भाजपाइयों ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का मनाया बलिदान दिवस,दी श्रद्धांजलि

🟠 राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करने वाले महामानव को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि। 🟠 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किए याद। रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में वार्ड नंबर-8 स्थित श्यामानंद झा के निज आवास पर सोमवार 23 जून को करीब ढाई बजे दिन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम वन्दे मातरम् से प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर सभी ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके कृतित्व को याद किए। इसके साथ ही भाजपा के अनेक कार्यक्रम,संगठन व अन्यान्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान,एक पेड़ मां के नाम, विकसित भारत संकल्प सभा में शपथ,पंचायत चौपाल में 11 साल बेमिसाल के अन्तर्गत गरीबों की सेवा-वंचितों का सम्मान,व्यापार सुगमता,सस्ती सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं,बूथ सशक्तीकरण कार्यक्रम आदि पर चर्चा की गई। बलिदान दिवस पर यह...