पोल से डायरेक्ट भी चोंगा लगाकर बिजली विभाग को चूना लगाया जाता है। जांच होने पर कई विद्यालयों,अस्पताल, पानी का सप्लाई,स्ट्रीट लाइट व अन्य सरकारी संस्थाओं में भी बिना मीटर का बिजली चोरी विभाग द्वारा पकड़ी जा सकती है।
उपभोक्ताओं ने बिजली की समस्या का समाधान जल्द करवाए जाने की मांग वरीय पदाधिकारी से की है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक