Posts

Showing posts from March, 2023

मधेपुरा। 551 कन्याओं के साथ निकली कलश शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के खाड़ा बाज़ार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय रामध्वनी महायज्ञ आरंभ किया गया। रामध्वनि महायज्ञ को आरंभ करने से पूर्व की गई  कलश शोभायात्रा में 551 कन्याओं ने भाग ली। कुमारी कन्याओं द्वारा बुधामा स्थित सार्वजनिक  काली मंदिर के पोखर से जल भरकर पूरे गांव भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप में कलश स्थापित कर यज्ञ आरम्भ किया गया। कलश शोभायात्रा में  जय श्री राम,जय हनुमान के साथ अन्य नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान तथा वातावरण भक्तिमय रहा।  तीन दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ कमिटी के प्रमुख सदस्य गोपाल ठाकुर, सदस्य सुशील अग्रवाल, बद्री केसरी, विजेंद्र शर्मा, नवल झा, चन्द्रानन झा,संजय केसरी, ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी पंचायत वासियों के सहयोग से तीन दिवसीय मेला का आयोजन रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि रामध्वनी में दूरदराज से बकिया मंडली ,बेलारी मंडली,कोपा मंडली , शेखपुरा मंडली,नबटोल मंडली के साथ-साथ नेपाल की महिला मंडली द्वारा रामध्वनि की...

मधेपुरा। बेकाबू गिट्टी लदे ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा,मौके पर हुई मौत

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर /खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा चौक से महज सौ मीटर की दूरी पर गिट्टी से लदे ओवरलोडेड ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंदकर जान ही ले ली।  साइकिल सवार व्यक्ति बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक का परिजन ने बताया कि मृतक साइकिल से काम करने के लिए खाड़ा आ रहा था कि अचानक रास्ते में खाड़ा से सुखासिनी की ओर जा रही गिट्टी से लदा ट्रक साइकिल सवार मजदूर को ठोकर मार गिरा दिया और उसे रौंदते हुए  भागने की कोशिश की।  ठोकर लगने के बाद सड़क पर गिरे मजदूर को ट्रक ने रौंदकर भागा जिससे घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई। मृतक खगरिया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील वार्ड नंबर 8 के विंदेश्वरी रजक का पुत्र प्रमोद रजक के रुप में हुई। मृतक दो भाई थे जिसमें प्रमोद छोटा भाई था। इसके बड़े बेटे का नाम नमन कुमार एवं छोटा बेटा का नाम अमन कुमार बताया गया। मृतक की पत्नी अंबिका देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना होने के बाद चालक और उपचालक दोनों भाग गया था लेकिन कुछ ग्रामीणों ने दोनों को...

भागलपुर। राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम में बिहपुर के आशीष,बिट्टू व नवगछिया के प्रज्ञा का चयन, खिलाड़ियों ने जाहिर की खुशी

Image
 पवन कुमार झा/भागलपुर। 30 मार्च से 3 अप्रैल तक मूर्तिजापुर (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (बालक व बालिका) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया पुलिस जिला के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।  इसका चयन पिछले दिनों मधुवनी में 4 से 6 मार्च तक आयोजित 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (बालक व बालिका) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी है। उन्होंने  बताया कि बिहपुर जमालपुर निवासी सुबोध रजक के पुत्र आशीष कुमार,बिहपुर निवासी प्रदीप कुमार साह के छोटे पुत्र बिट्टू कुमार व नवगछिया मख़तकीयस निवासी शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद मंडल के पुत्री प्रज्ञा कुमारी जो कि जीवी कॉलेज नवगछिया की छात्रा का चयन हुआ है। राज्य टीम में चयनित होने पर भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार,नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,चेयरमेंन उत्तम कुमार सिंह,उपाध्यक्ष सह जिप मो0 मोइन राईन,मो0 शमीम उर्फ मुन्ना,चंदन भारद्वाज,कोषाध्यक्ष डॉ0 दिव...

मधेपुरा। कलश शोभायात्रा के साथ शिनवारा में तीन दिवसीय रामध्वनी महायज्ञ प्रारंभ

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के सिनवारा में रविवार को कलश शोभायात्रा के साथ धूमधाम से तीन दिवसीय रामध्वनी महायज्ञ प्रारंभ किया गया। इस कलश शोभायात्रा में 151 कन्याओं ने भाग लिया। सभी कन्याओं ने बुधामा स्थित सार्वजनिक काली मंदिर पोखर से जल भरकर पूरे गांव भ्रमण करते हुए शिनवारा में यज्ञ स्थल पर जल रखकर यज्ञारंभ किया।  मेला कमेटी के सदस्य केदार ऋषिदेव, लुरी राम, कैलाश राम, जनक राम व अन्य ने बताया की इस रामधुनी महायज्ञ में नेपाल से रंजिता मंडली, भवड़ा से रतन मंडली, पुरैनी से कैलाश निराला सहित महिला मंडली द्वारा गायन प्रस्तुत किया जाएगा।  इस कलश शोभायात्रा में खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,अरुण तांती,गंगाधर झा, विष्णुकांत झा, ज्योतिष कुमार झा, प्रदीप कुमार झा, दयानंद झा,शंभू चौधरी, अवधेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह,राज किशोर राम सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।

भागलपुर। राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मिस्टर एण्ड मिस परफेक्ट भागलपुर का ग्राण्ड फिनाले हुआ सम्पन्न

Image
भागलपुर की वर्तमान मेयर डाक्टर वसुंधरा ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन।  राधा रानी प्रोडक्शन हाउस भागलपुर ने मॉडलिंग के क्षेत्र में मचाया धूम । पवन कुमार झा/भागलपुर। भागलपुर तिलकामांझी स्थित एक होटल में राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मिस्टर एण्ड मिस परफेक्ट भागलपुर का ग्राण्ड फिनाले सम्पन्न हुआ।  इस कार्यक्रम में भागलपुर, बांका ,मुंगेर, के प्रतिभागियों ने अपने-अपने कला के माध्यम से दर्शकों के साथ-साथ जजों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा।  कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर की वर्तमान मेयर डाक्टर वसुंधरा ने दीप प्रज्वलित कर किया । एक तरफ जहां दर्शकों के साथ-साथ जजेज एवं आए हुए आगन्तुकों ने राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक सह आयोजनकर्ता चंदन कुमार के द्वारा किए गए आयोजन की काफी सराहना की , तो वहीं चंदन कुमार ने शिव शंकर की खूब तारीफ की और उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिव शंकर सर ने काफी मेहनत की और इनके सार्थक प्रयास से हीं आयोजन सफल हुआ। सभी प्रतिभागियों को मोंमेंटो एवं सर्टिफिकेट राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के द्वारा दिया गया।

हाजीपुर। जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उप विकास आयुक्त ने की बिहार दिवस की तैयारी की समीक्षा

Image
🔴 उप विकास आयुक्त द्वारा की गई बिहार दिवस की तैयारी की समीक्षा। डॉ० संजय / हाजीपुर।  जिलाधिकारी,वैशाली,यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त, वैशाली ,चित्रगुप्त कुमार के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ 22 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस की तैयारी की समीक्षा की गई ।  इस क्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला के 22 विभागों का कुल 30 प्रदर्शनी स्टॉल लगाया जा रहा है। इसकी तैयारी के सम्बंध में पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया एवं कहा गया कि सभी स्टॉल पर संबंधित कार्यालय के कर्मी रहें तथा विभागीय कार्य एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं,यह सुनिश्चित करायी जाय। बिहार दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में होना है जहां विकास मेला जैसा परिदृश्य रहेगा।इस मेले में विशिष्ट व्यंजन से संबंधित स्टाॅल भी लगाए जाएंगे जिसमें जीविका, उद्योग,आईसीडीएस, कृषि विभाग के स्टॉल मुख्य रूप से रहेंगे। इसके अलावा राज डेयरी, गुनगुन डेयरी भी अपना स्टॉल लगाएंगे। स्टेडियम में विकास मेला का उद्घाटन दिन क...

मधेपुरा। भाजपा के पन्ना प्रमुख आमजन को बताएंगे भाजपा की योजनाएं, बूथ को किया जाएगा शशक्त : डा. प्रो. अमोल राय

Image
 🔴 प्रत्येक बूथ पर भाजपा तैयार कर रही पन्ना प्रमुख की फौज,घर-घर बताएंगे भाजपा की योजना। 🔴 बूथ शशक्त होगा तो भाजपा होगा शशक्त,इसी को लेकर पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ कमिटी बनाने पर दी जा रही जोर। 🔴 भाजपा की शशक्त संगठन बनाने हेतु प्रत्येक वोटर लिस्ट के पन्ने पर एक प्रमुख बनाने की है योजना। गुड्डु कुमार ठाकुर/ खाड़ा बाजार / उदाकिशुनगंज ।  भारतीय जनता पार्टी का उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के विभिन्न शक्ति केन्द्र तथा बूथ के कार्यकर्ताओं की संगोष्ठी गुरूवार को विभिन्न पंचायतों में आयोजित की गई। गुरूवार को बुुुधामा, शाहजादपुर तथा नयानगर  पंचायतों में हुई संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सह जिला प्रभारी के रुप में डा. प्रो.अमोल राय का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता जहां उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने की वहीं मंच संचालन मंडल उपाध्यक्ष गणगण चौधरी उर्फ सुबोध चौधरी ने की।  संगोष्ठी को प्रारंभ करने से पहले भाजपा के उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर एक स्वर में वन्दे मातरम गाया। तत्पश्चात जहां संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डा. प्रो....

सहरसा। बैंक ऑफ इंडिया महुआ बाजार में किया गया ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन

Image
▶️ आयोजन में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा पहुँचे भागलपुर जॉन के आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार। ▶️ आंचलिक प्रबंधक:-ग्रहकों की समस्याओं के अवगत होते हुए दूर करने के दिए निर्देश। डेस्क दैनिक आजतक / सोनवर्षाराज (सहरसा)। सोनवर्षाराज प्रखण्ड क्षेत्र के महुआ बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार को बैंक प्रबंधक विक्रम कुमार द्वारा आयोजित ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित समारोह में भागलपुर जॉन से पहुँचे आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार,एमओ सहर्षा प्रबंधक घनश्याम मिश्रा प्रबंधक,आंचलिक क्रेडिट मेनजर उत्तम कुमार झा द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत महुआ बाजार बैंक प्रबंधक के अध्यक्षता में कई गई। ▶️ वीडियो देखने हेतु नीचे 👇दिए गए लिंक पर क्लिक करें : https://youtu.be/_cbG2A7AuNM वहीं सभी बैंक कर्मी द्वारा पाग,माला पहनाते हुए शाल देकर समान्नित कर स्वागत किया गया।आयोजित समारोह में सेकड़ों बैंक के खाताधारकों ने भाग लिया। भागलपुर जॉन से आये बैंक के सर्वोच्च प्रबंधक के समक्ष ग्राहकों ने बैंक सम्बंधित वित्तीय अवश्यक्ताओं व सुझाव को उनके समक्ष रखा तथा मोके पर आंचलिक प्रबंधक ने त्वरित कार्रव...