Posts

मधेपुरा। खाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Image
▶️ खाड़ा में मुखिया ध्रुव ने मनरेगा भवन प्रांगण में मनाया 74वां गणतंत्र दिवस। ▶️ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ा सहित विभिन्न संस्थानों में मनाया गया गणतंत्र दिवस। पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया।  गत वर्ष की भांति इस वर्ष 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बरहकोल वार्ड नंबर-01 स्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के अवसर पर समारोह की अध्यक्षता मुखिया ध्रुव ने किया। मुखिया ने कहा कि हम पंचायत की निरंतर विकास करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं और इसको लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी दूसरी पारी में विद्यालय और महाविद्यालय के विकास और पठन-पाठन हेतु अच्छे वातावरण बनाने हेतु कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ठाकुर, राजकिशोर राम,सुनील मेहता, निरंजन कुमार, मन्नू कुमार,नंदन कुमार,छोटी मुखिया,बेचन मंडल,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।  वहीं नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ा ...

मधेपुरा। सेवानिवृत्त शिक्षक नागेश्वर प्रसाद के निधन से शोक,लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Image
पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर-4 निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नागेश्वर प्रसाद सिंह के निधन से  बंधु-बांधवों में शोक व्याप्त है। सेवानिवृत्त शिक्षक नागेश्वर प्रसाद सिंह (उम्र 85 वर्ष) जो भाजपा नेता सह सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष चन्द्र सिंह के चाचा थे। इनका 22 जनवरी को साढ़े 12 बजे दिन में सहरसा में निधन हुआ।  मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर कहते हैं कि श्री सिंह सरल हृदय,प्रखर विद्वान और समाजसेवी भी थे। ये सेवानिवृत्त होने के बाद खाड़ा उच्च विद्यालय के पठन-पाठन को सुचारू रुप से चलाए जाने हेतु लगातार एक दल बनाकर निगरानी करते देखे जाते रहे।  मालूम हो कि श्री सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। नागेश्वर बाबू शिक्षा के क्षेत्र में पहला योगदान आरक्षी विद्यालय (हजारीबाग) 1962 में दिए थे, और ईस्टर्न रेलवे इन्टर महाविद्यालय,जमालपुर (मुंगेर) से 1999 में सेवानिवृत्त हुए थे।  इनका ज्येष्ठ पुत्र मुन्ना प्रसाद सिंह ने बताते हैं कि इनके स्व.पिता नागेश्वर बाबू भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी से सुब्रतो राय टूर्नामेंट के कोच के र...

मधेपुरा। देवस्थलों में रामधुन,श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना,निकाली गई भव्य झांकी व शोभायात्रा

Image
 🔴 खाड़ा, बुधामा, नयानगर और शाहजादपुर के देवस्थलों में रामधुन और घरों में लोगों ने मनाया दीपोत्सव। सी.के.झा/ मधेपुरा। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र खाड़ा,नयानगर, शाहजादपुर एवं बुधामा पंचायत में 22 जनवरी को श्रद्धालुओं ने देवस्थान एवं अपने-अपने घरों में पूजा-अर्चना धूमधाम से की। दुर्गा मंदिर,काली मंदिर,शिव मंदिर एवं अन्य देवस्थलों में कहीं पूजा-पाठ के साथ कुवांरी कन्याओं को भोजन कराया गया तो कहीं हवन,रामधुन,मंडलियों द्वारा रामायण का मंचन तो कहीं भव्य शोभायात्रा और झांकियां निकाली गई।  22 जनवरी 2024 को सोमवार के दिन की बात करें तो हर ओर भक्ति मय और राम मय रहा। जगह-जगह पटाखे छोड़े गए साथ ही अपने-अपने घरों तथा देवस्थानों में दिये जलाकर हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव भी मनाया गया। यह कार्यक्रम अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दिन भव्य तरीके से हर ओर मनाया गया। 🔴 खाड़ा हुआ राम मय : इसी कड़ी में खाड़ा दुर्गा मंदिर में पंडित बिनोद झा की उपस्थिति में यजमान ललित नारायण ठाकुर ने पूजा-पाठ और हवन की। तत्पश्चात पूरे गांव की कुंवारी कन्याओ...

