Posts

मधेपुरा। आशीष झा की उदाकिशुनगंज कारा में मौत,कारा में दो मौते बनी अबूझ पहेली

Image
🔴 सप्ताह के अंदर कारा में हुई दो मौत। 🔴 जेल में चिकित्सकीय जांच व परामर्श पर उठ रहे सवाल। 🔴 विचाराधीन कैदी आशीष झा, खाड़ा के चंदन झा हत्याकांड का था अप्राथमिकी आरोपी। 🔴 रविवार को पैतृक गांव खाड़ा में मृतक आशीष का किया गया दाह संस्कार। न्यूज डेस्क मधेपुरा। राजद-जदयू की बिहार में चल रही सरकार अपनी पीठ सुशासन हेतु जितनी ठपठपा ले,पर जेल में हो रही मौतें जेल प्रशासन व सरकार की प्रशासनिक नितियों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बात हो रही है मधेपुरा जिला के उदकिशुनगंज मंडल उपकारा में सप्ताह के अंदर दो मौतें की। महज एक सप्ताह के अंदर ही दो कैदी की मौत होना कारा प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। मामला शुक्रवार की बताई जा रही है। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा गाँव के वार्ड नंबर-8 निवासी आशीष कुमार झा (38 वर्ष) खाड़ा के ही चंदन झा हत्या के मामले में अप्राथमिकी आरोपी व विचाराधीन कैदी के रुप में जेल में था। जेल में बंद आशिष कुमार झा की मौत के बारे में मिल रही जानकारी से देर रात आशीष की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत खराब होने पर आशीष का जेल में उपचार किया गया पर स्थिति ज्यादा बिगड़ी देख जेल प्...

मधेपुरा। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से बस संचालकों द्वारा की गई मनमाना किराया वसूली की शिकायत

Image
🔴  बस संचालकों द्वारा  तय किराया से अधिक किराया वसूले जाने पर हुई रोक लगाने की मांग। न्यूज डेस्क मधेपुरा। बिहार सरकार ने पूरे बिहार में एक निश्चित  बस किराया तय कर रखा है। परंतु बस संचालकों की मनमानी से यात्री की जेब काटे जाने की सूचना बराबर मिलती रहती है। इसी परिप्रेक्ष्य में  संयुक्त आयुक्त सह सचिव कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सहरसा के द्वारा जारी पत्र का परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा से अनुपालन करवाने सहित निजी बस संचालक एवं चार पहिया वाहनों के संचालक द्वारा मनमाना किराया वसूली पर रोक लगाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। बताते चलें कि जन अधिकार पार्टी के पूर्व छात्र जिला महासचिव ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा को आवेदन देकर यह शिकायत की गई है। मालूम हो कि संयुक्त आयुक्त सह सचिव कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सहरसा के द्वारा बीते 22-12-2021 को जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा,सहरसा एवं सुपौल को पत्र जारी कर तीनों जिलों में किराया राशि तय कर सभी बस स्टैंडों में किराया चार्ट सार्वजनिक कर उस पर अमल कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन जिला परिवहन पदाधिकारी मधेप...

मधेपुरा। खाड़ा में धान क्रय केंद्र का प्रखंड में सबसे पहला उद्घाटन,प्रथम दिन 80 क्विंटल धान की हुई खरीद

Image
🔴 साधारण धान 2183 रुपए तथा ग्रेड "ए" 2203 रुपए सरकार द्वारा है निर्धारित। 🔴  प्रथम दिन 80 क्विंटल धान की हुई खरीदी। 🔴 1 नवम्बर से 15 फरवरी तक  की जाएगी  धान खरीदी । न्यूज डेस्क मधेपुरा। बिहार सरकार इस बार किसानों से साधारण प्रति क्विंटल 2183 रुपये के भाव से धान खरीद कर रही है।  बिहार सरकार जहां वर्ष- 2022-23 में साधारण  2040 रुपये प्रति क्विंटल तथा ए-ग्रेड धान की कीमत 2203 प्रति क्विंटल तय की थी। वहीं  2021-2022 में धान की कीमत साधारण 1940 रुपये थी। यानी पिछले तीन सालों में सरकार ने प्रति क्विंटल धान का भाव 243 रुपये तक बढ़ाया है।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में धान क्रय हेतु पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा की उपस्थिति में बीसीओ अशोक कुमार,वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह,जेई अंकुश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। धान की खरीद बुधवार 1 नवम्बर को सुबह 10 बजकर बाइस मिनट पर मशीन से धान के बोरे में मोस्चराईजर जांच के बाद तौल होने के साथ शुरु की गई।  उद्घाटन के...

मधेपुरा। 1952 के बेसिक स्कूल खाड़ा का हाल बेहाल, स्वतंत्रता सेनानी सहित ग्रामीणों ने अपर सचिव को दिया आवेदन, रखी व्यवस्था सुधारने की मांग

Image
🔴 विद्यालय के पुराने ईंट-खपड़ा का भवन अब  खंडहर में तब्दील। 🔴 वर्षों पूर्व बने विद्यालय के तीन कमरे में पढ रहे करीब 7 सौ बच्चे। 🔴 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को खाड़ा की स्वतंत्रता सेनानी गायत्री मिश्रा की अगुवाई में ग्रामीणों ने मेल सहित उचित माध्यमों से भेजा मांग पत्र। 🔴 ग्रामीणों ने विद्यालय की समस्याओं से शिक्षा विभाग को कराया अवगत,रखी भवन निर्माण सहित अन्य मांग। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव मीडिया में दिए रामायण पर अपनी बयानों से सुर्खियों में बने हैं।  इधर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक विद्यालय में शिक्षा का माहौल,शिक्षण व्यवस्था,शिक्षकों की उपस्थिति एवं छात्रों की उपस्थिति सहित अन्य समस्याओं को "आन द स्पॉट" निदान करते देखे जा रहे हैं। बात करें मधेपुरा जिला का तो बिहार के शिक्षा मंत्री सह मधेपुरा के राजद विधायक चंद्रशेखर यादव मधेपुरा जिला के ही निवासी हैं। इनके गृह जिला में उदाकिशुनगंज प्रखंड का इकलौता बेसिक स्कूल (राजकीय बुनियादी विद्यालय) खाड़ा है। मिल रही जानकारी से खाड़ा पंचायत में अवस्थित इस ...

मधेपुरा। नयानगर स्टेडियम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन,सभी योजनाओं की दी गई जानकारी

Image
🔴 अनुमंडलाधिकारी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता। 🔴 सभी विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि रहे मौजूद।  न्यूज डेस्क / मधेपुरा। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्रांतर्गत नयानगर पंचायत में नयानगर दूर्गा मंदिर परिसर से सटे स्टेडियम में अधिकारियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदाकिशुनगंज एसडीएम एस जेड हसन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडलाधिकारी एसजेड हसन,बीडीओ सोनिया ढनढानिया,सीओ हरिनाथ राम एवं नयानगर के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जहां अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लोगों को राजस्व विभाग के दाखिल-खारिज,श्रम,कल्याण, स्वास्थ्य,पशुपालन सहित लोक शिकायत निवारण व अन्य कार्य में आवेदन के रिजेक्ट होने के कारण को समझाते हुए सही तरीके से आनलाइन आवेदन किए जाने और विभाग के चक्कर लगाने से बचने के उपाय को विस्तार से  बताया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढनढानियां ने ग्रामीण विकास यथा आवास और शौचालय निर्माण पर जानकारी दी। प्रख...

मधेपुरा। खाड़ा में रेडीमेड गारमेंट मेनुफेक्चरिंग युनिट का फीता काटकर की गई शुरुआत

Image
🔴 रेडीमेड गारमेण्ट का खाड़ा में की गई शुरूआत। 🔴 भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया रेडीमेड गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग युनिट का उद्घाटन। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार । उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-4 में बाजार से सटे पूर्व रंजु देवी के निज आवास पर ईशा रेडीमेड गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग युनिट का बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,मंडल महामंत्री सुबोध चौधरी गणगण,आलमनगर विधानसभा आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा,पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह एवं समाजसेवी रघुनंदन मिश्रा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि खाड़ा में ईशा रेडीमेड गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग युनिट भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोजगार श्रृजन एवं ग्रामीण श्रेत्र के युवाओं और महिलाओं के लिए एक वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे उद्योग लगाकर लाखों कमाया जा सकता है और सैंकड़ों लोगों को रोजगार भी मुहैया करवाया जा सकता है। ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल अस्पताल में दर्जनों भाजपाइयों ने किया रक्तदान, मनाया सेवा पखवारा

Image
🔴 रक्तदान शिविर में 25 भाजपा सदस्यों ने किया रक्तदान। मधेपुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल में रक्तदान शिविर लगाकर सोमवार को  मनाया । मिली जानकारी से सेवा पखवाड़ा’ के दौरान, बीजेपी कार्यकर्ता  कई गतिविधियों में शामिल होंगे। जिनमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के साथ लोगों तक पहुंच बनाना और  जैसी कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन भी शामिल है।  इस दौरान भाजपाइयों ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल अस्पताल में जिला स्तरीय ब्लड डोनेट केंप लगाया। भाजपाइयों ने ब्लड डोनेट कर लोगों की जान बचाने का संकल्प लिया।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अस्पताल में सेवा पखवारा के तहत ब्लड डोनेट केंप भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में लगाकर दर्जनों पदाधिकारी एवं  कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लड दान किया गया। भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रुप में मधेपुरा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार एवं युवा मोर्चा के मधेपुरा जिला के प्रभारी प्रवीण झा उपस्थित रहे।  जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने प्रधानमंत...

मधेपुरा। आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने लाभुकों ने किया प्रदर्शन

Image
🔴 लाभुकों ने सेविका पर लगाया गाली-गलौज करने का आरोप। पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव में विद्यालय परिसर में अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने लाभुकों ने गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे केन्द्र नहीं खोले जाने पर फिर प्रदर्शन किया। सुखासिनी के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-59 के सामने प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्य,वार्ड पंच तथा ग्रामीणों के वायरल वीडियो में लाभुक बिशाखा देवी जो एक विधवा और दिव्यांग महिला है को सेविका द्वारा लाभ से वंचित किए जाने,गाली-गलौज सहित अन्य धमकी दी जा रही बताई गई है। सेविका द्वारा इस तरह से अपने पोषक क्षेत्र की गरीब मजदूरी कर गुजर बसर कर रही बीपीएल महिला लाभार्थियों का आरोप लगाया जाना सत्य है या असत्य विभागीय जांच का गंभीर विषय बनता है।   यूट्यूब दैनिक आजतक पर प्रसारित इस रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें- https://youtu.be/ibY8zWnUHbk?si=mzlIeW1Ja05i8pN7 मामला गुरूवार रक्षाबंधन के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र सुखासिनी,केन्द्र संख्या-59 सेविका कुमारी अभिलाषा से संबंधित बताया जा रहा है।  ज्ञात हो कि नागपं...

मधेपुरा। ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से खाड़ा राजकीय बुनियादी विद्यालय में भवन की मांग

