मधेपुरा। वानिकी योजना से बुधामा माइनर पर लगभग 12 सौ लगाए जा चुके पेड़,कार्य तेजी से जारी

🔴 बुधामा माइनर पर वृक्षारोपण कार्य तेजी से जारी। रिपोर्ट: सी.के.झा / मधेपुरा। बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना की तरह वन विभाग को भी वानिकी योजना के तहत वनारोपण का कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया है। इसी संदर्भ में मधेपुरा जिला के वनों के उदाकिशुनगंज प्रक्षेत्र में वनरोपन के लिए आदेश दिया गया है। मालूम हो कि 2023-2024 में उदाकिशुनगंज वन के क्षेत्र पदाधिकारी नीरज सिंह की ओर से उदाकिशुनगंज वनपाल पल्लवी कुमारी के नाम आदेश पत्र संख्या-23 दिनांक-25/01/2024 जारी किया गया है। जिसमें चिरौरी नहर,बेलदौर उप शाखा नहर,रेशना माइनर और बुधमा माइनर के लिए वन रोपण हेतु आदेश सन्निहित है। जिसमें चिरौरी नहर में 8 किलोमीटर तथा शेष में 7-7 किलोमीटर वनरोपण कार्य प्रारंभ है। उक्त सभी स्थलों में क्रमशः पीट की संख्या -1000,3000,1000,2000 तथा बड़ा माउन्ट की संख्या - 5000,6000, 5000, 5000, कुल-6000,9000,6000,7000 रोपित पौधे की संख्या योजना में कार्यादेश किया गया है। जिसे जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है। ...