Posts

Showing posts from June, 2024

खाड़ा की खुशी ने मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में मारी बाजी,लोगों ने सराहा

Image
🔴 मां बिषहरा कोचिंग सेंटर खाड़ा के संचालक राजन कुमार झा ने मिठाई खिलाकर खुशी का हौसला अफजाई की। 🔴 दादी-दादा एवं माता-पिता ने भी खुशी को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज । मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-2 स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय की छात्रा खुशी कुमारी को कक्षा-8 की राज्य स्तरीय राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा की छात्रा खुशी कुमारी "मां बिषहरा कोचिंग सेंटर खाड़ा" के संचालक राजन कुमार झा के सानिध्य में रहकर राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा की तैयारी की थी। जिसमें सामान्य वर्ग से खुशी नें क्वालिफाई की है। खुशी की माता काजल देवी एवं पिता रितेश कुमार सिंह उर्फ लड्डू ने बताया कि मेरी  बेटी खुशी राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में 180 में 110 अंक (61.11%) लाकर रैंक-1 हासिल कर विद्यालय,परिवार और गांव का नाम रौशन की है। इधर दादी नीरा देवी एवं दादा अमरनाथ सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए बता...

मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर निर्माण का एसडीएम एसजेड हसन ने कराया रास्ता साफ,, मंदिर चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू

Image
🔴 अनुमंडल पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद हुआ रास्ता साफ। 🔴 एसजेड हसन ने विवादित स्थल पर पहुंचकर कराया मामला शांत। 🔴 ग्रामीणों ने बैठक कर बनाया मां विंध्यवासिनी मंदिर निर्माण संघर्ष समिति। 🔴 मंदिर में चहारदीवारी निर्माण कार्य रविवार से शांतिपूर्ण तरीके से किया गया शुरु। रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क । उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीण युवाओं और जनप्रतिनिधियों समेत वयोवृद्ध तक संयुक्त रूप से दो सप्ताह से ज्यादे समय से पुनः संघर्ष कर रहे हैं। मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के चहारदीवारी निर्माण कार्य के लिए आखिरकार अनुमंडलाधिकारी ने स्थल पर आकर बनाया दोनों पक्षों का सहमति। इससे ग्रामीण सहित भक्तजनों में काफी हर्ष व्याप्त है। 🔴 मामला क्या है ? बताते चलें कि मां विंध्यवासिनी स्थान के जमीन का खाता नंबर -1002 खेसरा नंबर-1452 की 5 डीसमल अतिक्रमित जमीन को उच्च न्यायालय पटना द्वारा 2005 में जिलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त कराया था। इसके बाद गांव के ही स्व.नरेश कुंवर ने डेढ़ डीसमल जमीन खाता संख्या 638,खेसर...

खाड़ा चौक स्थित मां विन्ध्वासिनी की जमीन की पैमाइश शांतिपूर्ण संपन्न

Image
🔴 अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार ने की मां विंध्यवासिनी की जमीन की मापी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर -9 में खाड़ा चौक के समीप स्थापित मां विंध्यवासिनी मंदिर के जमीन का पैमाईश सोमवार को करीब 9 बजे सुबह अंचल अमीन द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। मंदिर के जमीन का पैमाईश अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार अपने सहयोगी मनोज कुमार के साथ-साथ बुधामा पुलिस कैंप के पुलिस बल और कैंप प्रभारी जिउत राम की मौजूदगी में किया।  जिसमें मां विंध्यवासिनी मंदिर का खेसरा नंबर-1452 में 5 डिसमिल एवं 1449 में डेढ़ डिसमिल जमीन को खतियान और केवाला को देखते हुए मापी कर दोपहर करीब 12 बजे  चारों ओर मौके पर साल-खूंटा गड़वाया गया। जमीन का मापी सैकड़ों ग्रामीणों,स्थानीय प्रशासन और चौहद्दी से सटे पक्षों की मौजूदगी में की गई। वहीं इस मौके पर उपस्थित अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार ने कहा कि मां विंध्यवासिनी मंदिर का जमीन का मापी कर मौके पर साल-खूंटा गड़वा दिया गया है। अमीन अंचलाधिकारी को मापी का रिपोर्ट समर्पित करेंगे।...

शिक्षाविद बचनेश्वर झा के निधन से शोक

Image
🔴 समाज ने खोया एक शिक्षाविद एवं विद्वान,सरल और सौम्य शिक्षक : सुभाषचंद्र झा । रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-2 निवासी शिक्षाविद बचनेश्वर झा उम्र करीब-57 वर्ष के निधन से खाड़ा सहित पश्चिमी क्षेत्र के निजी शिक्षण क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। वो खाड़ा पंचायत सहित पश्चिमी क्षेत्र के करीब दस पंचायतों के छात्रों को उच्च शिक्षा देने वाले एकमात्र ऐसे शख्सियत थे जो निजी   शिक्षण के क्षेत्र में अहम योगदान देकर समाज में एक अलग पहचान बनाई और शिक्षा के महत्व को समाज में फैलाने में सहायक सिद्ध हुए और शिक्षा प्रदान कर अलख जगाया।  चंदन कुमार झा ( मृतक का भतीजा) ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके पिता चार भाई थे। जिसमें बचनेश्वर झा उनके सबसे छोटे चाचा थे। कुछ माह से चाचा बीमार चल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका निधन 1 जून शनिवार की रात करीब सवा 9 बजे दरभंगा में निज आवास पर हुई। चंदन ने कहा कि चाचा जी अपनी माध्यमिक शिक्षा खाड़ा शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय से पूरी की थी। जिसमें वो विद्यालय के टॉपर छात्र रहें थे और राष्ट्र...