Posts

Showing posts from July, 2022

मधेपुरा।विद्यालय अवधि में कोचिग के संचालन पर लगी रोक,नहीं मानने पर की जाएगी कार्यवाई

Image
🔼विद्यालय  संचालन के समय में कोचिंग संचालन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लगाई रोक। 🔼नेताओं,जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस कदम को सराहनीय बताया। 🔼मुखिया एवं सरपंच ने कोचिंग संचालक से प्रात: 9 से शाम 4 बजे के पश्चात कोचिंग संचालित करने के आदेश पर अमल करने को कहा। मधेपुरा। विद्यालय अवधि में कोचिग सेंटर का संचालन नहीं होगा। ऐसा नहीं मानने वाले  कोचिग संचालक के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है। विदित हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा जारी पत्रांक-592 दिनांक-27/07/2022 द्वारा सभी कोचिंग संचालक को आदेश जारी कर आगाह किया  है। उन्होंने कहा है कि जिले के प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यालय, महाविद्यालयों के निरीक्षण/अनुश्रवण के दौरान प्राय: विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के विरुद्ध उपस्थिति काफी कम पाई जाती है। 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोचिग संस्थान के संचालित रहने के कारण छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्...

उदाकिशुनगंज की महिला पर्यवेक्षिका मुसरत बानो के साथ हुई लूटपाट, बाइक के साथ मोबाइल और 45 हजार बदमाशों ने लूटा

Image
🔼 एल.एस मुसरत बानो के घर के ही पास हुई उनसे लूटपाट। 🔼भैरोपट्टी के करीब 3 किमी की दूरी  पर  हुई घटना। 🔼बाइक,मोबाइल व रूपये लूटकर फरार हुआ बदमाश। 🔼घटना 16 जुलाई,शनिवार की रात सवा 8 बजे की। मधेपुरा। जिले के उदाकिशुनगंज बाल विकास परियोजना की सेक्टर पाॅऺच की महिला पर्यवेक्षिका मुसरत बानो के साथ शनिवार की रात्रि लूटपाट हुई। लूटपाट ने यह साबित कर दिया है कि लोग अपने क्षेत्र में भी सुरक्षित नहीं है । ऐसा हम नहीं, लूटपाट की घटना बयां कर रही है। एल.एस मुसरत बानो से मिली जानकारी से बात 16 जुलाई (बीते शनिवार) की रात्रि लगभग सवा 8 बजे की है। जब उदाकिशुनगंज परियोजना  की महिला पर्यवेक्षिका मुसरत बानो पुत्र आसिफ के साथ उदाकिशुनगंज परियोजना से मुरलीगंज थाना अन्तर्गत भैरोपट्टी अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी जाने वाली सड़क में बनी पुलिया के समीप तथा एल.एस के घर से करीब 3 किमी की दूरी पर ही अज्ञात 3 नकावपोश बदमाश नीले रंग की अपाची से पीछा करते हुए एल.एस मुसरत बानो एवं पुत्र आसिफ के गाड़ी को ओवरटेक कर उनपर पिस्टल तान दिया।इसके साथ ही  गाली...

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मधेपुरा द्वारा सामाजिक अंकेक्षण का कार्य खाड़ा में जारी, लाभुकों से घर-घर जाकर दल कर रही पूछताछ

Image
🔼मनरेगा,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान से संबंधित की जा रही है  सामाजिक अंकेक्षण ।   मधेपुरा।  जिला ग्रामीण विकास अभीकरण,मधेपुरा द्वारा पंचायत वार सामाजिक अंकेक्षण हेतु मधेपुरा जिला के प्रत्येक पंचायत में अंकेक्षण  दल को भेजकर सामाजिक अंकेक्षण कार्य कराने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है।  जिला पदाधिकारी मधेपुरा के ज्ञापांक-904, दिनांक- 14/05/2022 के आदेश के आलोक में जिले में 18/05/2022 से प्रखंडवार/पंचायतवार मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान योजना का सामाजिक अंकेक्षण कराए जाने का आदेश है।  🔼 खाड़ा में जारी है अंकेक्षण कार्य--  जिसमें उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा  पंचायत में जुलाई 13 से 18 तक वित्तीय वर्ष-2021-22 में सम्पादित कार्य के लिए घर- घर जाकर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जा  रहा है। इस अंकेक्षण कार्य का अनुक्षवण जिला संसाधन सेवी द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें खाड़ा पंचायत में अंकेक्षण दल की लीडर बिनीता झा ...

तीसरी बार भी वार्ड सचिव चयन खाड़ा वार्ड-8 में स्थगित,चयन हेतु दोहरे निर्देश से जनता में संशय की स्थिति

Image
🕳️ खाड़ा वायर्ड नं.-8 में वार्ड सचिव का चयन वाद-विवाद के साथ तीसरी बार स्थगित। 🕳️ सचिव के चयन हेतु वार्ड सभा में चयन (सेलेक्शन) और चुनाव (ऐलेक्शन) पर मतभेद बरकरार। मधेपुरा।  उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में लगभग सभी वार्डों में वार्ड सचिव का चयन कर लिया गया। लेकिन वार्ड-8 में चयन अबतक नहीं हो सका है। वार्ड सचिव चयन हेतु वार्ड की बैठक में खाड़ा पंचायत के वार्ड सं.-8 में सोमवार को भी तीसरी बार कई प्रश्नों के उहापोह की स्थिति में वार्ड सभा स्थगित हो गया। विदित हो कि दो बार चयन के लिए रखे गए सभा में मैट्रिक से लेकर बीए.,बी.एड एवं सेवानिवृत शिक्षक सहित अन्य दर्जनों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कई मुद्दों पर बहश होने के बाद वार्ड सभा दो बार स्थगित करनी पड़ी थी। जानकारी का अभाव कहें या आवेदकों की अधिकार की लड़ाई। तीसरी बार पुनः वार्ड सभा स्थगित करना पड़ा।  🔼 बी.पी.आर.ओ. के मौखिक आदेश से सरपंच ने कराया वार्ड सभा-- मिली विस्वस्त जानकारी से तीसरी बार प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के मौखिक आदेश से सभा कराने को पंचायत के सरपंच को निर्देशित किया गया। वार्ड सभा...