Posts

Showing posts from July, 2023

मधेपुरा। बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ भाजपाइयों ने हुंकार भरी

Image
🔴 बिहार में प्रतिदिन हो रही लूट,हत्या,चोरी, छिनतई और बलात्कार पर भाजपाइयों ने बिहार सरकार को सुनाई खड़ी-खोटी। 🔴 बूथ कमिटी में पन्ना प्रमुख को सजग करते हुए बूथ की शसक्तीकरण पर भी दिया जोर। 🔴 बीएलए-2 को क्षेत्र में नए वोटरों को जुड़वाने और मृत वोटरों के नाम को विलोपित करवाने हेतु भी कार्य पर बल दिया। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के खाड़ा शक्ति केन्द्र में खाड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार 30 जुलाई 2023 को दिन के 01 बजे भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित नारायण ठाकुर ने की।  शक्ति केन्द्र की भाजपा की बूथ मजबूत करने वाली इस बैठक में शक्ति केन्द्र प्रभारी के रुप में सुबोध चौधरी गणगण एवं बैठक प्रभारी  किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा तथा मंच संचालक के रूप में आलमनगर विधानसभा सह मंडल आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा एवं बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी विवेकानंद सिंह जी उपस्थित रहे।  बैठक ...

मधेपुरा। शक्ति केन्द्रों पर भाजपा द्वारा आयोजित की गई किसान सभा

Image
🔴 केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी दी गई जानकारी। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज। आलमनगर विधानसभा के उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के खाड़ा,बुधामा एवं नयानगर शक्ति केन्द्रों पर भाजपा ने किसान सभा आयोजित की। किसान सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने की। खाड़ा में चंदन कुमार झा के निज आवास,बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर में राजेश कुमार निषाद के दुकान पर एवं नयानगर में भी आयोजित की गई। इस किसान सभा में मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसान सम्मान निधि का 14वीं किस्त हस्तांतरण,भारत में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं शिलान्यास,सूखे की निगरानी के लिए भू-स्थानिक पोर्टल का शुभारंभ,पीएम किसान AI चैटवाट का शुभारंभ,किसान के खेती हेतु सल्फर कोटेड युरिया का शुभारंभ,4 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन,ओएनडीसी पर 1600 एफपीओ की  ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ,देश को 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्र करेंगे समर्पित तथा 7 मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सीकर से इन सारे कार्यक्रमों का उद्घाटन...

मधेपुरा। बिजली की लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान

Image
🔴 बिजली विभाग की लचर व कुव्यवस्था से उपभोक्ता परेशान। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नं 07, 08 एवं 09 का बिजली सप्लाई विगत पंद्रह दिनों से लो वोल्टेज तथा वोल्टेज ट्रीपिंग होने के कारण उपभोक्ता अनेक समस्या से परेशान है। आपूर्ति के दौरान बार बार ट्रिपिंग हो रही है और आपूर्ति के दौरान लो-वोल्टेज आने से पंखे,कूलर,फ्रीज व अन्य उपकरण के खराब होने का भी खतरा बढ़ गया है। लो वोल्टेज के कारण रात में गर्मी में छत पर घूम कर समय व्यतित करने को लोग मजबूर हो रहे हैं। गर्मी के साथ-साथ लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को न रात में सुकून, न दिन में चैन मिल रहा है। विभाग को कई बार इसकी जानकारी टेलीफोनिक दी गई लेकिन अभी तक समस्या का  कोई समाधान नहीं हो सका है। खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-8 निवासी चंदन कुमार झा (वरिष्ठ पत्रकार) ने  बिजली विभाग के जेई शंभू कुमार तथा बिजली विभाग द्वारा जारी कस्टमर केयर नंबर- 092628 92553 पर उदाकिशुनगंज बिजली कार्यालय में शिकायत को  पंजीकृत करवाने के साथ-साथ उदाकिशुनगंज के बिजली एसडीओ को भी टेलीफोनिक जानकारी दी है...

