मधेपुरा। खाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

▶️ खाड़ा में मुखिया ध्रुव ने मनरेगा भवन प्रांगण में मनाया 74वां गणतंत्र दिवस। ▶️ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ा सहित विभिन्न संस्थानों में मनाया गया गणतंत्र दिवस। पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बरहकोल वार्ड नंबर-01 स्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के अवसर पर समारोह की अध्यक्षता मुखिया ध्रुव ने किया। मुखिया ने कहा कि हम पंचायत की निरंतर विकास करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं और इसको लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी दूसरी पारी में विद्यालय और महाविद्यालय के विकास और पठन-पाठन हेतु अच्छे वातावरण बनाने हेतु कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ठाकुर, राजकिशोर राम,सुनील मेहता, निरंजन कुमार, मन्नू कुमार,नंदन कुमार,छोटी मुखिया,बेचन मंडल,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। वहीं नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ा ...