मधेपुरा। शाहजादपुर एवं खाड़ा माध्यमिक विद्यालय में मधेपुरा मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित

Image
🔴 कार्यक्रम में दी गई दर्जनों योजनाओं की जानकारी। सी.के.झा / मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहजादपुर एवं शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय खाड़ा में "मधेपुरा मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।  शाहजादपुर में जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम को आगाज दी गई ।  प्रधानाचार्य डॉ.ललकुन कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के अध्यापक नरेन्द्र कुमार पासवान ने की।  इस अवसर पर  प्रशान्त कुमार,डॉ.ललकुन  कुमार,नरेन्द्र कुमार पासवान,सुधीर कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष रमाशंकर सिंह,पप्पु कुमार सिंह, कुमार गौरव, धर्मेन्द्र कुमार,अनिल कुमार सिंह,मुरलीधर मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी अतिथियों का बारी-बारी से बुके और मिथिला का पाग पहनाकर अभिनंदन और स्वागत किया गया। 🔴 कार्यक्रम को यूट्यूब पर देखने हेतु नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtu.be/WKkplkFKw38?si=ANUXA8UtTlb9OB1R 🔴 पत्रकारों को किया गया सम्मानित: कार्...

मधेपुरा। एएनएम के स्थानांतरण से परेशानी, वरीय पदाधिकारी से जल्द पदस्थापित किए जाने की उठी मांग

Image
🔴 स्वास्थ्य विभाग में सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी,एएनएम, चिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट,पैथोलॉजिस्ट,रेडियोलॉजिस्ट सहित दर्जनों पद खाली। 🔴 बिहार सरकार जितना दावा ठोक ले,हर पंचायत में स्वास्थ्य कर्मी के कमी को नहीं ढ़क सकती। 🔴 सफाईकर्मी का काम कर रहे  सीएचओ। सी.के.झा/  मधेपुरा। आपको स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत आने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों की जानकारी जरुर दिन-प्रतिदिन मिल रही होगी। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब-असहाय, लाचार लोगों के लिए पंचायत में तो एचएससी (हेल्थ सब सेंटर),एचडब्ल्यूसी (हेल्थवेलनेश सेंटर) एपीएचसी (एडिशनल प्राइमरी हेल्थ सेंटर) एवं अन्य संस्थान संचालित है। जानकारी हो कि एएनएम,सफाई कर्मचारी,सुरक्षा गार्ड,फर्मासिस्ट, पैथोलॉजिस्ट,रेडियोलाजिस्ट,ओटी असिस्टेंट,महिला चिकित्सक और चिकित्सकों की कमी का रोना प्रत्येक केन्द्र रो रहा है या भेजे जाने की बाट जोह रहा है। इसी कड़ी की बात की जाय तो बिहार के वर्तमान उप मुख्य स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग पटना के निदेशक प्रमुख के पत्रांक-2087 (6) दिनांक-29/12/2023 से 971 एएनएम का स्थानांतरण किया गया है। इसमें से...

मधेपुरा। मधेपुरा मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित, योजनाओं की दी गई जानकारी

Image
🔴 पदाधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी। सी.के.झा / मधेपुरा। मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी पंचायत बुधामा एवं नयानगर में मधेपुरा मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बुधामा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढनढनियां की मौजूदगी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जहां मंच संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश मंडल ने की वहीं मुखिया पंकज कुमार सिंह,गणगण चौधरी,मुकेश कुमार सिंह ने सभी पदाधिकारियों को बुके भेंट किया। कार्यक्रम मंगलवार को बुधामा में 01 बजे बजरंगबली चौक पर आयोजित की गई।  बुधामा में सोनिया ढनढनियां ने शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना सहित अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना,बिहार शताब्दी बालक-बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,शिक्षक वि...