मधेपुरा। बिहार की नीतिश-तेजस्वी की निकम्मी सरकार छात्रों और शिक्षकों पर ज़ुल्म करना बंद करे : अजीत (मंडल अध्यक्ष)

Image
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। भारतीय जनता पार्टी उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने 5 जुलाई को उदाकिशुनगंज में पत्रकार वार्ता की। प्रेस को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बिहार के छात्रों पर हो रहे अत्याचार, जदयू-राजद की महागठबंधन सरकार का 10 लाख नौकरी देने का वादा,बार-बार कानून बदलने, बिहार में हत्या, बलात्कार,लूट,डकैती आदि के विरोध में बिहार की वर्तमान सरकार को खड़ी-खोटी सुनाई।  उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पहली कलम से 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करने, शिक्षक अभ्यर्थी पर अत्याचार बंद करने, बीपीएससी के छात्रों पर लाठीचार्ज बंद करने को भी कहा।  मंडल अध्यक्ष ने डोमिसाइल नीति लागू कर सिर्फ बिहारी छात्र-छात्राओं को नौकरी देने की मांग रखी। इसके साथ ही बार-बार कानून बदलना बंद करने को भी कहा। इन सभी मांगों के साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश की सरकार निरंकुश है। इनके राज में पढ़े लिखे लोगों पर लाठी बरसाई जाती है और अफसरशाही को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में हत्या,लूट एवं चोरी-डकैती की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है।...

मधेपुरा। बिहार की महागठबंधन सरकार में लोग अब अपने घर में भी सुरक्षित नहीं : मंडल अध्यक्ष अजीत

Image
🔴 चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेतागण,दिए कार्रवाई करवाए जाने का आश्वासन। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। भाजपा का 9 साल बेमिसाल और मंडल के सभी 9 शक्ति केन्द्रों के बूथ के प्रत्येक परिवार तक जन संपर्क अभियान के तहत उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल में भाजपा नेताओं का विभिन्न शक्ति केन्द्रों का भ्रमण लगातार जारी है। जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह कर रहे हैं। टीम के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी मंटू यादव, भाजपा जिला मंत्री सह मंडल के प्रभारी विवेकानंद सिंह, मंडल सह विधानसभा के आईटी सेल एवम् सोशल मीडिया संयोजक चन्दन कुमार झा, हीरा प्रसाद सिंह, राजेश निषाद, अनिल गुप्ता, सुबोध कुमार चौधरी उर्फ गणगण जी,लड्डू मेहता, भोला मेहता, परमानंद ऋषिदेव, परमेश्वर शर्मा एवं अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति केन्द्र के विभिन्न परिवार के सदस्यों से मिलकर  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के बीते 9 साल में किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकासोन्मुखी कार्यों को बताया जा रहा है।  🔴 शाहजादपुर में चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिले...

मधेपुरा । भाजपाइयों ने प्रबुद्धजनों को भेंट की पुस्तक, केन्द्र सरकार की गिनाई जा रही उपलब्धियां

Image
🔴 केन्द्र सरकार की 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम की दी जा रही जानकारी। 🔴 क्षेत्र में जनता व कार्यकर्ताओं से मिलकर 9090902024 पर मिस्ड कॉल करने का किया आग्रह। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज । भारतीय जनता पार्टी का जन संपर्क अभियान क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम कर लगातार चलाया जा रहा है। भाजपा इसी कड़ी में विधानसभा सम्मेलन,लोकसभा सम्मेलन,मेरा बूथ सबसे मज़बूत कार्यक्रम, प्रबुद्ध सम्मेलन, लाभुक सम्मेलन आदि कर हर शक्ति केन्द्र के बूथ के प्रत्येक परिवार के घर पहूंचकर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान टीम ने भूतपूर्व मुखिया सह सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील कुमार सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, शशिधर झा, डीलर मणिकांत झा, श्रीनंदन झा, पंडित नवकान्त झा,शिवधर झा,गंगाधर झा सहित कई प्रबुद्ध व्यक्तियों से मुलाकात की। इसके साथ ही मतदाताओं से मोबाइल नंबर- 9090902024 पर मिस्ड कॉल करने का भी लगातार आग्रह कर रहे हैं। बताते चलें कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भाजपा के बूथ अध्यक्ष,शक्ति केन्द्र प्रभारी,...