Posts

Showing posts from May, 2022

मधेपुरा । खाड़ा पंचायत में अंचलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, मचा हडकंप

Image
🔼अंचलाधिकारी ने खाड़ा में किया औचक निरीक्षण। 🔼अंचलाधिकारी ने खाड़ा में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि का भी निरीक्षण किया। 🔼अंचलाधिकारी को ग्रामीणों ने सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तर पर 14 बिन्दुओं पर उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में औचक निरिक्षण बुद्धवार को सुबह से ही जारी रहा। बुद्धवार 25 मई को हुए औचक निरीक्षण में उदाकिशुनगज अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने खाड़ा पंचायत पहुंचकर सड़क, नल-जल, सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी, चिकित्सालय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित दर्जनों योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी ने सर्वप्रथम खाड़ा पंचायत के बरहकोल स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र सं0-60 का निरीक्षण किया। केन्द्र पर सेविका-सहायिका ड्रेस में उपस्थित थीं। सभी उपस्थित 40 बच्चों को सेविका द्वारा स्कूल पूर्व शिक्षा दी जा रही थी। वहीं खाड़ा वार्ड नंबर-1 में बौकाडीह स्थित अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया गया।                       ...

मधेपुरा। खाड़ा में कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का मुखिया ध्रुव ने किया शिलान्यास

Image
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीडीओ प्रभात केशरी के उपस्थिति में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने शिलान्यास किया।  स्वच्छता अभियान के तहत वेस्ट प्रोसेसिंग युनिट (WPU) कार्य के लिए मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को लगभग तीन बजे दिन में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यह युनिट खाड़ा पंचायत के खाड़ा गोठ के उत्तरी-पश्चिमी छोर में खाड़ा-सौतारी नहर संपर्क पथ के पुल के दक्षिणी भाग में उपलब्ध बिहार सरकार की जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है।  भूमि पूजन से पहले अंचल अमीन जावेद अकरम ने बिहार सरकार की जमीन की पैमाईश कर मौके पर साल-खूंटा गरवाकर इसे स्वच्छता अभियान से जुड़े कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण युनिट के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया को सुपुर्द कर दिया।  जमीन पैमाईश के उपरांत वीडियो प्रभात केसरी की मौजूदगी में निर्माण कार्य के लिए खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने शिलान्यास हेतु नींव रख कार्य शुभारंभ किया। बीडियो प्रभात केसरी ने बताया कि कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण युनिट पंचायत में ...