Posts

Showing posts from February, 2022

मधेपुरा। ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे लाभुक ले सकते हैं कन्या उत्थान योजना का लाभ

Image
मधेपुरा। विभागीय निदेशानुसार जिले में सभी आगनवाड़ी केंद्र एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रत्येक शनिवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा और लंबित आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है।  योग्य लाभुक अपना आवेदन नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या सबंधित बाल विकास परियोजना में जमा कर लाभ ले सकते है। इसी क्रम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मो0 कबीर के निदेशानुसार शनिवार को जिला समन्वयक एवं जिला कार्यक्रम सहायक द्वारा विभिन्न परियोजना का भ्रमण किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय, मधेपुरा सदर भ्रमण के क्रम में जिला समन्वयक मो0 इमरान आलम द्वारा बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत  पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती/धातृ महिलाओं को सशर्त तीन किस्तो में पाँच हजार रुपये की सहायता दिया जाता है। इस योजना अंतर्गत ऐसे लाभुक जिन्होंने तीनों किस्तों की पात्रता पूरी कर ली है और अबतक लाभ से वंचित है या जिनका प्रथम जीवित संतान 15 माह से कम का हो वे अपना आवेदन जमा कर लाभ प्...

मधेपुरा। बिजली विभाग के एसडीओ ने दर्जनों उपभोक्ताओं के घर पहुंच की बिजली कनेक्शन की जांच, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Image
🔼लंबित बिजली बिल भुगतान कर बिजली कनेक्शन के विच्छेदन से बचें : एसडीओ। 🔼दलालों के चंगुल से बचने की उपभोक्ताओं  को एसडीओ ने दी सलाह। 🔼डाटा आपरेटर कैलाश ठाकुर के दर्जनों उपभोक्ता के शिकायत पर एसडीओ ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का दिया आदेश। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमीटेड ने उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली उपभोक्ता के लंबित भुगतान वसूली पर जोड़ देते हुए ताबड़तोड़ वसूली के साथ-साथ बिजली चोरी रोकने हेतु कनेक्शन की सघन जांच व छापेमरी शुरू कर दी है। बिजली विभाग के छापेमारी और लंबित भुगतान के कारण बिजली विच्छेदन की कार्रवाई की डर से क्षेत्र में बिल बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। एनबीपीडीसीएल के बिजली चोरी को रोकने हेतु छापेमारी अभियान और बकाया बिजली बिल वसूली हेतु इस अभियान ने क्षेत्र में दहशत फैला दिया है। कुछ उपभोक्ता ने आकर बकाया राशि जमा कराया तो कुछ ने दो-चार दिन में जमा कर दिए जाने की बातें कही। इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को खाड़ा-बुधामा-नयानगर सहित अन्य पंचायतों में बिजली विभाग के एसडीओ ने अपनी टीम के साथ सघन छापेमारी की ह...

मधेपुरा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ अन्नप्राशन एवम् टीकाकरण गतिविधियों का आयोजन

Image
🔼पोषण मुक्त समाज निर्माण को लेकर जागरूक करती दिखीं सेविकाएँ । 🔼आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति हेंब्रम एवम् पिंक लता ने  किशोरों को प्रेरित कर करवाया टीकाकरण । मधेपुरा। जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र के छः माह से अधिक उम्र के बच्चों को अन्नप्राशन कराया। अन्नप्राशन के साथ साथ बच्चों की माँ को बच्चे के 6 माह के बाद ऊपरी आहार की विशेषता बताते हुए अन्नप्राशन के महत्व की विस्तार से जानकारी दी। वहीं, बच्चों के सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उचित पोषण की जानकारी दी गई और कुपोषण मुक्त समाज निर्माण को लेकर माताओं को जागरूक किया गया। कुपोषण को मिटाने के लिए उचित पोषण की जरूरत पर जानकारी दी गयी।  🔼सेविका एवम् सहायिका ने अपने हाथ से कराया मुंहजूठी  - प्रखंड आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 98 सहित अन्य केंद्रों पर भी अन्नप्राशन गतिविधियों का आयोजन हुआ। केंद्र संख्या 98 पर सेविका रूपा कुमारी ने बच्चे का मुंहजूठी कराकर अन्नप्राशन कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्य का...

