मधेपुरा। 1952 के बेसिक स्कूल खाड़ा का हाल बेहाल, स्वतंत्रता सेनानी सहित ग्रामीणों ने अपर सचिव को दिया आवेदन, रखी व्यवस्था सुधारने की मांग

🔴 विद्यालय के पुराने ईंट-खपड़ा का भवन अब खंडहर में तब्दील। 🔴 वर्षों पूर्व बने विद्यालय के तीन कमरे में पढ रहे करीब 7 सौ बच्चे। 🔴 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को खाड़ा की स्वतंत्रता सेनानी गायत्री मिश्रा की अगुवाई में ग्रामीणों ने मेल सहित उचित माध्यमों से भेजा मांग पत्र। 🔴 ग्रामीणों ने विद्यालय की समस्याओं से शिक्षा विभाग को कराया अवगत,रखी भवन निर्माण सहित अन्य मांग। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव मीडिया में दिए रामायण पर अपनी बयानों से सुर्खियों में बने हैं। इधर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक विद्यालय में शिक्षा का माहौल,शिक्षण व्यवस्था,शिक्षकों की उपस्थिति एवं छात्रों की उपस्थिति सहित अन्य समस्याओं को "आन द स्पॉट" निदान करते देखे जा रहे हैं। बात करें मधेपुरा जिला का तो बिहार के शिक्षा मंत्री सह मधेपुरा के राजद विधायक चंद्रशेखर यादव मधेपुरा जिला के ही निवासी हैं। इनके गृह जिला में उदाकिशुनगंज प्रखंड का इकलौता बेसिक स्कूल (राजकीय बुनियादी विद्यालय) खाड़ा है। मिल रही जानकारी से खाड़ा पंचायत में अवस्थित इस ...