मधेपुरा। ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से खाड़ा राजकीय बुनियादी विद्यालय में भवन की मांग

🔴 राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में नामांकन की तूलना में कक्ष की कमी। 🔴 ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से भवन निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट किए जाने की मांग की। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज प्रखंड के एकमात्र राजकीय बुनियादी विद्यालय,खाड़ा जो करीब 71 वर्ष पूर्व से स्थापित है। यह इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। परंतु वर्तमान में विद्यालय की भवन की स्थिति तीन कमरे हैं। तथा कक्षा 1 से 8 तक में नामांकित बच्चों की संख्या कुल 682 है। नामांकित बच्चों की तूलना में कमरे कम है। लगभग एक कमरा में तीन कक्षा संचालित हो रही है। जबकि भवन और खेल मैदान हेतु विद्यालय में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। बच्चों की उपस्थिति की बात करें तो शुक्रवार को 342 बच्चे उपस्थित बताया गया। शिक्षकों की बात करें तो विद्यालय में कुल 13 शिक्षक पदस्थापित हैं। जिसमें दो शिक्षक मध्य विद्यालय बुधामा में प्रतिनियुक्ति हैं तथा चार शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा के लिए छुट्टी पर बताए गए। मध्यान भोजन की बात करें तो मीनू के अनुरूप भोजन करने के बाद बच्चे मैदान में खेलते देखे गए। विद्यालय की समस्या पर प्रभारी प्रधानाध्याप...