Image
🔴 राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में नामांकन की तूलना में कक्ष की कमी। 🔴 ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से भवन निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट किए जाने की मांग की।  रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज प्रखंड के एकमात्र राजकीय बुनियादी विद्यालय,खाड़ा जो करीब 71 वर्ष पूर्व से स्थापित है। यह इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। परंतु वर्तमान में विद्यालय की भवन की स्थिति तीन कमरे हैं। तथा कक्षा 1 से 8 तक में नामांकित बच्चों की संख्या कुल 682 है। नामांकित बच्चों की तूलना में कमरे कम है। लगभग एक कमरा में तीन कक्षा संचालित हो रही है। जबकि भवन और खेल मैदान हेतु विद्यालय में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। बच्चों की उपस्थिति की बात करें तो शुक्रवार को 342 बच्चे उपस्थित  बताया गया। शिक्षकों की बात करें तो विद्यालय में कुल 13 शिक्षक पदस्थापित हैं। जिसमें दो शिक्षक मध्य विद्यालय बुधामा में प्रतिनियुक्ति हैं  तथा चार शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा के लिए छुट्टी पर बताए गए। मध्यान भोजन की बात करें तो मीनू के अनुरूप भोजन करने के बाद बच्चे मैदान में खेलते देखे गए। विद्यालय की समस्या पर प्रभारी प्रधानाध्याप...

मधेपुरा। सुखासिनी में मैया जागरण में अवरोध और ग्रामीण का आक्रोश का सफरनामा

Image
🔴 विद्यालय परिसर में मैया जागरण को लेकर आदेश में अवरोध पैदा करने से आक्रोषित ग्रामीण ने जड़ा था आंगनबाड़ी केन्द्र में ताला। 🔴 ग्रामीणों के थे कई मांग,सीओ सह सीडीपीओ व स्थानीय प्रशासन के बहुत समझाने के बाद खुला आंगनबाड़ी केन्द्र का ताला । 🔴 सीडीपीओ ने दिया था सेविका को स्पष्टीकरण,मांगा था 24 घंटे में जबाव। 🔴 आंगनबाड़ी केन्द्र से ताला तोड़ टीएचआर सामग्री लूटे जाने की सेविका ने की थी शिकायत। रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव में बिषहरी स्थान में नागपंचमी के अवसर पर दो दिवसीय मैया जागरण का आयोजन रखा गया था। इसी कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों की सहमति से मेला कमिटी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मैया जागरण हेतु पांडाल भी सर्वसम्मति से लगाया गया था। इसी बीच मेला कमिटी (मेला आयोजन समिति) एवं ग्रामीणों ने शोशल मिडिया पर एक वायरल विवादित पोस्ट आकाशदीप बिट्टू के फेसबुक पेज सहित अनेक ग्रुप में देखा। ग्रामीणों से मिल रही जानकारी से  यह मैसेज  आकाशदीप के द्वारा मैया जागरण में अवरोध हेतु वायरल किए जाने के उद्देश्य से संबंधि...

बिहार सरकार के प्रशासनिक नाकामयाबी से जनता त्रस्त : सी.के.झा (वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष)

Image
🔴  पत्रकार बिमल के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी : अबोध ठाकुर (प्रदेश अध्यक्ष) रिपोर्ट : पुष्पम कुमार । नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के सभी जिलाध्यक्ष को अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालते हुए जिला स्तर पर एक शिष्ट मंडल के द्वारा बिहार के राज्यपाल को ज्ञापन सोंपने के साथ हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।   एनजेए बिहार के अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने बिहार सरकार से जल्द पत्रकार के हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए, हत्यारों को जल्द सजा दिए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि बिहार सरकार एक सप्ताह के अंदर हत्यारे की गिरफ्तारी और दिवंगत पत्रकार के परिवार को सुरक्षा प्रदान नहीं करती है, तो एनजेए पूरे बिहार में जिला मूख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी । इधर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा कि अररिया के रानीगंज के दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या उनके घर में सुबह के  5.30 बजे घुसकर अपराधियों ने...

