मधेपुरा। किसान सलाहकार हड़ताल पर,किसानों की समस्या का समाधान करेगा कौन ?

🔴 किसानों की कृषि में आ रही समस्या का   समाधान करने वाला अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार बीते पांच जून से अपने विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। 

जहां प्रदेश के सभी जिलों के पंचायत में कार्यरत किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की वजह से पंचायत के सभी कृषि कार्य हेतु समन्वय और सलाह तथा कृषि कार्यालय का कार्य  ठप हो गया है। वहीं कृषि समन्वयक एवम किसान सलाहकारों ने मांग पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहकर बिहार सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करने का एलान किया है। 

मालूम हो कि मधेपुरा जिला के प्रत्येक प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में पदस्थापित कृषि समन्वयक एवम किसान सलाहकारों ने सेवा का नियमितीकरण, जनसेवक के पद पर समायोजन करने सहित अपने अन्य मांगों को लेकर बीते पांच जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उन सभी के हड़ताल पर चले जाने से जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि से वंचित लाभार्थी का केवाईसी,एनपीसीआई एवं भौतिक सत्यापन सहित किसानों के बीच अनुदानित दरों पर किए जाने वाले बीज वितरण कार्य भी पूर्णत ठप हो गया है। 

खाड़ा पंचायत के किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने कहा कि बिहार सरकार जनसेवक के पद पर हमलोगों को समायोजित करे तथा हमलोगों की मांगों पर जल्द विचार करें।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे कृषि समन्वयक आनंद कुमार अमर, कृषि सलाहकार परमानंद मंडल, धर्मेंद्र कुमार, राजकिशोर कुमार आदि ने बताया कि वे कृषि विभाग के उदासीन रवैए एवम कृषि क्षेत्र में कृषक की आय को दोगुने करने हेतु तत्परता से  कार्य कर रहे कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के साथ सौतेले व्यवहार से क्षुब्ध होकर हड़ताल पर हैं। 

इन लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल की है। 

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां