मधेपुरा। भाजपा ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस, मनाया काला दिवस

🔴 1975 में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में भाजपा ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस । रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी सुदूरवर्ती क्षेत्र खाड़ा-बुधामा में कांग्रेस द्वारा 25 जून 1975 को अघोषित आपातकाल लगाए जाने को लेकर भाजपा द्वारा आज काला दिवस मनाया गया। भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के महामंत्री गणगण चौधरी के नेतृत्व में काला दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जूलूस निकालकर नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद,श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे आदि का नारा लगाया। जुलूस बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर कुस्थनी मोड़ से मेंन सड़क से बुधामा,खाड़ा चौक,खाड़ा बैंक चौक तथा खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के आवास पर बैठक में तब्दील हुआ। बैठक के उपरांत रैली वापस बैजनाथपुर में समाप्त हुआ। इस मोटरसाइकिल रैली तथा बैठक की अध्यक्षता मंडल महामंत्री गणगण चौधरी ने किया। अध्यक्षीय भाषण में श्री चौधरी ने कांग्रेस द्वारा 1975 में आज के ही दिन लगाए गए आपातकाल के विरोध में इंदिरा गांधी के नेतृत्व को खूब खड़ी-खोटी सुनाई।...