मधेपुरा। सुखासनी में अपराधियों का तांडव,विजय को मारी पांच गोली,मौके पर हुई मौत

🔴 उदाकिशुनगंज प्रशासन सक्रिय,कार्यवाई जारी। 🔴 मृतक की पत्नी के द्वारा आवेदन दिए जाने के तुरत बाद ही की गई प्राथमिकी दर्ज। 🔴 घटना स्थल पर पहूंची फोरेंसिक एवं सीआइडी टीम,जुटाई गई साक्ष्य। पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) । उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र का खाड़ा पंचायत जो तीन जिले (मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया) के सीमा पर अवस्थित है। पंचायत का सुखासनी गांव में गोली-बाड़ी तथा सुखासनी नहर पर लगातार हो रही लूटपाट की घटना से आमजन,राहगीर और क्षेत्र के लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं। मिल रही जानकारी से शुक्रवार की देर शाम विजय मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी सुनीता देवी द्वारा दिए गए आवेदन में घटना लगभग साढ़े 6 बजे शाम की बताई गयी है। आवेदन में मुख्य रूप से आकाशदीप उर्फ बिट्टू,अमरदीप कुमार उर्फ मिट्ठू, गुड्डु कुमार,अरविंद कुमार एवं दो अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। सुनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि रोजाना की तरह मेरे पति बथान पर दूध दूहने के लिए गया। मैं भी पीछे से दस मिनट बाद उसी बथान पर गई। उसी वक्त चतुर्भुज मेहता का दोनों ...