Posts

Showing posts from January, 2022

मधेपुरा। कोविड-19 टीकाकरण : 21, 22 एवम् 24 जनवरी को 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए विशेष मेगा अभियान

Image
-जिले के 53 हजार  किशोर - किशोरियां कोविड टीकाकरण से हुए हैं आच्छादित । - लक्ष्य के अनुसार 1,38,133 किशोर किशोर - किशोरियों के टीकाकरण का है लक्ष्य।  - शुक्रवार को स्वास्थ्य एवम् फ्रंटलाइन कर्मियों के  प्रीकॉशन डोज लगाने को लेकर विशेष अभियान। मधेपुरा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच कोविड टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है। जिले में वर्तमान सभी पात्र लाभुकों के साथ - साथ 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा किशोर- किशोरियों को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 21 एवं 22 जनवरी को विशेष मेगा अभियान चलाकर किशोर/ किशोरियों का टीके का  डोज लगाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया ज्यादातर स्कूल के छात्रों का टीकाकरण हो चुका है। शेष बचे हुए छात्रों के टीकाकरण की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग को दी गई है। साथ ही विद्यालय के आसपास जो नामांकित नहीं है तथा विद्यालय से पास आउट होने वाले छात्रों का भी टीकाकरण किया जाना है। दलित एवं मलिन बस्तियों में विकास मित्र ऐसे किशोर/ किशोरियों को चिह्नित कर टीकाकरण ...

सहरसा। जिले मेंं आज स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फील्ड वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को टीका का प्रीकॉशनरी डोज दिया गया

Image
🔼शहरी क्षेत्र मे बनाया गया है 13 टीकाकरण केंद्र तथा 1 टीका एक्सप्रेस। 🔼जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता फील्ड कार्यकर्ता व 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को दिया गया टीका। 🔼जिले में आज 6651 लाभुकों को दिया जाऐगा टीका। सहरसा। सोमवार से बूस्टर डोज शुरू हो गया। टीके की पहली और दूसरी दोनों डोज लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन वैक्सीन के नाम से बूस्टर डोज दी गई। वरिष्ठ गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिक हैं। जिसमें आज प्रथम दिन 6651 लाभुकों को बूस्टर डोज देने का लक्ष्य रखा गया। साथ ही 60 वर्ष या इससे अधिक हृदय, मधुमेह या अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे वरिष्ठ नागरिकों को भी तीसरा टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन सभी लाभार्थियों को पहले दिन शहरी क्षेत्र मे 13 केंद्र पर टीकाकरण किया गया तथा 1टीका एक्सप्रेस।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे 6652 लाभार्थियों को पहले दिन टीकाकरण कराने का लक्ष्य है। प्रीकॉशन वैक्सीन जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, पुलिस, चुनाव में ड्यूटी देने वाले आदि उन लोगों को बूस्...

मधेपुरा। कोविड-19 टीके की प्रीकॉशनरी डोज लगाने की हुई शुरुआत

Image
🔼सोमवार को ढाई हजार लोगों को लगी डोज। 🔼स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर एवम् 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को दी जा रही  प्रीकॉशनरी डोज। मधेपुरा। किशोरों के टीकाकरण के बाद सोमवार से स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों और 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज यानी प्रीकॉशनरी डोज लगायी गयी। सनद रहे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को टीका की प्रीकॉशनरी डोज दी जा रही है।  जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया सोमवार से जिले में प्रीकॉशनरी डोज लगाने की शुरुआत हुई है। पोर्टल पर की गई प्रविष्टि के अनुसार शाम 6 बजे तक लगभग ढाई हजार लोगों को प्रीकॉशनरी डोज लगायी गयी। उल्लेखनीय है कि करीब 10,278 हेल्थ वर्कर,  8484 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 प्लस उम्र व गंभीर रोग से ग्रसित 35,044 व्यक्तियों को प्रीकॉशनरी डोज देने का आदेश राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दिया गया है। टीकाकरण के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी व सीएचसी में सत्र स्थल बनाया गया है  ट...

मधेपुरा। गरीब 9 मृतक परिवारों को खाड़ा मुखिया ध्रुव ने कबीर अन्त्येष्ठी योजना से प्रदान की 3-3 हजार राशि

Image
 🔼कबीर अन्त्येष्ठी के लिए मृतक के 9 परिवारों को प्रदान की गई 3-3 हजार की राशि। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में 10 जनवरी सोमवार को कबीर अन्त्येष्ठी की राशि वितरण किया गया। मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने अपने आवास पर करीब दर्जन भर मृतक के परिजनों को कबीर अन्त्येष्ठी योजना के तहत यह सहायता राशि प्रदान की। कबीर अन्त्येष्ठी योजनान्तर्गत पंचायत क्षेत्र के शिनवारा वार्ड नंबर-10 के मृतक धौली देवी,वार्ड नंबर-11 के सीजिया देवी,तेतरी देवी,वार्ड नंबर-3 बंगाली राम,वार्ड नंबर-8 के सुरेश झा,वार्ड नंबर-6 के लंबोदर झा,वार्ड नंबर -4 दोहर मंडल,सुखासिनी वार्ड नंबर-12 के भोला साह,शिनवारा वार्ड नंबर-10 के ब्रह्मदेव राम सहित कुल 9 परिवारों को 3-3 हजार सहायता राशि प्रदान की गई। जिसमें विशेष घटक के 4 और सामान्य घटक के 5 परिवारों को कुल राशि 27 हजार वितरण किया गया। यह राशि नियमत: ऐसे मृतक परिवारों को दी जाती है जो बीपीएल परिवार अथवा गरीबी रेखा से नीचे होते हैं। यह राशि समाज कल्याण विभाग द्वारा मृतक के दाह-संस्कार अथवा अन्त्येष्ठी हेतु उनके परिवार अथवा संबंधियों को दी जाती है। गरी...

सहरसा। 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण को स्पेशल ड्राइव 8 जनवरी को : जिलाधिकारी

Image
🔼अवश्य लें अपना कोविड टीका। 🔼जितना जल्द हो सके पूर्ण किया जाएगा 15-18 वर्ष के बच्चों  के टीकाकरण का लक्ष्य। 🔼वैक्शीनेशन कोरोना रोकथाम के लिए जरूरी। सहरसा। कोरोना के बढते मामलों के बीच जिले में नवपदस्थापित जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने वीडियो जारी करते हुए जिले वासियों को कोविड- 19 टीकाकरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कोरोना से बचाव के लिए अपील की है। अपने उस वीडियो में उन्होंने लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाये रखने सहित कोविड- 19 वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए लोगों से अपील की है कि जो लोग किसी कारणवश अपना कोविड- 19 टीका नहीं ले पाये हैं ,यथाशीघ्र अपना कोविड- 19 टीका लगवायें। वहीं वीडियो के माध्यम से जारी अपने संदेश में उन्होंने जिले में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को लगाये जा रहे कोविड- 19 वैक्सीनेशन पर अपने विचार व्यक्त किये। 🔼अवश्य लें अपना कोविड टीका- वीडियो जारी करते हुए  जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा जहाँ जरूरत नहीं है कम से कम घरों से बाहर निकलें ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो सके। मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। मास्क लगाये रखने से आपका वायरस लोड कम होगा। जब ...

मधेपुरा। 15 से 18 वर्ष के 8,500 से अधिक युवाओं ने लिया कोरोनारोधी टीका

Image
🔼महामारी की रोकथाम के लिए 06 से 21 जनवरी तक नया गाइडलाइंस जारी । 🔼8 बजे तक ही खुल सकेंगे सभी दुकानें एवम् प्रतिष्ठान।  🔼रेस्टोरेंट व खाने की दुकान बैठने की कुल क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत उपयोग के साथ चलेगा। 🔼प्री- स्कूल से आठवीं कक्षा के लिए विद्यालय एवम् कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।  🔼आमजनों के लिए धार्मिक स्थल रहेंगे बंद। मधेपुरा। बिहार सहित देश के अनेक राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इससे जिला भी अछूता नहीं है। पीछे कुछ दिनों में डेढ़ दर्जन से भी अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर राज्य स्तर पर इसकी समीक्षा भी की गई । व्यापक नियंत्रण के लिए बिहार सरकार , गृह विभाग ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कोविड को लेकर 4 जनवरी को एक नया आदेश जारी किया है। यह आदेश 06 से 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। जारी आदेश के अनुसार के अनुसार सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सरकारी कार्यालयों में आगन्तुकों का प्रवेश वर्जित होगा। आवश्यक सेवाओं यथा - जिला प्रशा...

मधेपुरा। बिचौलियों और दलालों से बचें ग्रामीण, दें सहयोग, होगा खाड़ा पंचायत का बेहतर विकास : मुखिया ध्रुव

Image
 🔼दूसरी पारी में मुखिया ध्रुव ने पहली ग्राम सभा में ग्रामीणों का किया अभिनंदन और दी नव वर्ष की भी शुभकामनाऐं। 🔼पहली ग्राम सभा में सैकड़ों लोगों ने दर्ज कराई उपस्थिति,खुश हुए मुखिया ध्रुव। 🔼मुखिया ने ग्रामीणों की सुनी शिकायत। 🔼दलालों और बिचौलियों के बहकावे से बचें ग्रामीण : मुखिया ध्रुव। 🔼ग्रामीणों से पंचायत के विकास में सहयोग देने की मुखिया ने की अपील, दिलाया बेहतर विकास करने का भरोसा। 🔼कोरोना से बचने का किया आग्रह और दी मास्क लगाने की सलाह। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) । दिसंबर 2021 में उदाकिशुनगंज प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण लिए जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 12  पंचायतों के लिए प्रथम ग्राम सभा आयोजन के लिए तिथि घोषित की थी। जिसमें 3 से 5 जनवरी में 4-4 पंचायतों को अलग-अलग तिथि में ग्राम सभा होना तय किया गया था। इसी आदेश के तहत 4 जनवरी 2022 को खाड़ा पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन  किया गया । वहीं दूसरी ग्राम सभा 24 से 29 जनवरी तक क्रमवार होना है। जिसमें खाड़ा के लिए 25 जनवरी निर्धारित है। मंगलवार 4 जनवरी को अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा के प्रांग...

मधेपुरा। 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरी आज से लगवा सकेंगे कोविड टीकाकरण का टीका

Image
🔼जिले को मिली 13 हजार 800 कोवैक्सीन की डोज। 🔼संभावित तीसरी लहर से किशोरों का हो सकेगा बचाव। 🔼 प्रत्येक प्रखंड के किसी एक उच्च या इंटरमिडिएट विद्यालय पर आयोजित किये जाएंगे टीकाकरण सत्र स्थल। मधेपुरा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से 15 से 18 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को बचाने के लिए सरकार द्वारा 3 जनवरी से उन्हें कोविड- 19 का टीका लगाने का अतिमहत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसके आलोक में जिले में आज से इस आयुवर्ग के किशोर एवं किशोरियों को कोविड- 19 का टीका लगाया जाने लगेगा। जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को सफलतापूर्वक कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि पहली खेप में जिले को 13800 कोवैक्सीन की डोज प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त डोज को संबंधित सभी प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है। लिए गए निर्णय के अनुसार 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों एवम् किशोरियों के लिए जिले में कुल 14 टीकाकरण सत्र स्थल आयोजित किए जाएंगे। 🔼15-18 वर्ष के किशोर एवम् किशोरियों को यहां लगाए ...