मधेपुरा। मोटर साइकिल जुलूस निकाल भाजपा ने मनाया विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस

Image
🔴 वन्देमातरम्,भारत माता की जय से गुंजायमान रहा भाजपा का विभाजन विभिषिका जुलूस। 🔴 बुधामा बैजनाथपुर से चलकर खाड़ा बौकाडीह महादलित टोला में जुलूस किया गया समाप्त।  रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के  कार्यकर्ताओं ने विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया।  इस अवसर पर खाड़ा-बुधामा में 14 अगस्त को सुबह 9 बजे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। मोटरसाइकिल जुलूस में भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने वन्दे मातरम्,भारत माता की जय,भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद,नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद सहित अनेक उद्घोष कर माहोल को मोदीमय कर दिया।   बताते चलें कि 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में विभिषिका स्मृति दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल जुलूस निकालकर इसे मनाया। जूलूस बुधामा पंचायत के औराय टोल,कुस्थनी,सरपंच बासा,साधुपुर, कोरचक्का बासा, बैजनाथपुर,मनियांगाछी, बुधामा गोठ होते हुए खाड़ा चौक-कचहरी- खाड़ा बाजार-बैंक चौक होते हुए बौकाडीह महादलित टो...

मधेपुरा। ग्रामीणों ने की खाड़ा की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग

Image
🔴 15 दिनों के अंदर मापी कराकर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा : सीओ। 🔴 मुखिया ध्रुव ने अंचलाधिकारी से दिसंबर 2022 में ही खाड़ा चौक के अतिक्रमण को मुक्त कराए जाने की मांग की थी। 🔴 सड़क अतिक्रमण से क्षेत्र के लोग परेशान। 🔴 नाबालिग वाहन चालकों और उचक्के से भी  क्षेत्र अशांत। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। सड़क अतिक्रमण की गंभीर समस्या से आए दिन सड़क दुर्घटना,सड़क जाम की समस्या, चौक-चौराहों एवं हाट-बाजार पर शौचालय सहित पेयजल की समस्यायों से ग्रामीण, किसान सहित यात्री सभी जुझते रहते हैं।  🔴 मुखिया ध्रुव ने महीनों पहले दिया था आवेदन-- खाड़ा चौक अतिक्रमण की समस्या से निजात के लिए उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने अंचलाधिकारी उदाकिशुनगंज को दिसंबर 2022 में ही आवेदन प्रेषित किया था पर अबतक अग्रेतर कार्रवाई नहीं हो पाई है। बताते चलें कि मुखिया ध्रुव ने 22 दिसंबर 2022 को ही खाड़ा चौक अतिक्रमण मुक्त किए जाने को लेकर अंचलाधिकारी को पत्र संख्या-KH/09 दिया था। जिसमें साफ-साफ मांग की गई थी कि खाड़ा चौक को दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित क...

भागलपुर। खगड़िया के लोगों को भाया "हैलो गाईज रेस्टोरेंट",बच्चों का मनाया जन्मदिन

Image
🔴 बच्चों का जन्मदिन खगड़िया से मनाने पहुंचे "हैलो गाइज" भागलपुर। रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक/ भागलपुर। भागलपुर "हैलो गाईज रेस्टोरेंट" में खगड़िया, मानसी के कन्हैया ने अपने पुत्री योगिता का  जन्मदिन केक काटकर मनाया। बताते चलें कि भागलपुर आदमपुर स्थित "हैलो गाईज रेस्टोरेंट" में शादी सालगिरह, जन्मदिन उत्सव के साथ-साथ छोटे-बड़े आयोजन बराबर देखने को मिलते रहते हैं। परन्तु शुक्रवार को वहां कुछ अलग ही देखने को मिला जब खगड़िया मानसी के कन्हैया कुमार अपने परिवार व मित्रों के साथ अपनी पुत्री का जन्मदिन मनाने भागलपुर आऐ और भागलपुर में जन्मदिन उत्सव मनाने का एक मात्र रेस्टोरेंट "हैलो गाईज" चुने । जन्मदिन का उत्सव मनाने के बाद कन्हैया ने रेस्टोरेंट की काफी सराहना की और पुनः आने की बात कही। वहीं मौके पर उपस्थित रेस्टोरेंट संचालक आदित्य के साथ-साथ प्रशांत व अमित ने भविष्य में और बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान करने का विश्वास दिलाया।

