Posts

Showing posts from August, 2023

मधेपुरा। ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से खाड़ा राजकीय बुनियादी विद्यालय में भवन की मांग

Image
🔴 राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में नामांकन की तूलना में कक्ष की कमी। 🔴 ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से भवन निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट किए जाने की मांग की।  रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज प्रखंड के एकमात्र राजकीय बुनियादी विद्यालय,खाड़ा जो करीब 71 वर्ष पूर्व से स्थापित है। यह इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। परंतु वर्तमान में विद्यालय की भवन की स्थिति तीन कमरे हैं। तथा कक्षा 1 से 8 तक में नामांकित बच्चों की संख्या कुल 682 है। नामांकित बच्चों की तूलना में कमरे कम है। लगभग एक कमरा में तीन कक्षा संचालित हो रही है। जबकि भवन और खेल मैदान हेतु विद्यालय में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। बच्चों की उपस्थिति की बात करें तो शुक्रवार को 342 बच्चे उपस्थित  बताया गया। शिक्षकों की बात करें तो विद्यालय में कुल 13 शिक्षक पदस्थापित हैं। जिसमें दो शिक्षक मध्य विद्यालय बुधामा में प्रतिनियुक्ति हैं  तथा चार शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा के लिए छुट्टी पर बताए गए। मध्यान भोजन की बात करें तो मीनू के अनुरूप भोजन करने के बाद बच्चे मैदान में खेलते देखे गए। विद्यालय की समस्या पर प्रभारी प्रधानाध्याप...

मधेपुरा। सुखासिनी में मैया जागरण में अवरोध और ग्रामीण का आक्रोश का सफरनामा

Image
🔴 विद्यालय परिसर में मैया जागरण को लेकर आदेश में अवरोध पैदा करने से आक्रोषित ग्रामीण ने जड़ा था आंगनबाड़ी केन्द्र में ताला। 🔴 ग्रामीणों के थे कई मांग,सीओ सह सीडीपीओ व स्थानीय प्रशासन के बहुत समझाने के बाद खुला आंगनबाड़ी केन्द्र का ताला । 🔴 सीडीपीओ ने दिया था सेविका को स्पष्टीकरण,मांगा था 24 घंटे में जबाव। 🔴 आंगनबाड़ी केन्द्र से ताला तोड़ टीएचआर सामग्री लूटे जाने की सेविका ने की थी शिकायत। रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव में बिषहरी स्थान में नागपंचमी के अवसर पर दो दिवसीय मैया जागरण का आयोजन रखा गया था। इसी कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों की सहमति से मेला कमिटी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मैया जागरण हेतु पांडाल भी सर्वसम्मति से लगाया गया था। इसी बीच मेला कमिटी (मेला आयोजन समिति) एवं ग्रामीणों ने शोशल मिडिया पर एक वायरल विवादित पोस्ट आकाशदीप बिट्टू के फेसबुक पेज सहित अनेक ग्रुप में देखा। ग्रामीणों से मिल रही जानकारी से  यह मैसेज  आकाशदीप के द्वारा मैया जागरण में अवरोध हेतु वायरल किए जाने के उद्देश्य से संबंधि...

बिहार सरकार के प्रशासनिक नाकामयाबी से जनता त्रस्त : सी.के.झा (वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष)

Image
🔴  पत्रकार बिमल के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी : अबोध ठाकुर (प्रदेश अध्यक्ष) रिपोर्ट : पुष्पम कुमार । नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के सभी जिलाध्यक्ष को अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालते हुए जिला स्तर पर एक शिष्ट मंडल के द्वारा बिहार के राज्यपाल को ज्ञापन सोंपने के साथ हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।   एनजेए बिहार के अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने बिहार सरकार से जल्द पत्रकार के हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए, हत्यारों को जल्द सजा दिए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि बिहार सरकार एक सप्ताह के अंदर हत्यारे की गिरफ्तारी और दिवंगत पत्रकार के परिवार को सुरक्षा प्रदान नहीं करती है, तो एनजेए पूरे बिहार में जिला मूख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी । इधर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा कि अररिया के रानीगंज के दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या उनके घर में सुबह के  5.30 बजे घुसकर अपराधियों ने...

