Posts

Showing posts from 2021

मधेपुरा। कोविड टीकाकरण : अब 15 से 18 साल तक के किशोरों की बारी

Image
-  3 जनवरी से होगा टीकाकरण, एक से कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण। - स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 साल से अधिक उम्र वालों को लगायी जायेगी प्रिकॉशन डोज। - संक्रमण से बचने के लिये कोविड अनुरूप व्यव्हार का पालन जरूरी । मधेपुरा | कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने नए साल में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के लिये टीकाकरण का रास्ता साफ कर दिया है। जिले में तीन जनवरी से किशोर-किशोरियों का टीकाकरण शुरू होगा। जिसकी तैयारी जिला स्तर पर भी तेज कर दी गयी है। दूसरी ओर, दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी आगामी 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगायी जाएगी। इससे संक्रमण से जुड़ी संभावित चुनौतियों से उन्हें निजात दिलायी जा सकेगी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे लेकर जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाएं बनी हुई हैं। कोरोना के नये वैरिएंट से बचाव के लिए सरकार व स्वास्थ्य समिति ने सचेत एवं सर्तक रहते हुए कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने की सलाह दी है। ताकि, नये वैरिएंट के संक्रमण का प्रसार रोकने में हम सफल हो पायेंगे।   🔼15 से 18...

पटना। "आनंदमयी मां" धारावाहिक में अभिनेता सुशोवन सोनू रॉय को पहली महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने को मिला था मौका

Image
पटना। कोलकाता के अभिनेता सुशोवन सोनू रॉय अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने जीवन के 2 साल बर्बाद कर दिए। इस इंडस्ट्री में आने से पहले उनके पास एक नौकरी थी और अभिनय के इस क्षेत्र में अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, उन्होंने मुंबई स्थित कई परियोजनाओं के लिए ऑडिशन दिया। फिर उसने अपने गृहनगर कोलकाता में स्थित परियोजनाओं के लिए ऑडिशन दिया और एक प्रोडक्शन हाउस के तहत पुनर्निर्माण निदेशक और निर्माता के तहत 2 साल (2016-2018) की कार्यशाला की और अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए 2 साल बर्बाद कर दिए। फिर उन्होंने "कपालकुंडला" नामक एक टीवी धारावाहिक के लिए ऑडिशन दिया और फिर उन्हें 2019 में आकाश आठ चैनल के धारावाहिक "आनंदमयी मां" श्रृंखला में पहला मौका मिला। उन्होंने उस धारावाहिक में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने स्टार जलसा चैनल श्रृंखला "मोहर" में अभिनय किया और मोहर के माध्यम से उन्हें स्टार जलसा चैनल के "कोरापाखी" में एक और चरित्र मिला जो कि वही प्रोडक्शन हाउस प्रोजेक्ट है। उन्होंने कई महीनो...

पटना। सुरक्षित गर्भसमापन महिला स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक:सांझा प्रयास

Image
🔼असुरक्षित गर्भसमापन मातृ मृत्यु का एक मुख्य कारण। 🔼आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन। 🔼80 गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में लिया हिस्सा। पटना। सुरक्षित गर्भसमापन के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आईपास के द्वारा पटना के एक निजी होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सांझा प्रयास के नेटवर्क के सदस्यों ने सुरक्षित गर्भ समापन की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की साझा प्रयास नेटवर्क द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन की जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां की गई।  जिसमें मुख्य रुप से फ्रंटलाइन वर्कर जैसे आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका तथा जीविका दीदियों का उन्मुखीकरण जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों  यथा स्वास्थ्य, सामेकित बाल विकास परियोजना, पंचायती राज्य सदस्य तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी इत्यादि के साथ सरकारी तथा विधायी सदस्यों, नीति निर्धारकों मीडिया कर्मी एवं स्थानीय गैर सरकारी संस्थान के सदस्यों के साथ वार्ता के साथ ही अलग अलग मंच का उपयोग करके सुरक्षित गर्भ समापन के लिए जागरूक करने की बात कही गयी।...

सहरसा। ए.डी.एम. सहरसा की अध्यक्षता में हुई वार्षिक कार्य समीक्षा बैठक

Image
🔼यूनिसेफ के बीएम् सी के माह अप्रैल से नवंबर 2021 तक के कार्यों की हुई समीक्षा । 🔼समीक्षा के साथ साथ कार्ययोजना पर भी हुई बात। 🔼सराहनीय कार्य करने वालों की यूनिसेफ ने किया सम्मानित। सहरसा । जिले के स्थानीय जीएनएम स्कूल सभागार में सहरसा के ए डी एम बी. के. मंडल की अध्यक्षता में सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क बिहार की वार्षिक समीक्षा बैठक  यूनिसेफ के द्वारा आयोजित की गई। सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क, बिहार के तत्त्वावधान में आयोजित इस बैठक में यूनिसेफ में कार्यरत सभी बी एम सी के कार्यों की गहन समीक्षा ए. डी. एम्. के  द्वारा की गई। समीक्षा के दौरान माह अप्रैल 2021 से नवंबर 2021 के दौरान किया गए कार्यों के बारे में चर्चा की गई। समीक्षा बिंदुओं में नियमित टीकाकरण एवम् कोविड टीकाकरण पर विशेष रूप से चर्चा की गई। समीक्षा के क्रम में पाई गई कमियों एवम् त्रुटियों को सुधार करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जिले के सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार द्वारा दी गई। साथ ही आगामी नूतन वर्ष में कार्य करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने पर भी चर्चा हुई। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में नियमित टीकाकरण कार्य को सुदृढ़ ...

पटना। मनेर में प्रशासन की लापरवाही से मतदाताओं को परेशानी, तीन किलोमीटर दूर बना दिया मतदान केंद्र

Image
🔼ग्रामीणों ने किया वोट वहिष्कार। 🔼1300 वोटर पर एक हीं वार्ड का गठन। 🔼लोदीपुर और शेरभुक्का गांव में 1300 है मतदाता। पटना। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने का दावा जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन एक जगह ऐसा भी है जहां पर प्रशासन की लापरवाही से मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  दरअसल पटना जिले के मनेर प्रखंड के सिंघाड़ा पंचायत में प्रशासन के द्वारा गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बना दिया गया है। यहां दो गांव लोदीपुर 700 और शेरभुक्का 600 यानि कुल 1300 वोटर है। इस दोनों गांव का वार्ड भी एक है। जो वार्ड नंबर 10 है। आज अंतिम चरण में इस पंचायत में मतदान हो रहा है और इस दोनों गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।  लोदीपुर गांव के अधिकतर मतदाताओं का मतदान केंद्र शेरभुक्का गांव में बना दिया गया है। वहीं शेरभुक्का गांव के मतदाताओं का केंद्र लोदीपुर में दिया गया है। जिससे मतदाताओं को तीन किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। इससे दोनों गांव के ग्रामीणों ने में काफी आक्रोश है।  यह...

मधेपुरा। धान क्रय केन्द्र (पैक्स) खाड़ा में ताबड़तोड़ शुरु है धान की खरीद, मात्र 6 दिनों में खरीद करीब-500 क्विंटल

Image
  🔼खरीदारी की 1100 क्विंटल लक्ष्य कम पड़ सकती है। 🔼15 फरवरी तक समय है धान खरीद का। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज  प्रखंड के लगभग सभी पंचायत के किसानों द्वारा उपजाया गया धान की सरकारी स्तर से खरीदारी शुरु कर दी गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में  खाड़ा पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा ने बताया कि खाड़ा पंचायत में 6 दिसंबर से ही धान की खरीद शुरू कर दी गई है। यदि 6 दिसंबर से क्रय की शुरुआत की बात की जाय तो खरीददारी की रफ्तार काफी तेज है। खाड़ा पैक्स में धान क्रय शुरू हुए 6 से 11 दिसंबर तक करीब 6 दिन ही हुए हैं और खरीदारी 500 क्विंटल हो चली है। धान खरीद का लक्ष्य 2021-2022 में खाड़ा पंचायत में 1100 क्विंटल का दिया गया है जो कम पड़ सकती है। 🔼15 फरवरी तक लिया जा सकेगा धान-- मिली जानकारी से 15 फरवरी 2022 धान  खरीद की अंतिम तिथि निर्धारित है। पैक्स अध्यक्ष झा ने कहा कि जरुरत पड़ने पर क्रय के लक्ष्य को बढ़ाने हेतु पदाधिकारी से  आग्रह की जाएगी। 🔼किसानों के पास पूंजी का होता है अभाव-- जिले के किसानों की निर्भरता मुख्य रूप से  धान,गेहूँ एवं मक्का की फसल पर ही है। शादी,श्राद...

सहरसा। उप विकास आयुक्त के हाथों वितरित किये गये लक्की ड्रा के पुरस्कार

Image
🔼वितरित किये गये प्रथम सप्ताह के पुरस्कार। 🔼कहरा प्रखंड के 6 विजेताओं के बीच वितरित किये गये पुरस्कार। सहरसा। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं प्रसार की रोक थाम के लिए सरकार द्वारा जिले के 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दो खुराक मुफ्त में लगायी जा रही है। इस बीच कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी खुराक के पात्र लाभुकों को अपना दूसरा डोज समय पर लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित करते हुए पुरस्कृत करने की योजना जिले में चलायी जा रही है। इस योजना में प्रत्येक सप्ताह समय पर अपना दूसरा डोज ले चुके लाभार्थियों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित एवं सत्यापित करते हुए पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। 🔼वितरित किये गये प्रथम सप्ताह के पुरस्कार- लक्की ड्रा के माध्यम से समय पर अपना दूसरा डोज ले चुके लाभार्थियों को पाँच सप्ताह तक पुरस्कृत किये जाने की योजना में प्रथम सप्ताह 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक के जिले के सभी प्रखंडों के लिए नामों की घोषणा प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त शाहिला हीर द्वारा 9 दिसम्बर ...

सहरसा। स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रहीं आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी

Image
 सहरसा। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाऐं चलायी जा रही हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं के प्रसव संबंधी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाऐं संचालित की जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का संचालन जिले में किया जा रहा है। जिसके तहत आशा द्वारा अपने पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव हेतु जागरूक करना, उनको स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाकर एएनसी चेकअप सुनिश्चित करवाना, प्रसव पश्चात गृहभ्रमण कर माता एवं शिशु की जानकारी लेते रहना आदि शामिल हैं। इस बीच गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 का टीका भी लगाया जाने का काम भी आशा द्वारा जिले में किया जा रहा है। 🔼शत् प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए प्रयासरत- जिले के सोनवर्षा प्रखंड के सोनवर्षा एवं सोहा की आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी  द्वारा गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव एवं प्रसव पश्चात माता एवं शिशु का नियमित गृहभ्रमण का उनके स्वास्थ्य संबंधी सूचनाओं को एकत्रित करने का काम किया जा रहा है।  रेखा कुमारी ने...

मधेपुरा। कोविड टीकाकरण: महाअभियान चलाकर 17 हजार लोगों को लगायी गयी वैक्सीन की डोज

Image
  🔼टीके की दूसरी डोज लेने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत, लॉटरी से होगा नाम का चयन। 🔼स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जाएगा बंपर पुरस्कार। मधेपुरा। गुरुवार का दिन कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के नाम रहा। जिले भर में 195 सत्र स्थलों का संचालन कर 17 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी गयी। वैक्सीन लेने वालों में दोनों डोज के लाभुक शामिल रहे। हालांकि टीकाकरण केंद्रों पर दूसरी डोज लेने वाले ड्यू लाभुकों की संख्या ज्यादा देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर जिले में लगातार महाअभियान चलाकर डोज लगायी जा रही है । पोर्टल के अनुसार शाम 5 बजे तक 17 हजार से अधिक डोज लगायी जा चुकी था। जिले में अबतक लगाए गए कुल डोज की संख्या 16 लाख 10 हजार से अधिक हो गई है। वहीं लगभग 5 लाख 68 हजार लोग टीके की दोनों डोज ले चुके हैं।   🔼समय से टीके की दूसरी डोज लेने वालों के लिए लक्की ड्रॉ के माध्यम से होगा पुरस्कार का वितरण -   जिले में कोरोना टीका की दूसरी डोज समय से लेने वालों को टीका लो इनाम पाओ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्वास...

सहरसा। 76 लक्की ड्रा विजेताओं के नामों की घोषणा की गई,

Image
🔼76 लक्की ड्रा विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। 🔼पारदर्शी तरीके से चयनित किये जाते हैं विजेता । सहरसा। जिले में कोविड- 19 वैक्सीनेशन के दूसरे डोज को गति प्रदान करने के लिए बिहार सरकार द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से समय पर अपना दूसरा डोज ले रहे लाभार्थियों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित करते हुए पुरस्कृत करने की योजना का जिले में शुभारंभ विकास भवन सभागार में प्रखंड स्तर पर चयनित 76 विजेताओं के नामें की घोषण प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त शाहिला हीर द्वारा करते हुए किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुुमार विवेकानंद, जिला स्वास्थ्य समिति सहरसा से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय रंजन, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना सहित स्वास्थ्य विभाग कर्मी तथा केयर इंडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।  🔼76 लक्की ड्रा विजेताओं के नामों की हुई घोषणा- प्रभारी जिला पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त शाहिला हीर ने बताया जिले में चल रहे कोविड- 19 टीकाकरण अभियान में दूसरे डोज के लाभार्थियों को समय पर अपना दूसरा डोज लेने के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य ...

मधेपुरा। भाजपा नेता प्रो.श्यामल किशोर सिंह के खाड़ा स्थित आवास पर पहुँचे मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, अर्पित की श्रद्धांजलि

Image
🔼मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव खाड़ा पहुँचकर भाजपा नेता प्रो.श्याम जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें दी  श्रद्धांजलि। 🔼हर हमेशा श्याम भैया की कमी खलती रहेगी : मुखिया सह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ध्रुव । 🔼जदयू नेता सह सांसद प्रतिनिधि बिजेन्द्र यादव,भाजपा नेता गणगण चौधरी,सुभाष चंद्र सिंह ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि। मधेपुरा। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत निवासी भाजपा नेता सह प्रोफेसर श्यामल किशोर सिंह (उम्र करीब 54 वर्ष) का 12 नवंबर को कैंसर रोग के कारण असामयिक निधन हो गया था। बताते चलें कि भूतपूर्व भाजकिमो के मधेपुरा जिलाध्यक्ष सह प्रोफेसर श्यामल बाबू के निधनोपरांत जहाँ उनकी अन्त्येष्ठी कार्यक्रम जबलपुर (एम.पी) में किया गया था,वहीं श्राद्धकर्म   पैत्रिक आवास खाड़ा (मधेपुरा) में किया गया था। 🔼भाजपा नेता सह प्रोफेसर श्याम जी के परिवारजनों से मिले सांसद, अर्पित की श्रद्धांजलि-- भाजपा नेता श्याम बाबू के निधन की जानकारी मिलने के बाद मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 7 दिसंबर को साढ़े 11 बजे उनके निज आवास खाड़ा पह...

सहरसा। जिले में आज दिया जाएगा एमडीएसआर का प्रशिक्षण

Image
🔼मातृ मृत्यु दर कम करना लक्ष्य। 🔼मिलेगा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा। सहरसा। गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित एवं सुखद प्रसव हो सके इसके लिए सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में आवश्यक उपाय किये गये हैं। कोरोना महामारी के दौरान एवं इसके बाद संस्थागत प्रसव पर आम लोगों का विश्वास काफी बढ़ा। ऐसे में गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार द्वारा प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात सेवाऐं प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए आवश्यक है कि इन सेवाओं में आवश्यक सुधार लाने के लिए आंकड़ों का संधारण किया जाय और उसके विश्लेषण के आधार पर योजनाऐं तैयार कर सेवाओं में आवश्यक सुधार लाया जा सके। इसी क्रम में मातृ मृत्यु में कमी लाने के लिए प्रसव के दौरान मृत महिलाओं की सूचनाओं का संधारण आवश्यक है। जिसका प्रशिक्षण आज जिले में राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाएगा। 🔼मातृ मृत्यु दर कम करना लक्ष्य- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS) एक वेब आधारित निगरानी सूचना प्रणाली है। जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और अन्य स्वास्थ्य निगरानी के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रा...

सहरसा। विश्व विकलांगता दिवस : किसी भी उम्र में हो सकते हैं हाथीपांव से होने वाली विकलांगता के शिकार

Image
🔼हाथीपांव से बचाव के लिए जरूर करें दवाओं का सेवन, इससे बचना जरूरी । सहरसा । हर वर्ष तीन दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस मनाया जाता है। विकलांगता के प्रति सामाजिक कलंक को दूर करने और विकलांग व्यक्तियों के जीवनशैली को बेहतर बनाने के उद्देश्य इस दिवस को मनाया जाता है। शारीरिक रूप से होने वाली कमी को हम विकलांगता के नाम से जानते हैं। यह विकलांगता जन्मजात या किसी दुर्घटना फलस्वरूप भी हो सकता है। विकलांगता कुछ गंभीर बीमारियों के कारण भी होता है। इनमें से एक फाइलेरिया से होने वाला हाथीपांव है जिससे प्रभावित व्यक्ति का सिर्फ शरीर ही नहीं बल्कि उसका संपूर्ण जीवनकाल प्रभावित होता है। इस तरह की विकलांगता को रोका जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि लोग हाथीपांव के बारे में जानने और इसे रोकने के लिए सर्वजन दवा सेवन जैसे कार्यक्रमों का हिस्सा बन दवाओं का सेवन जरूर करें। हाथीपांव जैसी बीमारियों से होने वाली विकलांगता एक व्यक्ति के ना सिर्फ सामाजिक बल्कि उसके आर्थिक जीवन को भी बुरी तरह प्रभावित करता है।  🔼हाथीपांव जैसी गंभीर बीमारीसे हो सकते हैं विकलांग :  जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकार...

मधेपुरा। पंचायत चुनाव में कहीं खुशी कहीं गम, ध्रुव व मुन्नी के जीत की खुशी में झूमे समर्थक

Image
  🔼ध्रुव को जनता ने दोबारा खाड़ा पंचायत प्रधान का ताज पहनाया। 🔼खाड़ा की जनता ने सरपंच के लिए मुन्नी देवी का चुनाव की। 🔼खाड़ा पंचायत में पं.स.स के रुप में नया चेहरा अनोखा देवी को चुना गया।  🔼जिला परिषद क्षेत्र सं.-18 से अरविंद सिंह तीसरे नंबर पर तो डेजी झा पांचवें नंबर रही। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव पूरा होना है। 29 नवंबर  तक नौ चरण समाप्त हो चुके हैं। आठ चरणों के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं। वहीं, बुद्धवार एक दिसंबर को नौवें चरण का परिणाम घोषित किया गया है। इस बाबत सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती मधेपुरा के टी.पी.कॉलेज में देर रात  तक जारी रहा। मालूम हो कि नवें चरण में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के 12 पंचायतों का मतगणना कार्य चला। नौवें चरण में 29 नवंबर को मतदान के लिए बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के 12 पंचायतों में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिलापरिषद सदस्य, पंच और सरपंच के पद पर चुनाव हुआ था। जिसका परिणाम जारी हो चुका है। ♦️ परिणाम पर एक नजर-- 🔼जिला परिषद का हारे-जीते व प्राप्त मत-...

