पटना। अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में पत्रकार आशीष की हुई मौके पर मौत,एनजेए ने पारिवारिक सहायता राशि देने की रखी मांग
🔼पत्रकार की बाइक को मारी ठोकर. 🔼एनएच 31 पर बलहा के नजदीक हुई पत्रकार की मौत. 🔼एनजेए के पदाधिकारी एवं पत्रकारों ने की शोक जाहिर,दी श्रद्धांजलि. न्यूज डेस्क । पत्रकार आशीष की सड़क दुर्घटना में यकायक मौत की खबर से परिवार तथा क्षेत्र के लोग एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन परिवार के सभी सदस्य मर्माहत ,गमगीन और शोक में डुब गए। घटना 29 सितंबर 2022 की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. भागलपुुर केे नारायणपुुुर प्रखंड के युुुुवा पत्रकार आशीष कुमार गौरव उर्फ़ गुड़ू (उम्र करीब 30 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत की बातें जंगल में आग की तरह फ़ैल गई .दुर्घटना की स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि ऐसी दु:खद घटना भगवान किसी के परिवार में न दे. पत्रकार आशीष कुमार गौरव उर्फ गुड्डू यादव नारायणपुर गांव निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत बशिष्ठ यादव का छोटा पुत्र था. मां मीरा देवी और पत्नी आरती देवी बड़ा भाई अमित यादव आर्मी में कार्यरत है और दो बहन अन्नू तथा गुड्डी है. 🔼 घटना पर एक नजर : मिली प्राप्त जानकारी से आशीष चकरामी गांव के सामने एक पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवा कर घर आ रहा था. घर आने ...