मधेपुरा। ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे लाभुक ले सकते हैं कन्या उत्थान योजना का लाभ
मधेपुरा। विभागीय निदेशानुसार जिले में सभी आगनवाड़ी केंद्र एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रत्येक शनिवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा और लंबित आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है। योग्य लाभुक अपना आवेदन नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या सबंधित बाल विकास परियोजना में जमा कर लाभ ले सकते है। इसी क्रम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मो0 कबीर के निदेशानुसार शनिवार को जिला समन्वयक एवं जिला कार्यक्रम सहायक द्वारा विभिन्न परियोजना का भ्रमण किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय, मधेपुरा सदर भ्रमण के क्रम में जिला समन्वयक मो0 इमरान आलम द्वारा बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती/धातृ महिलाओं को सशर्त तीन किस्तो में पाँच हजार रुपये की सहायता दिया जाता है। इस योजना अंतर्गत ऐसे लाभुक जिन्होंने तीनों किस्तों की पात्रता पूरी कर ली है और अबतक लाभ से वंचित है या जिनका प्रथम जीवित संतान 15 माह से कम का हो वे अपना आवेदन जमा कर लाभ प्...