Posts

मधेपुरा । खाड़ा एपीएचसी का सच; स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु 2 एकड़ 59 डिसमिल जमीन उपलब्ध होने के बावजूद सीएस ने सीएम को सौंपा गलत रिपोर्ट 

Image
🔼सिविल सर्जन ने मुख्यमंत्री को सौंपा गलत रिपोर्ट। 🔼कहा-जमीन के अभाव में भवन निर्माण कार्य है बाधित। 🔼जबकि अस्पताल निर्माण हेतु पूर्व से ही खाडा़ पंचायत में जमीन है उपलब्ध। 🔼15 वर्षों से मलबे में तब्दील है खाड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेन्द्र। 🔼जमीन का रैयत स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार । 🔼 विभागीय लापरवाही के कारण भवन निर्माण कार्य अधर में अटका। 🔼 स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विधायक और स्वास्थ्य विभाग का विरोध । उदाकिशुनगंज(मधेपुरा) । उदाकिशुनगंज प्रखंड का सुदुरवर्ती खाड़ा पंचायत में पूर्व निर्मित अस्पताल भवन लगभग 15 वर्षों से मलबे में तब्दील है। खाडा़ का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेन्द्र के लिए स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के नाम जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद सीएस मधेपुरा ने अपने रिपोर्ट में कहा कि खाडा़ पंचायत में स्वास्थ्य भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त है लेकिन जमीन नहीं रहने के कारण निर्माण कार्य बाधित है। जिससे क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश उत्पन्न है। सूबे के सरकार और स्वास्थ्य विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों ...

दैनिक आजतक (Dainik Ajtak)

Image
 दैनिक आजतक https://dainilajtak.blogspot.com Dainik Ajtak

【महत्वपूर्ण जानकारियां】 दैनिक आजतक का संवाद से सीधा संबंध संवाददाता का है : सी.के.झा (प्रधान संपादक, दैनिक आजतक।)

Image
🛑 जिसे संवाद प्राप्त हो अथवा जो इस संवाद को पढ़ या सुन पाए---                ♦️अति आवश्यक संदेश♦️ मान्यवर, समाचार प्रेषण का सीधा संबंध ग्राउंड रिपोर्टर से होता है। साक्ष्य के साथ संवाद न्यायपूर्ण और सही माना जाता है। प्रेस और पत्रकारिता से संबंधित सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर ही संवाद प्रेषण करना पत्रकारों का कर्तव्य माना जाता है। किसी भी प्रकार के संवाद का वाद-विवाद सीधे तौर पर संवाददाता के द्वारा लिए और प्रस्तुत किए गए साक्ष्य यथा लोगों द्वारा जारी किया गया बयां या उसका गतिविधि (लिखित,आडियो, विडीयो आदि),उपस्थिति, प्रेस विज्ञप्ति, आवेदन, प्राथमिकी एवं आधिकारिक पुष्टि आदि पर आधारित होता है। इसलिए संवाद से संबंधित सारी जबावदेही (संवाददाता के द्वारा भेजे संवाद में  तिथि,स्थान,आंकड़े, अपराध का नेचर,संलिप्त लोग या अपराधी,उपस्थिति,फोटो,आडियो,विडीयो,पत्र   आदि) संवाददाता की ही है। संवाद और संवाद के साक्ष्य का लेना देना मीडिया हाउस (दैनिक आजतक) का नहीं है। धन्यवाद।  सी.के.झा  प्रधान संपादक दैनिक आजतक  Sir/Madam,  News...