मधेपुरा। बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ भाजपाइयों ने हुंकार भरी

Image
🔴 बिहार में प्रतिदिन हो रही लूट,हत्या,चोरी, छिनतई और बलात्कार पर भाजपाइयों ने बिहार सरकार को सुनाई खड़ी-खोटी। 🔴 बूथ कमिटी में पन्ना प्रमुख को सजग करते हुए बूथ की शसक्तीकरण पर भी दिया जोर। 🔴 बीएलए-2 को क्षेत्र में नए वोटरों को जुड़वाने और मृत वोटरों के नाम को विलोपित करवाने हेतु भी कार्य पर बल दिया। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के खाड़ा शक्ति केन्द्र में खाड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार 30 जुलाई 2023 को दिन के 01 बजे भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित नारायण ठाकुर ने की।  शक्ति केन्द्र की भाजपा की बूथ मजबूत करने वाली इस बैठक में शक्ति केन्द्र प्रभारी के रुप में सुबोध चौधरी गणगण एवं बैठक प्रभारी  किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा तथा मंच संचालक के रूप में आलमनगर विधानसभा सह मंडल आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा एवं बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी विवेकानंद सिंह जी उपस्थित रहे।  बैठक ...

मधेपुरा। शक्ति केन्द्रों पर भाजपा द्वारा आयोजित की गई किसान सभा

Image
🔴 केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी दी गई जानकारी। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज। आलमनगर विधानसभा के उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के खाड़ा,बुधामा एवं नयानगर शक्ति केन्द्रों पर भाजपा ने किसान सभा आयोजित की। किसान सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने की। खाड़ा में चंदन कुमार झा के निज आवास,बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर में राजेश कुमार निषाद के दुकान पर एवं नयानगर में भी आयोजित की गई। इस किसान सभा में मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसान सम्मान निधि का 14वीं किस्त हस्तांतरण,भारत में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं शिलान्यास,सूखे की निगरानी के लिए भू-स्थानिक पोर्टल का शुभारंभ,पीएम किसान AI चैटवाट का शुभारंभ,किसान के खेती हेतु सल्फर कोटेड युरिया का शुभारंभ,4 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन,ओएनडीसी पर 1600 एफपीओ की  ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ,देश को 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्र करेंगे समर्पित तथा 7 मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सीकर से इन सारे कार्यक्रमों का उद्घाटन...

मधेपुरा। बिजली की लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान

Image
🔴 बिजली विभाग की लचर व कुव्यवस्था से उपभोक्ता परेशान। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नं 07, 08 एवं 09 का बिजली सप्लाई विगत पंद्रह दिनों से लो वोल्टेज तथा वोल्टेज ट्रीपिंग होने के कारण उपभोक्ता अनेक समस्या से परेशान है। आपूर्ति के दौरान बार बार ट्रिपिंग हो रही है और आपूर्ति के दौरान लो-वोल्टेज आने से पंखे,कूलर,फ्रीज व अन्य उपकरण के खराब होने का भी खतरा बढ़ गया है। लो वोल्टेज के कारण रात में गर्मी में छत पर घूम कर समय व्यतित करने को लोग मजबूर हो रहे हैं। गर्मी के साथ-साथ लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को न रात में सुकून, न दिन में चैन मिल रहा है। विभाग को कई बार इसकी जानकारी टेलीफोनिक दी गई लेकिन अभी तक समस्या का  कोई समाधान नहीं हो सका है। खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-8 निवासी चंदन कुमार झा (वरिष्ठ पत्रकार) ने  बिजली विभाग के जेई शंभू कुमार तथा बिजली विभाग द्वारा जारी कस्टमर केयर नंबर- 092628 92553 पर उदाकिशुनगंज बिजली कार्यालय में शिकायत को  पंजीकृत करवाने के साथ-साथ उदाकिशुनगंज के बिजली एसडीओ को भी टेलीफोनिक जानकारी दी है...