मधेपुरा। जिला परिषद उम्मीदवार डेजी झा के चुनाव - प्रचार वाहन पर प्रचार से लौटते समय हुई रोड़ेबाजी,की कार्यवाई की मांग

Image
🔼डेजी झा के चुनाव-प्रचार वाहन पर हुई रोड़ेबाजी। 🔼अज्ञात लोगों ने दी घटना को अंजाम। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-18 से एक पद हेतु 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं। बताते चलें कि उपरोक्त उम्मीदवारों में खाड़ा की बेटी,शाहजादपुर की बहू तथा नयानगर की भानजी डेजी झा एक गरीब ब्राह्मण परिवार से हैंं। डेजी झा ने अपने चुनावी  घोषणापत्र में वादा की है कि जिला परिषद क्षेत्र में विकास और युवाओं को रोजगार दिलवाए जाने हेतु वो सतत प्रयासरत रहेंगी। इसके लिए उन्हें जो प्रयास करना परेगा वो करेंगी।  जिला परिषद क्षेत्र में लगातार डेजी झा के चुनावी दौरे व घर-घर चुनावी प्रचार से विपक्षी उम्मीदवार जहां हताश व निराश हैं वहीं इनको कई तरह से व्यक्तिगत और राजनीति तौर पर चोट पहुँचाना चाहता है।  जबकि मतदान 29 नवंबर को होना तय है। चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। जिसके बाद चुनाव प्रचार शुरू हुआ। इसके पश्चात शनिवार को चुनावी शोर थम गई। डेजी झा के चुनाव प्रचार वाहन...

मधेपुरा । भाजपा नेता प्रो.श्यामल किशोर सिंह के तैलचित्र पर भाजपा नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि,उनके कार्यों को किया याद

Image
🔼नेताजी श्यामल बाबू के तैलचित्र पर की गई पुष्पांजलि अर्पित और किया इन्हें याद। 🔼प्रो. श्मामल किशोर सिंह दो बार मंडल अध्यक्ष एवं एक बार भाजकिमो के जिलाध्यक्ष रह चुके थे। 🔼इनके आवास पर पहुँचकर नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि। मधेपुरा। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-8 निवासी भाजपा नेता प्रो.श्यामल किशोर सिंह 54 वर्ष का 12 नवंबर को निधन हुआ। पूर्व अध्यक्ष के निधन से भाजपा परिवार सहित क्षेत्रों में चारों ओर शोक छाया है। इनके दाह संस्कार के बाद श्राद्ध कार्यक्रम 25 नवंबर को संपन्न हुआ। बताते चलें कि अध्यक्ष के निधनोपरांत जहाँ उनकी अन्त्येष्ठी कार्यक्रम जबलपुर (एम.पी) में किया गया था वहीं श्राद्ध कार्यक्रम पैत्रिक आवास खाड़ा (मधेपुरा) में किया गया। अध्यक्ष लगभग एक साल से केंसर जैसे भयानक बीमारी से लड़ रहे थे। जिसका निरंतर चिकित्सकीय सलाह अच्छे चिकित्सक से लिया जा रहा था।  भाजपा नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद अकेला,भाजपा नेता सह जिला परिषद प्रत्यासी अरविंद सिंह,मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह,महामंत्री अजीत सिंह,भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष मंट...

