मधेपुरा। कोविड-19 टीकाकरण : 21, 22 एवम् 24 जनवरी को 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए विशेष मेगा अभियान
-जिले के 53 हजार किशोर - किशोरियां कोविड टीकाकरण से हुए हैं आच्छादित । - लक्ष्य के अनुसार 1,38,133 किशोर किशोर - किशोरियों के टीकाकरण का है लक्ष्य। - शुक्रवार को स्वास्थ्य एवम् फ्रंटलाइन कर्मियों के प्रीकॉशन डोज लगाने को लेकर विशेष अभियान। मधेपुरा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच कोविड टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है। जिले में वर्तमान सभी पात्र लाभुकों के साथ - साथ 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा किशोर- किशोरियों को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 21 एवं 22 जनवरी को विशेष मेगा अभियान चलाकर किशोर/ किशोरियों का टीके का डोज लगाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया ज्यादातर स्कूल के छात्रों का टीकाकरण हो चुका है। शेष बचे हुए छात्रों के टीकाकरण की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग को दी गई है। साथ ही विद्यालय के आसपास जो नामांकित नहीं है तथा विद्यालय से पास आउट होने वाले छात्रों का भी टीकाकरण किया जाना है। दलित एवं मलिन बस्तियों में विकास मित्र ऐसे किशोर/ किशोरियों को चिह्नित कर टीकाकरण ...