मधेपुरा। पूर्व सरपंच ललित ने खाड़ा में संत रविदास के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सामने टेका माथा, उत्सव के रुप में मनाया रविदास जयंती

Image
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। गुरु रविदास जयंती उत्सव के रूप में खाड़ा में मनाया गया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच ललित ने कहा कि संत रविदास ने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।   देशभर में आज रविदास जयंती मनाई जा रही है। खाड़ा वार्ड नंबर-7 में ललित के दरवाजे पर  16 फरवरी बुद्धवार को करीब 9 बजे सुबह जयंती उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ललित ने कहा कि हम सबों को गुरु रविदास की भावना को आत्मसात करना चाहिए और इनके बातों का अनुसरण कर आगे बढ़ना  चाहिए। इस समारोह के अवसर पर सी.के.झा ने कहा कि छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाज से दूर करने के लिए समर्पित संत रविदास के जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायी है। हमें इनके जीवन और इनके दिखाए रास्तों पर चलना चाहिए। जयंती झांकी का विडियो देखने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें-- https://youtu.be/LlPJmV-0zh0 पूर्व सरपंच ,वार्ड सदस्य,युवा,महिलाओं  सहित सैकड़ों गणमान्य ग्रामीणों ने संत रविदास के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा-अर्चना की।  इस अवसर पर बच्चों, युवाओं सहित सैकड...

सहरसा। दिव्यांगों को प्रदान किये जायेंगे यूडीआईडी कार्ड : जिलाधिकारी

Image
- प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे नियंत्री पदाधिकारी - विशेष शिविरों की मॉनिटरिंग के लिए गठित किये जायेंगे सेल सहरसा। अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्तादेश के आलोक में कोई भी नया अथवा डुप्लिकेट ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाना है। इस संदर्भ में कार्यान्वयन हेतु निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय, बिहार  द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में जिले में विशेष शिविरों का अयोजन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित करते हुए यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने के आदेश पूर्व में जारी किये गये थे। किन्तु कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुए शिविरों का अयोजन स्थगित कर दिया गया था। पुनः निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय, बिहार  द्वारा निदेशों के आलोक में जिले में 10 से 18 फरवरी तक शिविरों का आयोजन करते हुए दिव्यांगजनों को यूडीआईडी निर्गत किया जाना है। 🔼प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे नियंत्री पदाधिकारी- जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया दिव्यांगजनों को यूडीआईडी निर्गत करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर आयोजित विशेष शिविरों में प्र...

सहरसा। शोशल मीडिया आज एक दो धारी हथियार है,जिम्मेदारी और समझदारी से करें प्रयोग : शिवदीप लांडे

Image
स हरसा। शोशल मीडिया के माध्यम से  भ्रामक संदेश पोस्ट और शेयर कर सामाजिक वातावरण दूषित करने की कोशिश करने वालों के उपर कार्यवाई की जा रही है। आपत्ति जनक वीडियो या मैसेज को पोस्ट करना तथा इसे शेयर करना यूजर को भारी पर रहा है। आज गुरुवार 10 फरवरी 2022 को लगभग 6 बजे शाम में कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे द्वारा अपने फेसबुक आइडी पर अपना एक संदेश से वैसे लोगों पर शख्त कानूनी कार्रवाई करने की बातें लिखी गई है और इससे बचने की हिदायत और सलाह भी दी है। दरअसल उन्होंने अपने फेसबुक आइडी पर आज शाम लगभग 6 बजे एक मैसेज लिखा है कि "चार दिन पूर्व सरस्वती पूजा के दौरान मेरे कार्य सीमा अधीन क्षेत्र को नामांकित कर समाजिक संतुलन बिगारने को ध्यान में रख किसी व्यक्ति ने अपने शोशल मीडिया के हवाले से एक पोस्ट साझा किया। जो कि पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद दावा कर रहा था । ऐसे किसी भी कृत को मैं स्वीकार नहीं करूॅगा और आज सहरसा जिला पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति पर  FIR (एफआइआर) दर्ज किया है।" "शोशल मीडिया आज एक दो धारी हथियार है, जिम्मेदारी और समझदारी से इसका प्रयोग करें।" बत...

सहरसा । किशोर एवं किशोरियाँ समय पर लें अपनी दूसरी डोज : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

Image
🔼15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को दी जा रही है उनकी दूसरी डोज। 🔼18 प्लस के 87 प्रतिशत से अधिक लोग हैं आच्छादित। सहरसा । कोरोना से बचाव के लिए जिले में कोविड- 19 टीकाकरण लगातार जारी है। 15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लगी हुई हैं। जिले में इन दिनों चल रही 12वीं  परीक्षा में भाग लेने वाले लगभग सभी परीक्षार्थियों द्वारा अपना कोविड- 19 का टीका लिया जा चुका है । आसन्न 10 वीं  परीक्षा से पूर्व सभी पात्र परीक्षाथिर्यों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर उन्हें टीका लगाने का काम प्रतिदिन कर रहा है। 🔼15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को दी जा रही उनकी दूसरी डोज-  जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया सरकार द्वारा 15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 3 जनवरी से कोविड- 19 का टीका लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया था। किशोर एवं किशोरियों को कोवैक्सीन का टीका दिया ज...