मधेपुरा। हो रही ब्लेक राइस (धान) की खेती की चर्चा, ब्लैक राइस पौष्टिकता से होता है भरपूर

Image
मधेपुरा। शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत बैहरारी  गाँव मेंं  पतंजलि जिला युवा प्रभारी उपेन्द्र कुमार योगी के द्वारा लगाये गये ब्लेक राइस धान की चर्चा जगह-जगह हो रही है । कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के कृषि वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार मंडल , डॉ एस के राय ,डॉक्टर आर पी शर्मा ,डॉ शशि भूषण विश्वकर्मा ने मंडन भारतीय कृषि विश्वविद्यालय अगुवानपुर सहरसा  के 10 प्रशिक्षु छात्राओं को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बेहरारी गांव पहुँचे । जहाँ टीम उपेन्द्र कुमार योगी के द्वारा लगाये गये ब्लेक राइस धान का  निरीक्षण कार्य किया ।  कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के बरिष्ठ वैज्ञानिक डयरेक्टर  डॉक्टर बिपुल कुमार मंडल  ने उपेन्द्र कुमार योगी के इस पुरुषार्थ की काफी सराहना की ।  उन्होंने किसानों को आधुनिक खेती के प्रति उत्साहित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों को अनुकरणीय बताया। वैज्ञानिक आर.पी.शर्मा ने बताया कि ब्लैक राइस पौष्टिकता से भरपूर है, इसमें आम चावल के मुकाबले विटामिन बी, विटामिन इ मैग्निशियम, कैलशियम,आयरन और जींक की मात्रा भी अधिक है। उन्होंने बताया कि यह चावल किसानों को आय बढ़ान...

सहरसा। दस्तक दर दस्तक कमजोर हो रहा है कोरोना

Image
🔼प्रखंड स्तर पर वार रूम व रिफ्युजल रिस्पांस टीमों का किया गया है गठन। 🔼कोरोना से बचाव को टीका लगवाने के लिए दी जा रही है दस्तक। सहरसा। जिले में सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर वंचितों व दूसरे डोज के लाभार्थियों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही दूसरे डोज के पात्र लाभुकों को प्रखंड स्तर पर वार रूम स्थापित करते हुए दूरभाष पर अपना दूसरा डोज लगाने के लिए कहा जा रहा है। हर दस्तक अभियान जिले में 3 नवम्बर से आरंभ होकर 30 नवम्बर तक चलेगा। इस अभियान के अंत तक जिले के सभी पात्र लाभुकों को कोविड-19 टीका से आच्छादित किया जा सकेगा। 🔼प्रखंड स्तर पर वाररूम व रिफ्यूजल रिस्पांस टीमों का किया गया है गठन- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में कोविड- 19 टीका के सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 से आच्छादित करने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसके लिए सभी प्रकार के उपाय जैसे प्रचार-प्रसार, दिवाल लेखन, सर्वेक्षण, वंचितों की सूची, दूसरे डोज के पात्र लाभुको...

मधेपुरा। डीआईओ. ने वैक्सीन का फायदा समझाया तो गर्भवती ने लगवाया टीका

Image
🔼रिफ्यूजल वाले क्षेत्र में भ्रमण कर रहे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी। 🔼डीआईओ की टीम ने सिंघेश्वर कोल्ड चेन का भी लिया जायजा। 🔼शनिवार को 6 हजार से अधिक लोगों ने लिया दूसरे डोज का टीका। मधेपुरा । जिले में कोरोना रोधी टीका लेने से मना करने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी खुद जाकर वैक्सीन का फायदा बता रहे हैं। किसी ना किसी वजह से वैक्सीन से वंचित एवम् इससे मना करने वाली लोग वैक्सीन का फायदा समझकर डोज लगवा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मधेपुरा जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डी.आई.ओ) डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने खुद रिफ्यूजल वाले क्षेत्र का भ्रमण किया।  डी.आई.ओ ने सिंघेश्वर प्रखंड के रूपौली एवम् सत्तोखर का भ्रमण कर टीका से मना करने वाले लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन का फायदा बताया।  डाॅ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि भ्रमण के दौरान इसी क्षेत्र की रहने वाली गर्भवती महिला मंजू देवी जो कोविड का टीका लगवाने से मना कर रही थी। उन्होंने बताया कि वे खुद मंजू से मिलकर उसको समझाया। उन्होंने मंजू को समझाया कि कोविड-19 का टीका गर्भवती महिलाओं के लिए भी बिल्कुल सुरक्षित है। उन्ह...