Posts

Showing posts from June, 2025

भाजपाइयों ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का मनाया बलिदान दिवस,दी श्रद्धांजलि

Image
🟠 राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करने वाले महामानव को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि। 🟠 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किए याद। रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में वार्ड नंबर-8 स्थित श्यामानंद झा के निज आवास पर सोमवार 23 जून को करीब ढाई बजे दिन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम वन्दे मातरम् से प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर सभी ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके कृतित्व को याद किए।  इसके साथ ही भाजपा के अनेक कार्यक्रम,संगठन व अन्यान्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान,एक पेड़ मां के नाम, विकसित भारत संकल्प सभा में शपथ,पंचायत चौपाल में 11 साल बेमिसाल के अन्तर्गत गरीबों की सेवा-वंचितों का सम्मान,व्यापार सुगमता,सस्ती सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं,बूथ सशक्तीकरण कार्यक्रम आदि पर चर्चा की गई। बलिदान दिवस पर यह...

किसान चौपाल: खाड़ा में बुधवार को आयोजित होगी किसान चौपाल कार्यक्रम,होगी उन्नत कृषि पर चर्चा

Image
रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा  पंचायत के खाड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में 18 जून बुधवार को किसान चौपाल आयोजित की जाएगी। आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा मधेपुरा" द्वारा  किसान चौपाल 18 जून 2025 को 11 बजे आयोजित होगी।  इसकी जानकारी खाड़ा पंचायत के किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने पत्रकारों को दूरभाष पर दी। उन्होंने कहा कि किसान चौपाल कार्यक्रम खाड़ा पंचायत के खाड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित होगी।  उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सभी किसान भाइयों से बुधवार की सुबह 11 बजे  उपस्थित होने की अपील की है।  बताते चलें कि किसान चौपाल में कृषि विभाग के योजना जैसे फसल क्षति डीजल अनुदान एवं बीज वितरण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।  किसान चौपाल में किसान सलाहकार ने पंचायत के कृषकों को समय पर आने और कृषि से संबंधित समस्या और सुझाव पर चर्चा करने का भी आग्रह किया है।

पेड़ लगाकर रूपेश ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Image
🔴 नयानगर पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने किया वृक्षारोपण, मनाया विश्व पर्यावरण दिवस। रिपोर्ट : दैनिक आजतक,उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके  पर उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नयानगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने वृक्षारोपण किया। मौके पर रूपेश झा ने कहा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना समाज के लिए सराहनीय कदम है। वृक्षारोपण करने से हमारे वर्तमान के साथ भविष्य के लिए पर्यावरण एवं जलवायु संतुलन के लिए उपयोगी है। मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। हमारी प्रकृति के विरुद्ध बेवजह पानी बर्बाद करना, वृक्षों की कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके लिए मानव समाज को वैश्विक तापमान को नियंत्रित करने, पर्यावरण संरक्षण,शुद्ध हवा,स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण कार्य आवश्यक है।  मौके पर वार्ड सदस्य अरविंद मंडल, नरेश दास,सचिदानंद शर्मा,...