मधेपुरा। ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से खाड़ा राजकीय बुनियादी विद्यालय में भवन की मांग

🔴 राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में नामांकन की तूलना में कक्ष की कमी।

🔴 ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से भवन निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट किए जाने की मांग की। 

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के एकमात्र राजकीय बुनियादी विद्यालय,खाड़ा जो करीब 71 वर्ष पूर्व से स्थापित है। यह इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। परंतु वर्तमान में विद्यालय की भवन की स्थिति तीन कमरे हैं। तथा कक्षा 1 से 8 तक में नामांकित बच्चों की संख्या कुल 682 है। नामांकित बच्चों की तूलना में कमरे कम है। लगभग एक कमरा में तीन कक्षा संचालित हो रही है। जबकि भवन और खेल मैदान हेतु विद्यालय में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। बच्चों की उपस्थिति की बात करें तो शुक्रवार को 342 बच्चे उपस्थित  बताया गया। शिक्षकों की बात करें तो विद्यालय में कुल 13 शिक्षक पदस्थापित हैं। जिसमें दो शिक्षक मध्य विद्यालय बुधामा में प्रतिनियुक्ति हैं  तथा चार शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा के लिए छुट्टी पर बताए गए। मध्यान भोजन की बात करें तो मीनू के अनुरूप भोजन करने के बाद बच्चे मैदान में खेलते देखे गए।

विद्यालय की समस्या पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र मिश्रा ने मीडिया टीम को बताया की यहां भवन, विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई, चहारदीवारी तथा खेल मैदान की सौंदर्यीकरण की सख्त जरूरत है। 

समाचार को यूट्यूब पर देखने हेतु नीचे दिए लिंक को क्लिक करें-

https://youtu.be/RfI_InscfTo?si=FfId9Rb1U8wpN53W

उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा का पिछले महीने 12 जुलाई को आगमन हुआ था। हम लोगों ने भवन की समस्या, चहारदीवारी तथा खेल मैदान से संबंधित समस्याएं डीएम साहब के सामने रखी थी। जिसमें जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था की राजकीय बुनियादी विद्यालय का भवन व चहारदीवारी सहित अन्य मांगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों की मानें तो जिलाधिकारी को आए लगभग डेढ़ माह बीतने  को चला लेकिन ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों को अब तक किसी माध्यम से भवन सहित अन्य कार्य की अग्रेत्तर  कार्रवाई की शुभ सूचना नहीं मिल सकी है।

ग्राम पंचायत खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी, पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह, भाजपा के आलमनगर विधानसभा आईटी सेल संयोजक सह पत्रकार चंदन कुमार झा,भाजपा नेता ललित नारायण ठाकुर, भाकपा नेता सह पूर्व मुखिया  दिगंबर झा, उमाकांत सिंह, वार्ड सदस्य राजकिशोर राम, सेवानिवृत शिक्षक सुभाष चंद्र सिंह,पंचानंद झा, मंजय प्रसाद सिंह,दीपक ठाकुर,रविंद्र कुमार सिंह,वार्ड पंच मीरा देवी,भाजपा की मंडल उपाध्यक्षा मुन्नी देवी,भाजपा मंडल मंत्री रंजू देवी सहित अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय के बच्चे के नामांकन के अनुरूप भवन निर्माण सहित चहारदीवारी और खेल मैदान की ओर जिलाधिकारी का जल्द ध्यान आकृष्ट किए जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां