Posts

Showing posts from September, 2022

पटना। अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में पत्रकार आशीष की हुई मौके पर मौत,एनजेए ने पारिवारिक सहायता राशि देने की रखी मांग

Image
  🔼पत्रकार की बाइक को मारी ठोकर. 🔼एनएच 31 पर बलहा के नजदीक हुई पत्रकार की मौत. 🔼एनजेए के पदाधिकारी एवं पत्रकारों ने की शोक जाहिर,दी श्रद्धांजलि. न्यूज डेस्क । पत्रकार आशीष की सड़क दुर्घटना में यकायक मौत की खबर से परिवार तथा क्षेत्र के लोग एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन परिवार के सभी सदस्य मर्माहत ,गमगीन और शोक में डुब गए। घटना 29 सितंबर 2022 की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. भागलपुुर केे नारायणपुुुर प्रखंड के युुुुवा पत्रकार आशीष कुमार गौरव उर्फ़ गुड़ू (उम्र करीब 30 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत की बातें जंगल में आग की तरह फ़ैल गई .दुर्घटना की स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि ऐसी दु:खद घटना भगवान किसी के परिवार में न दे. पत्रकार आशीष कुमार गौरव उर्फ गुड्डू यादव नारायणपुर गांव निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत बशिष्ठ यादव का छोटा पुत्र था. मां मीरा देवी और पत्नी आरती देवी बड़ा भाई अमित यादव आर्मी में कार्यरत है और दो बहन अन्नू तथा गुड्डी है. 🔼 घटना पर एक नजर : मिली प्राप्त जानकारी से आशीष चकरामी गांव के सामने एक पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवा कर घर आ रहा था. घर आने ...

मधेपुरा। चौथी पूजा को होती है मां कूष्‍मांडा की पूजा, चारों ओर से प्रतिदिन बढ़ रही प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

Image
खाड़ा बाजार ( उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के खाड़ा बाजार में स्थित ऐतिहासिक खाड़ा दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र  परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया । सोमवार को पूरे विधि विधान से मंदिरों में दर्जनों पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश की स्थापना की गई। नवरात्र के पहले दिन दुर्गा माता का पहला रूप मां शैलपुत्री,दसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा,चतुर्थ दिन मां कूष्‍मांडा आदि की पूजा और अर्चना के साथ सुबह की शुरुआत होती है।  पंडित मोहनानंद झा बताते  है कि चौथे दिन उपासक का मन अनाहत चक्र में उपस्थित रहता है। इसलिए इस दिन बेहद साफ और पवित्र मन से मां कूष्‍मांडा देवी के स्‍वरूप को ध्‍यान में रखकर पूजा और अराधना करनी चाहिए। इससे श्रद्धालुओं का मन शांत,पवित्र और जीवन सुखमय होता है।  पूजा के दसों दिन इस प्रसिद्ध मंदिर में भक्तो की काफी भीड़ देखी जाती है। जहां  शारदीय नवरात्र आरंभ होने से लोगों में खुशी की माहौल है वहीं खारा दुर्गा की महिमा का भी गुणगान किया।  बताते चलें कि ...

मधेपुरा। सरपंच के साथ शिक्षक ने किया अभद्रता, एसडीएम से की गई लिखित शिकायत

Image
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह के साथ शिक्षक द्वारा अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। सरपंच मनोज ने एसडीएम उदाकिशुनगंज को लिखित शिकायत भी की है।  सरपंच ने पत्रांक-19/23.09.2022 के द्वारा 23 सितंबर  की घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी है। उन्होंने बताया कि जब हम ग्रामीणों के शिकायत पर विद्यालय की गतिविधि से अवगत होने के लिए विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में तीन शिक्षक पवन कुमार मुखिया,संजय कुमार झा एवं विजय कुमार साह उपस्थित थे। विद्यालय में इस समय लगभग 40 छात्र उपस्थित थे। कुछ बच्चे पढ़ रहे थे तो कुछ बच्चे रसोईया के साथ आलू छीलते हुए देखे गए। उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि बच्चे पढ़ने जाते हैं कि रसोईया के साथ आलू छीलने ? उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत गतिविधि, स्वच्छता और बच्चों की कम उपस्थिति से संबंधित शिकायत की सत्यता की जानकारी लेने को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मुखिया से बातें कर ही रहे थे कि बीच में शिक्षक विजय कुमार साह आकर मुझसे अभद्रता करते हुए बातें करने लगे। जो सार्वजनिक रुप से वर्णण योग्...

सावधान : नाबालिग बच्चे गाड़ी न चलाएं, कानून को हाथ में लेने की भूल न करें,अभिभावक भी रखें ध्यान

Image
🔼 गाड़ी   चलाते समय शराब का सेवन करते पाए जाने अथवा नशे की हालात में गाड़ी चलाने पर वाहन चालक को जेल और भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। 🔼नाबालिग द्वारा किए गए अपराध पर अभिभावक या वाहन मालिक को दोषी भी माना जा सकता है। पटना।  जश्न मनाने , आपके बच्चों द्वारा गाड़ी चलाने की शौक तथा आप खुद कार्य करने से बचें रहने के कारण कहीं आप ट्रैफिक नियमों और परिवहन विभाग के नियमों को दरकिनार तो नहीं कर रहे हैं ?  इस  प्रकार आपके कारण, आपके बच्चे के द्वारा या आपके नाबालिग बच्चों से गाड़ी चलवाकर कोई कार्य करवाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। इसके साथ ही  आपके लिए कतई फायदेमंद साबित भी नहीं हो सकती। इसलिए ऐसे तमाम अभिभावक तथा उन छोटे बच्चों को सावधान करने हेतु यह खबर प्रसारित किया जा रहा जो जागरुकता हेतु आवश्यक है।   🔼 गौर करें :   ऐसे वाहन चालक जो बिना लाईसेंस, हेलमेट, कागजात आदि के कोई भी गाड़ी फर्राटे से चला रहे हैं तो वो कानूनन ग़लत कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोग / चालक और बच्चे सावधान हो जाएं। इस तरह परिवहन विभाग के नियमों को नजरअंदाज कर गाड़ी चलाना तथा आपका न...

खगड़िया। परबत्ता नगर पंचायत से उर्मिला देवी ने की चेयरमेन पद के लिए नामांकन दाखिल, समर्थकों ने की खुशी जाहिर

Image
खगड़िया। खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत से चेयरमेन पद के लिए डाॅ राजेश कुमार की मां, कैलाश मंडल की पत्नी उर्मिला देवी ने हजारों समर्थकों के साथ परबत्ता प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल की। बताते चलें कि उर्मिला देवी परबत्ता प्रखंड के तेमथा की रहने वाली हैं। उर्मिला देवी "उर्मिला दीदी" के नाम से इलाके में प्रसिद्ध हैं। इन्होंने "ए ग्रेड नर्स" पद पर परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वर्षों सेवा दी और यहीं से सेवानिवृत्त भी हुई। इनके दो पुत्र दोनों चिकित्सक हैं। जिसमें डॉ. मुकेश दरभंगा में पदस्थापित हैं। वहीं "डाॅ. राजेश कुमार" बिहपुर में संचालित "मां उर्मिला क्लिनिक" के संस्थापक हैं तथा वर्तमान में इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं। समाज तथा क्षेत्र में उर्मिला देवी की अच्छी लोकप्रियता है। वहीं परबत्ता क्षेत्र की सभी जनता ने उर्मिला दीदी की जीत का दावा भी किया है। इस चुनाव में उर्मिला देवी को राजकिशोर साह, चंदन कुमार झा (सी.के.झा), राजेश चौरसिया, गुड्डु कुमार,अमन आर्या, पवन कुमार झा,पिंटू कुमार,शंकर, मो.इम्ति...

मधेपुरा। खारा पंचायत में पीएचईडी विभाग का नल-जल योजना फ्लॉप, नहीं मिल रहा सभी घरों में पानी

Image
🔼 उदाकिशुनगंज के खारा पंचायत में सिर्फ दिखावा बनकर रह गया पीएचडी विभाग का हर घर नल-जल योजना। 🔼सरकारी दावा 90 % से ज्यादे घरों तक पहुंचा नल-जल योजना का लाभ केवल छलावा। पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के ज्यादातर पंचायतों का हर घर नल-जल योजना  फ्लॉप साबित हो रही है। इसमें खारा पंचायत में तो बुरा ही हाल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी पीएचईडी ( PUBLIC HEALTH ENGINEERING DEPARTMENT) विभाग की  योजना में शुमार हर घर नल का जल योजना करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी धरातल पर फ्लॉप है तथा यह शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत कहें अथवा पदाधिकारियों की मेली-कुश्ती या उदासीनता तथा पंचायत में हर घर नल-जल योजना में सरकारी राशि की लूट-खसोट एवं बंदरबांट कहने में परहेज नहीं होगा। ठेकेदारों ने खारा पंचायत के लगभग तेरहो (13) वार्ड में एक जैसा स्थिति है। कहीं एक तरफ पाइप बिछाकर छोड़ दिया गया है तो कहीं फूटे टंकी देकर छोड़ा गया है। लगभग सभी वार्डों के लोगों की शिकायत दोनों ओर से पाइप का नहीं बिछाया जाना, वार्ड के आधे घरों में...