मधेपुरा। मोटर साइकिल जुलूस निकाल भाजपा ने मनाया विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस

Image
🔴 वन्देमातरम्,भारत माता की जय से गुंजायमान रहा भाजपा का विभाजन विभिषिका जुलूस। 🔴 बुधामा बैजनाथपुर से चलकर खाड़ा बौकाडीह महादलित टोला में जुलूस किया गया समाप्त।  रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के  कार्यकर्ताओं ने विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया।  इस अवसर पर खाड़ा-बुधामा में 14 अगस्त को सुबह 9 बजे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। मोटरसाइकिल जुलूस में भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने वन्दे मातरम्,भारत माता की जय,भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद,नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद सहित अनेक उद्घोष कर माहोल को मोदीमय कर दिया।   बताते चलें कि 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में विभिषिका स्मृति दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल जुलूस निकालकर इसे मनाया। जूलूस बुधामा पंचायत के औराय टोल,कुस्थनी,सरपंच बासा,साधुपुर, कोरचक्का बासा, बैजनाथपुर,मनियांगाछी, बुधामा गोठ होते हुए खाड़ा चौक-कचहरी- खाड़ा बाजार-बैंक चौक होते हुए बौकाडीह महादलित टो...

मधेपुरा। ग्रामीणों ने की खाड़ा की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग

Image
🔴 15 दिनों के अंदर मापी कराकर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा : सीओ। 🔴 मुखिया ध्रुव ने अंचलाधिकारी से दिसंबर 2022 में ही खाड़ा चौक के अतिक्रमण को मुक्त कराए जाने की मांग की थी। 🔴 सड़क अतिक्रमण से क्षेत्र के लोग परेशान। 🔴 नाबालिग वाहन चालकों और उचक्के से भी  क्षेत्र अशांत। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। सड़क अतिक्रमण की गंभीर समस्या से आए दिन सड़क दुर्घटना,सड़क जाम की समस्या, चौक-चौराहों एवं हाट-बाजार पर शौचालय सहित पेयजल की समस्यायों से ग्रामीण, किसान सहित यात्री सभी जुझते रहते हैं।  🔴 मुखिया ध्रुव ने महीनों पहले दिया था आवेदन-- खाड़ा चौक अतिक्रमण की समस्या से निजात के लिए उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने अंचलाधिकारी उदाकिशुनगंज को दिसंबर 2022 में ही आवेदन प्रेषित किया था पर अबतक अग्रेतर कार्रवाई नहीं हो पाई है। बताते चलें कि मुखिया ध्रुव ने 22 दिसंबर 2022 को ही खाड़ा चौक अतिक्रमण मुक्त किए जाने को लेकर अंचलाधिकारी को पत्र संख्या-KH/09 दिया था। जिसमें साफ-साफ मांग की गई थी कि खाड़ा चौक को दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित क...

भागलपुर। खगड़िया के लोगों को भाया "हैलो गाईज रेस्टोरेंट",बच्चों का मनाया जन्मदिन

Image
🔴 बच्चों का जन्मदिन खगड़िया से मनाने पहुंचे "हैलो गाइज" भागलपुर। रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक/ भागलपुर। भागलपुर "हैलो गाईज रेस्टोरेंट" में खगड़िया, मानसी के कन्हैया ने अपने पुत्री योगिता का  जन्मदिन केक काटकर मनाया। बताते चलें कि भागलपुर आदमपुर स्थित "हैलो गाईज रेस्टोरेंट" में शादी सालगिरह, जन्मदिन उत्सव के साथ-साथ छोटे-बड़े आयोजन बराबर देखने को मिलते रहते हैं। परन्तु शुक्रवार को वहां कुछ अलग ही देखने को मिला जब खगड़िया मानसी के कन्हैया कुमार अपने परिवार व मित्रों के साथ अपनी पुत्री का जन्मदिन मनाने भागलपुर आऐ और भागलपुर में जन्मदिन उत्सव मनाने का एक मात्र रेस्टोरेंट "हैलो गाईज" चुने । जन्मदिन का उत्सव मनाने के बाद कन्हैया ने रेस्टोरेंट की काफी सराहना की और पुनः आने की बात कही। वहीं मौके पर उपस्थित रेस्टोरेंट संचालक आदित्य के साथ-साथ प्रशांत व अमित ने भविष्य में और बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान करने का विश्वास दिलाया।