मधेपुरा। सेवानिवृत्त शिक्षक नागेश्वर प्रसाद के निधन से शोक,लोगों ने दी श्रद्धांजलि

पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर-4 निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नागेश्वर प्रसाद सिंह के निधन से  बंधु-बांधवों में शोक व्याप्त है। सेवानिवृत्त शिक्षक नागेश्वर प्रसाद सिंह (उम्र 85 वर्ष) जो भाजपा नेता सह सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष चन्द्र सिंह के चाचा थे। इनका 22 जनवरी को साढ़े 12 बजे दिन में सहरसा में निधन हुआ। 

मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर कहते हैं कि श्री सिंह सरल हृदय,प्रखर विद्वान और समाजसेवी भी थे। ये सेवानिवृत्त होने के बाद खाड़ा उच्च विद्यालय के पठन-पाठन को सुचारू रुप से चलाए जाने हेतु लगातार एक दल बनाकर निगरानी करते देखे जाते रहे। 

मालूम हो कि श्री सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। नागेश्वर बाबू शिक्षा के क्षेत्र में पहला योगदान आरक्षी विद्यालय (हजारीबाग) 1962 में दिए थे, और ईस्टर्न रेलवे इन्टर महाविद्यालय,जमालपुर (मुंगेर) से 1999 में सेवानिवृत्त हुए थे।

 इनका ज्येष्ठ पुत्र मुन्ना प्रसाद सिंह ने बताते हैं कि इनके स्व.पिता नागेश्वर बाबू भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी से सुब्रतो राय टूर्नामेंट के कोच के रूप में मुंगेर से अपने टीम के नेतृत्व कर्ता के रूप में सम्मान भी प्राप्त किए थे। श्री सिंह कई बार सुब्रतो राय टूर्नामेंट के कोच के रुप में टीम का नेतृत्व कर चुके थे।

इस शोक के अवसर पर खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,भाजपा आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा,फणिभूषण सिंह,पंकज कुमार ठाकुर,पत्रकार संजीव कुमार कश्यप, रविन्द्र कुमार सिंह,राजेश रंजन सहित अन्य लोगों ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और दिवंगत सेवानिवृत्त शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां