मधेपुरा । खाड़ा एपीएचसी का सच; स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु 2 एकड़ 59 डिसमिल जमीन उपलब्ध होने के बावजूद सीएस ने सीएम को सौंपा गलत रिपोर्ट

🔼सिविल सर्जन ने मुख्यमंत्री को सौंपा गलत रिपोर्ट। 🔼कहा-जमीन के अभाव में भवन निर्माण कार्य है बाधित। 🔼जबकि अस्पताल निर्माण हेतु पूर्व से ही खाडा़ पंचायत में जमीन है उपलब्ध। 🔼15 वर्षों से मलबे में तब्दील है खाड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेन्द्र। 🔼जमीन का रैयत स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार । 🔼 विभागीय लापरवाही के कारण भवन निर्माण कार्य अधर में अटका। 🔼 स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विधायक और स्वास्थ्य विभाग का विरोध । उदाकिशुनगंज(मधेपुरा) । उदाकिशुनगंज प्रखंड का सुदुरवर्ती खाड़ा पंचायत में पूर्व निर्मित अस्पताल भवन लगभग 15 वर्षों से मलबे में तब्दील है। खाडा़ का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेन्द्र के लिए स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के नाम जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद सीएस मधेपुरा ने अपने रिपोर्ट में कहा कि खाडा़ पंचायत में स्वास्थ्य भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त है लेकिन जमीन नहीं रहने के कारण निर्माण कार्य बाधित है। जिससे क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश उत्पन्न है। सूबे के सरकार और स्वास्थ्य विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों ...