Posts

Showing posts from August, 2022

मधेपुरा। बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान,अंदर ही अंदर हो रही आंदोलन की तैयारी

Image
 ♦️6 माह के दरमियान तीन पोलों पर लग चुकी आग,जान-माल की कभी भी हो सकती है क्षति।   ♦️ग्रामीणों के आवेदन पर महीनों बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा अब तक नहीं लिया गया संज्ञान।   ♦️आक्रोशित उपभोक्ता आंदोलन की मूड में।   खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।   उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में पोल से लगे जर्जर तार,कम फेज की बिजली की तार,खराब बिजली आपूर्ती,कम वोल्टेज आदि-आदि की समस्या से निजात को लेकर महीनों पूर्व बिजली विभाग को दिए आवेदन के उपरांत पदाधिकारियों की कार्रवाई शुन्य है।   ♦️ महीनों पूर्व दिए आवेदन पर कार्रवाई शुन्य--   ज्ञात हो कि मनीष कुमार सिंह ने बिजली विभाग के एसडीओ को जून 22 में दिए आवेदन द्वारा उपभोक्ताओं को हो रही कई परेशानियों से अवगत कराया था। जिस 6 विंदुओं में मुख्यत: वोल्टेज का कम-अधिक होना,बिजली के खंभों की कमी,खंभों पर बाक्स का ना लगा होना, लो वोल्टेज की समस्या,पोल पर लगे तार का पतला होना,मीटर की खराबी एवं बिजली का बिल गलत आना था।   ♦️ ग्रामिणों का कहना है--   बिजली की समस्या को लेकर पूर्व मुखिया सुनिल कुमार ...

मधेपुरा। वार्ड सचिव चयन दोबारा स्थगित,महिला सरपंच की गाड़ी को रोक किया लोगों ने हंगामा,सरपंच ने की कार्रवाई की मांग

Image
 ♦️ वार्ड सदस्य सह वार्ड सभा अध्यक्ष ने संजय के पीछे ज्यादे वोटरों के खड़े होने की बात स्वीकारी।   ♦️ सरपंच ने श्रवण पर गाड़ी की चाबी खींचने तथा दुर्व्यवहार करने की लगाई आरोप ।   ♦️ श्रवण ने अपने पर लगे सभी आरोप को सिरे से खारिज किया।   खाड़ा बाजार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।   उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के सुखासिनी वार्ड संख्या-12 में वार्ड सचिव चयन के लिए आयोजित वार्ड सभा पुन: ग्रामीणों के हंगामा के कारण स्थगण की भेंट चढ़ गई।   ♦️ वार्ड सदस्य कहते हैं--   वार्ड सदस्य सह वार्ड सभा अध्यक्ष अमीर रजक ने बताया कि वार्ड सचिव चयन हेतु  21 अगस्त रविवार को समय निर्धारित किया गया था। इसकी जानकारी हमने अपने वार्ड की जनता,मुखिया,सरपंच एवं बी.पी.आर.ओ को ससमय दिया था। सभा स्थल सुखासिनी के वार्ड -13 में अवस्थित विद्यालय था। ससमय लगभग दिन के 12 बजे सभा की शुरूआत की गई । सभा में खाड़ा पंचायत की सरपंच मुन्नी देवी अपने पंचों के साथ उपस्थित थीं। पर्यवेक्षक के रुप में प्रखंड से कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं होने की बात कही। अमीर ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वार...

आजादी का अमृत महोत्सव : स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया तिरंगा मार्च

Image
 🔼आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी। 🔼कोविड- 19 टीकाकरण महा अभियान का अंतिम दिन। मधेपुरा। देश आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है। इसी क्रम में जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश देने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से तिरंगा मार्च निकाली गई। जिसमें सिविल सर्जन डा. अब्दुस सलाम, जिला अस्पताल प्रबंधक डा. संतोष कुमार एवं प्रबंधक कुमार नवनीत चन्द्रा, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रिंस, जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक, जीएनएम, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी आदि ने भाग लिया। 🔼आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर तिरंगा मार्च- जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रिस ने बताया आने वाले स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को देश अपनी आजादी का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। सरकार द्वारा आजादी के 75वें वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागर...

मधेपुरा। नीतीश कुमार के खिलाफ उदाकिशुनगंज में भाजपा कार्यकर्ता 13 अगस्त को निकालेगा आक्रोश मार्च सह मौन जुलूस

Image
मधेपुरा। उदाकिशुनगंज में शनिवार 13 अगस्त  को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नीतीश कुमार का जनादेश का अपमान और बिहार की जनता के साथ क्रूर मजाक करने के खिलाफ आक्रोश मार्च सह मौन जुलूस निकाला जाएगा।  भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को माननीय नीतीश कुमार के द्वारा जनादेश का अपमान और बिहार के साथ क्रूर मजाक करने के खिलाफ दिन के 1 बजे हाईस्कूल मैदान (स्टेडियम) से आक्रोश मार्च और मौन जुलूस निकाला जाएगा।  मंडल अध्यक्ष  राजीव कुमार सिंह, मंडल महामंत्री अजीत कुमार सिंह एवं मंडल आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा ने उदाकिशुनगंज मंडल में निवास करने वाले प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी, मंडल के सभी पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, संयोजक एवं शक्तिकेंद्र के पदाधिकारी,बूथ के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु सादर आमंत्रित किया तथा समय पर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

मधेपुरा। स्वच्छता प्रहरी और पर्यवेक्षक की निगरानी में होगा सूखा-गीला कचरे का उठाव

Image
  🔼बीडीओ,मुखिया एवं सरपंच ने संयुक्त रुप से मिलकर फीता काट किया कार्यक्रम का उद्घाटन। 🔼रिक्शा ठेला, ई रिक्शा के साथ स्वच्छताकर्मी को घर-घर कचड़ा उठाव हेतु किया रवाना। खाड़ा बाजार (मधेपुरा)।  लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शहर के तर्ज पर गांवों में भी कचरा प्रबंधन का काम शुरू किया गया। इसके तहत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च (+2) विद्यालय परिसर में बुद्धवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर व सरपंच मुन्नी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दूसरे फेज के कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया।  🔼बीडीओ ने कहा-- प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे स्वच्छ ग्राम,समृद्ध गांव व स्वच्छ गंगा ग्राम के तहत गांवों में कार्यक्रम चलाकर जनप्रतिनिधि और स्वच्छता कर्मियों को गांव को संपूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए सरकार के उद्देश्य से कार्य का उद्घाटन बुद्धवार को खाड़ा में किया गया। पंचायतों में हर घर के लिए ...

सहरसा। मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बारिश के मौसम में बचें

Image
🔼 जल जमाव मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण। 🔼बीमारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका बचाव करना। सहरसा।  जिले में बारिश  का होना जारी है। ऐसे समय में वेक्टर जनित बीमारियों का प्रभाव बढ़ जाता है। इसके लिए जरूरी है कि लोग सचेत रहें। ताकि वेक्टर जनित बीमारियों खासकर मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से उनका बचाव हो सके। बारिश  के मौसम में मच्छर सुरक्षित स्थान की तलाश में लोगों के घरों एवं पालतु जानवरों के रहने की जगहों की तरफ चले आते हैं। बारिश  का जल जमाव मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण है। मच्छरों के काटने से मलेरिया, कालाजार, फलेरिया, डेंगू  आदि कई प्रकार की बीमारियों का प्रभाव बढ़ जाता है। 🔼न होने दें घरों के आस-पास जल जमाव- जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया बचाव बीमारियों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। बारिश  के मौसम में वेक्टर जनित बीमारियों का शिकार होने से बचने के लिए जरूरी है कि उन कारणों को नष्ट किया जाय या उनसे सम्पर्क से में आने से बचा जाय। कारणों को नष्ट करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए डा. कुमार ने कहा अपने घरों ...