मधेपुरा। कोविड टीकाकरण : अब 15 से 18 साल तक के किशोरों की बारी
- 3 जनवरी से होगा टीकाकरण, एक से कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण। - स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 साल से अधिक उम्र वालों को लगायी जायेगी प्रिकॉशन डोज। - संक्रमण से बचने के लिये कोविड अनुरूप व्यव्हार का पालन जरूरी । मधेपुरा | कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने नए साल में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के लिये टीकाकरण का रास्ता साफ कर दिया है। जिले में तीन जनवरी से किशोर-किशोरियों का टीकाकरण शुरू होगा। जिसकी तैयारी जिला स्तर पर भी तेज कर दी गयी है। दूसरी ओर, दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी आगामी 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगायी जाएगी। इससे संक्रमण से जुड़ी संभावित चुनौतियों से उन्हें निजात दिलायी जा सकेगी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे लेकर जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाएं बनी हुई हैं। कोरोना के नये वैरिएंट से बचाव के लिए सरकार व स्वास्थ्य समिति ने सचेत एवं सर्तक रहते हुए कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने की सलाह दी है। ताकि, नये वैरिएंट के संक्रमण का प्रसार रोकने में हम सफल हो पायेंगे। 🔼15 से 18...