मधेपुरा। बिजली की लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान

🔴 बिजली विभाग की लचर व कुव्यवस्था से उपभोक्ता परेशान। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नं 07, 08 एवं 09 का बिजली सप्लाई विगत पंद्रह दिनों से लो वोल्टेज तथा वोल्टेज ट्रीपिंग होने के कारण उपभोक्ता अनेक समस्या से परेशान है। आपूर्ति के दौरान बार बार ट्रिपिंग हो रही है और आपूर्ति के दौरान लो-वोल्टेज आने से पंखे,कूलर,फ्रीज व अन्य उपकरण के खराब होने का भी खतरा बढ़ गया है। लो वोल्टेज के कारण रात में गर्मी में छत पर घूम कर समय व्यतित करने को लोग मजबूर हो रहे हैं। गर्मी के साथ-साथ लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को न रात में सुकून, न दिन में चैन मिल रहा है। विभाग को कई बार इसकी जानकारी टेलीफोनिक दी गई लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-8 निवासी चंदन कुमार झा (वरिष्ठ पत्रकार) ने बिजली विभाग के जेई शंभू कुमार तथा बिजली विभाग द्वारा जारी कस्टमर केयर नंबर- 092628 92553 पर उदाकिशुनगंज बिजली कार्यालय में शिकायत को पंजीकृत करवाने के साथ-साथ उदाकिशुनगंज के बिजली एसडीओ को भी टेलीफोनिक जानकारी दी है...