मधेपुरा। अयोध्या से आए पूजित अक्षत खाड़ा के हर घर पहुंचा, हुआ टोलियों का भव्य स्वागत

Image
 🔴 अक्षत वितरण खाड़ा पंचायत के सभी हिन्दू परिवारों में किया गया। पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र खाड़ा पंचायत में अयोध्या से आए पूजित अक्षत  स्वयंसेवकों के टोलियों ने हर घर पहुंचाया। श्रीराम के प्रतिमा का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या दीपावली मनाएं जाने का सभी से आग्रह भी किया।  अक्षत कलश यात्रा का नेतृत्व खाड़ा में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने किया। यात्रा सोमवार को खाड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण से गाजे बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा खाड़ा पंचायत के खाड़ा बाजार,खाड़ा चौक,शिनवारा,चबइयआरई, सुखासनी,पुरानी बाजार,बरहकोल बौकाडीह होते हुए खाड़ा दुर्गा मंदिर पर पहुंची।  कार्यक्रम के मौके पर खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन हर सनातनी की वर्षों पुरानी अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है। जिसको लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहोल है। हर कोई इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक दिखाई दे रहा है।  🔴 यूट्यूब पर कार्यक्...

मधेपुरा। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचा गोपालपुर,लोगों ने कार्यक्रम को सराहा

Image
🔴 केन्द्र सरकार की दर्जनों योजनाओं की दी गई लोगों को जानकारी । पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। प्रखंड के गोपालपुर पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा की रथ पहुंची । यह कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा बिहार के सभी प्रखंडों में चलाई जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को करीब 1 बजे दिन में गोपालपुर चौक पर कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढनढनियां ने की।  प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूकता फैलाना और लाभ लेने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों का अलग-अलग काउंटर है। इसपर अपनी समस्याओं को लिखित रूप से दे सकते हैं। समस्या का  समाधान निश्चित ही किया जाएगा।  कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा बिहार के विकास के लिए दिए जा रहे राशि के आवंटन को बताया। उन्होंने भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग, वायू मार्ग सहित दर्जनों योजनाओं पर संक्षिप्त जानकारी देते हुए जनता को...

मधेपुरा। सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्य नारायण राम का निधन, जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

Image
पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत के बुधामा गोठ निवासी सरल हृदय,संत स्वभाव के सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्य नारायण राम (उम्र करीब 79 वर्ष) का 7 जनवरी को सुबह करीब 4 बजकर 20 मिनट पर तिथि एकादशी दिन रविवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। मालूम हो कि शिक्षक श्री सूर्य नारायण राम सन  1973 में घैलाढ़ प्रखंड के जीवछपुर में योगदान देने के बाद कई विद्यालयों में करीब 38 वर्ष अध्यापक के रुप में कार्य करते हुए उ.मध्य विद्यालय डोमारही, शाहजादपुर (उदाकिशुनगंज) से वर्ष 2011 में सेवानिवृत्त हुए। बताते चलें कि इन्होंने संत महर्षि मेंही जी के शिष्य संत शाही जी से दीक्षा लेकर उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए गृहस्थ जीवन में संत जैसे जीवन यापन कर रहे थे।  सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्य नारायण राम के शव यात्रा को देखने हेतु नीचे👇दिए गए लिंक को क्लिक करें:- https://youtu.be/M1APsDo03ng?si=ysDlV6ZcuYbaymdW अपने गांव में खुद के आवास को स्वर्ग लोक की तरह सजाने का प्रयास इन्होंने किया। जिसमें निजी पार्क,तालाब और इस पार्क में मंदिर (जिसमें शिव,संत रविदास,बाबा साहे...

मधेपुरा। एनजेए के बिहार प्रदेश के सचिव डॉ. राजीव सिंह पहुंचे भगवती मंदिर नयानगर,की पूजा-अर्चना

Image
 🔴 उदाकिशुनगंज के भवानंदपुर निवासी हैं डॉ.राजीव सिंह। न्यूज डेस्क / मधेपुरा। मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड के भवानंदपुर गांव निवासी डॉ. राजीव सिंह जिन्हें राजभाषा कार्यान्वयन के पुलिस प्रशासन श्रेणी में राजभाषा गौरव पुरस्कार जो की राजभाषा के क्षेत्र मे भारत सरकार का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार है से 14 सितंबर 2023 को पुणे में सम्मानित किया गया था। सम्मान मिलने के पश्चात नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश के सचिव डॉ. सिंह जनवरी के प्रथम सप्ताह 2024 में अपने पैतृक गांव मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड के भवानंदपुर आए।  इस दौरान मां भगवती मंदिर नयानगर मे पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। एनजेए के प्रदेश सचिव डॉ. सिंह ने बताया की काफी वर्षो बाद गांव आकर और खासकर बिजली और सडक में गांव के विकास को देखकर काफी खुशी मिली। डॉ. सिंह ने बताया की जीवन में जो भी सफलता मिली है उसका श्रेय इसी समाज व घर को जाता  है। उन्होंने कहा कि अब गांव के विकास में योगदान करने की इच्छा है। इसी कारण डॉ. सिंह ने अब गांव व क्षेत्र की निरंतर यात्रा करने का संकल्प भी जताया। गौरतलब है ...

मधेपुरा जदयू सांसद दिनेशचंद्र यादव का क्षेत्रीय दौरा, समस्याओं से हुए वाकिफ

Image
 🔴 पत्रकारों ने गुगल मैप एवं अन्य साइटों पर खाड़ा के अपभ्रंश नाम पर किया सवाल। 🔴 नयानगर को प्रखंड बनाए जाने को लेकर भी उठाए गए सवाल। 🔴 पत्रकारों ने किया बढ़ती आपराधिक घटनाओं और सुस्त प्रशासनिक कार्यवाई पर सवाल। 🔴 शाहजादपुर में अस्पताल एवं खाड़ा के तैयार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कब ? 🔴 बुधामा में स्थाई ओपी,बदहाल सड़क की मरम्मती,बिजली कटौती,+2 स्कूली शिक्षा पर भी उठे सवाल। न्यूज डेस्क / मधेपुरा। मधेपुरा के जदयू सांसद दिनेशचंद्र यादव ने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में महागठबंधन कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए।  इस दौरान उन्होंने बराटेनी में सुबोध मंडल,बिसपट्टी में मनोज कुमार सिंह,परमानंद मंडल के निवास स्थान पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही गोपालपुर निवासी पूर्व प्रमुख जनार्दन राय की पत्नी गीता देवी के निधन पर शोक संतप्त स्वजनों से मिलकर दिवंगत को श्रद्धांजली अर्पित किया एवं शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।  इसके पश्चात सांसद श्री यादव शा...

मधेपुरा। सुखासनी में अपराधियों का तांडव,विजय को मारी पांच गोली,मौके पर हुई मौत

Image
 🔴 उदाकिशुनगंज प्रशासन सक्रिय,कार्यवाई जारी। 🔴 मृतक की पत्नी के द्वारा आवेदन दिए जाने के तुरत बाद ही की गई प्राथमिकी दर्ज। 🔴  घटना स्थल पर पहूंची फोरेंसिक एवं सीआइडी टीम,जुटाई गई साक्ष्य। पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) । उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र का खाड़ा पंचायत जो तीन जिले (मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया) के सीमा पर अवस्थित है। पंचायत का सुखासनी गांव में गोली-बाड़ी तथा सुखासनी नहर पर लगातार हो रही लूटपाट की घटना से आमजन,राहगीर और क्षेत्र के लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं। मिल रही जानकारी से शुक्रवार की देर शाम विजय मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी सुनीता देवी द्वारा दिए गए आवेदन में घटना लगभग साढ़े 6 बजे शाम की बताई गयी है। आवेदन में मुख्य रूप से आकाशदीप उर्फ बिट्टू,अमरदीप कुमार उर्फ मिट्ठू, गुड्डु कुमार,अरविंद कुमार एवं दो अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। सुनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि रोजाना की तरह मेरे पति बथान पर दूध दूहने के लिए गया। मैं भी पीछे से दस मिनट बाद उसी बथान पर गई। उसी वक्त चतुर्भुज मेहता का दोनों ...

मधेपुरा। आशीष झा की उदाकिशुनगंज कारा में मौत,कारा में दो मौते बनी अबूझ पहेली

Image
🔴 सप्ताह के अंदर कारा में हुई दो मौत। 🔴 जेल में चिकित्सकीय जांच व परामर्श पर उठ रहे सवाल। 🔴 विचाराधीन कैदी आशीष झा, खाड़ा के चंदन झा हत्याकांड का था अप्राथमिकी आरोपी। 🔴 रविवार को पैतृक गांव खाड़ा में मृतक आशीष का किया गया दाह संस्कार। न्यूज डेस्क मधेपुरा। राजद-जदयू की बिहार में चल रही सरकार अपनी पीठ सुशासन हेतु जितनी ठपठपा ले,पर जेल में हो रही मौतें जेल प्रशासन व सरकार की प्रशासनिक नितियों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बात हो रही है मधेपुरा जिला के उदकिशुनगंज मंडल उपकारा में सप्ताह के अंदर दो मौतें की। महज एक सप्ताह के अंदर ही दो कैदी की मौत होना कारा प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। मामला शुक्रवार की बताई जा रही है। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा गाँव के वार्ड नंबर-8 निवासी आशीष कुमार झा (38 वर्ष) खाड़ा के ही चंदन झा हत्या के मामले में अप्राथमिकी आरोपी व विचाराधीन कैदी के रुप में जेल में था। जेल में बंद आशिष कुमार झा की मौत के बारे में मिल रही जानकारी से देर रात आशीष की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत खराब होने पर आशीष का जेल में उपचार किया गया पर स्थिति ज्यादा बिगड़ी देख जेल प्...

मधेपुरा। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से बस संचालकों द्वारा की गई मनमाना किराया वसूली की शिकायत

Image
🔴  बस संचालकों द्वारा  तय किराया से अधिक किराया वसूले जाने पर हुई रोक लगाने की मांग। न्यूज डेस्क मधेपुरा। बिहार सरकार ने पूरे बिहार में एक निश्चित  बस किराया तय कर रखा है। परंतु बस संचालकों की मनमानी से यात्री की जेब काटे जाने की सूचना बराबर मिलती रहती है। इसी परिप्रेक्ष्य में  संयुक्त आयुक्त सह सचिव कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सहरसा के द्वारा जारी पत्र का परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा से अनुपालन करवाने सहित निजी बस संचालक एवं चार पहिया वाहनों के संचालक द्वारा मनमाना किराया वसूली पर रोक लगाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। बताते चलें कि जन अधिकार पार्टी के पूर्व छात्र जिला महासचिव ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा को आवेदन देकर यह शिकायत की गई है। मालूम हो कि संयुक्त आयुक्त सह सचिव कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सहरसा के द्वारा बीते 22-12-2021 को जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा,सहरसा एवं सुपौल को पत्र जारी कर तीनों जिलों में किराया राशि तय कर सभी बस स्टैंडों में किराया चार्ट सार्वजनिक कर उस पर अमल कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन जिला परिवहन पदाधिकारी मधेप...

मधेपुरा। खाड़ा में धान क्रय केंद्र का प्रखंड में सबसे पहला उद्घाटन,प्रथम दिन 80 क्विंटल धान की हुई खरीद

Image
🔴 साधारण धान 2183 रुपए तथा ग्रेड "ए" 2203 रुपए सरकार द्वारा है निर्धारित। 🔴  प्रथम दिन 80 क्विंटल धान की हुई खरीदी। 🔴 1 नवम्बर से 15 फरवरी तक  की जाएगी  धान खरीदी । न्यूज डेस्क मधेपुरा। बिहार सरकार इस बार किसानों से साधारण प्रति क्विंटल 2183 रुपये के भाव से धान खरीद कर रही है।  बिहार सरकार जहां वर्ष- 2022-23 में साधारण  2040 रुपये प्रति क्विंटल तथा ए-ग्रेड धान की कीमत 2203 प्रति क्विंटल तय की थी। वहीं  2021-2022 में धान की कीमत साधारण 1940 रुपये थी। यानी पिछले तीन सालों में सरकार ने प्रति क्विंटल धान का भाव 243 रुपये तक बढ़ाया है।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में धान क्रय हेतु पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा की उपस्थिति में बीसीओ अशोक कुमार,वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह,जेई अंकुश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। धान की खरीद बुधवार 1 नवम्बर को सुबह 10 बजकर बाइस मिनट पर मशीन से धान के बोरे में मोस्चराईजर जांच के बाद तौल होने के साथ शुरु की गई।  उद्घाटन के...

मधेपुरा। 1952 के बेसिक स्कूल खाड़ा का हाल बेहाल, स्वतंत्रता सेनानी सहित ग्रामीणों ने अपर सचिव को दिया आवेदन, रखी व्यवस्था सुधारने की मांग

Image
🔴 विद्यालय के पुराने ईंट-खपड़ा का भवन अब  खंडहर में तब्दील। 🔴 वर्षों पूर्व बने विद्यालय के तीन कमरे में पढ रहे करीब 7 सौ बच्चे। 🔴 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को खाड़ा की स्वतंत्रता सेनानी गायत्री मिश्रा की अगुवाई में ग्रामीणों ने मेल सहित उचित माध्यमों से भेजा मांग पत्र। 🔴 ग्रामीणों ने विद्यालय की समस्याओं से शिक्षा विभाग को कराया अवगत,रखी भवन निर्माण सहित अन्य मांग। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव मीडिया में दिए रामायण पर अपनी बयानों से सुर्खियों में बने हैं।  इधर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक विद्यालय में शिक्षा का माहौल,शिक्षण व्यवस्था,शिक्षकों की उपस्थिति एवं छात्रों की उपस्थिति सहित अन्य समस्याओं को "आन द स्पॉट" निदान करते देखे जा रहे हैं। बात करें मधेपुरा जिला का तो बिहार के शिक्षा मंत्री सह मधेपुरा के राजद विधायक चंद्रशेखर यादव मधेपुरा जिला के ही निवासी हैं। इनके गृह जिला में उदाकिशुनगंज प्रखंड का इकलौता बेसिक स्कूल (राजकीय बुनियादी विद्यालय) खाड़ा है। मिल रही जानकारी से खाड़ा पंचायत में अवस्थित इस ...

मधेपुरा। नयानगर स्टेडियम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन,सभी योजनाओं की दी गई जानकारी

Image
🔴 अनुमंडलाधिकारी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता। 🔴 सभी विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि रहे मौजूद।  न्यूज डेस्क / मधेपुरा। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्रांतर्गत नयानगर पंचायत में नयानगर दूर्गा मंदिर परिसर से सटे स्टेडियम में अधिकारियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदाकिशुनगंज एसडीएम एस जेड हसन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडलाधिकारी एसजेड हसन,बीडीओ सोनिया ढनढानिया,सीओ हरिनाथ राम एवं नयानगर के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जहां अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लोगों को राजस्व विभाग के दाखिल-खारिज,श्रम,कल्याण, स्वास्थ्य,पशुपालन सहित लोक शिकायत निवारण व अन्य कार्य में आवेदन के रिजेक्ट होने के कारण को समझाते हुए सही तरीके से आनलाइन आवेदन किए जाने और विभाग के चक्कर लगाने से बचने के उपाय को विस्तार से  बताया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढनढानियां ने ग्रामीण विकास यथा आवास और शौचालय निर्माण पर जानकारी दी। प्रख...