Posts

Showing posts from February, 2024

मधेपुरा। वानिकी योजना से बुधामा माइनर पर लगभग 12 सौ लगाए जा चुके पेड़,कार्य तेजी से जारी

Image
 🔴 बुधामा माइनर पर वृक्षारोपण कार्य तेजी से जारी। रिपोर्ट: सी.के.झा / मधेपुरा। बिहार सरकार ने  जल जीवन हरियाली योजना  के अंतर्गत मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना की तरह वन विभाग को भी  वानिकी योजना के तहत वनारोपण का  कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया है। इसी संदर्भ में मधेपुरा जिला के वनों के उदाकिशुनगंज प्रक्षेत्र में वनरोपन के लिए  आदेश दिया गया है।  मालूम हो कि 2023-2024 में उदाकिशुनगंज वन के क्षेत्र पदाधिकारी नीरज सिंह की ओर से उदाकिशुनगंज वनपाल पल्लवी कुमारी के नाम आदेश पत्र संख्या-23 दिनांक-25/01/2024 जारी किया गया है। जिसमें चिरौरी नहर,बेलदौर उप शाखा नहर,रेशना माइनर और बुधमा माइनर के लिए वन रोपण हेतु आदेश सन्निहित है। जिसमें चिरौरी नहर में 8 किलोमीटर तथा शेष में 7-7 किलोमीटर वनरोपण कार्य प्रारंभ है। उक्त सभी स्थलों में क्रमशः पीट की संख्या -1000,3000,1000,2000  तथा बड़ा माउन्ट की संख्या - 5000,6000, 5000, 5000, कुल-6000,9000,6000,7000 रोपित पौधे की संख्या योजना में कार्यादेश किया गया है। जिसे जल्द पूरा करने का भी  निर्देश दिया गया है। ...

मधेपुरा। वर्षों से हो रही थी आवाजाही,बांस-बल्ला से घेरकर किया सड़क को अवरूद्ध

Image
🔴 निज कच्ची सड़क पर गाय का बथान बनाने का लगाया आरोप। 🔴 करीब दो सप्ताह से अवरूद्ध है निज सड़क। 🔴 दोनों पक्षों का निज सड़क पर अलग-अलग दावा। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप  के मनियां गाछी में करीब दो सप्ताह से सड़क पर अवरोध पैदा है और आवाजाही बंद है। बताया जा रहा है कि भोला सिंह की खतियानी जमीन पर बनी भोला सिंह के घर से बुधामा-मनियागाछी मेन सड़क तक (लगभग 150 मीटर) बनी निज कच्ची सड़क की है।  आवेदक शालिग्राम भारती पिता-भोला सिंह के आवेदन के अनुसार यह निज सड़क वाली जमीन जिसका खाता नंबर-665 तथा खेसरा नंबर-3224,रकवा-17.400 वर्ग कड़ी है। यह जमीन खरीद से श्री सिंह को प्राप्त है। अंचलाधिकारी को दिए आवेदन से पता चलता है कि इस निज कच्ची सड़क  वाली जमीन को हरि ऋषिदेव,छोटेलाल ऋषिदेव,मंटू ऋषिदेव,हीरा ऋषिदेव,नीरो ऋषिदेव,विद्या ऋषिदेव,साजन ऋषिदेव,देवल ऋषिदेव,शशि ऋषिदेव,अनिल ऋषिदेव सहित कुल 10 लोगों ने जबरन बांस-बल्ली गाड़कर मवेशी का बथान बनाकर अवरूद्ध कर दिया है।  भोला सिंह उर्फ भोला मेहता कहते हैं कि इस निज कच्ची सड़क से दर्जनों परिवार का ...

मधेपुरा। अज्ञात पीकप ने मारी टक्कर,हुई मौत

Image
  🔴  सुबह की सैर के समय पीकप ने सेवानिवृत्त शिक्षक को मारी टक्कर। 🔴 शिक्षक रामदेव रजक की हुई सड़क दुघर्टना में मौके पर मौत, लोगों ने की सड़क जाम। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत खाड़ा-माली पथ पर खाड़ा में रविवार की अहले सुबह सड़क दुघर्टना में एक सेवानिवृत्त शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का पहचान खाड़ा वार्ड नंबर-5 निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामदेव रजक के रूप में हुई है।  बताया जा रहा है कि श्री रजक प्रत्येक दिन की तरह रविवार को भी सुबह करीब 5 बजे सुबह की सैर पर  शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा की ओर घर से निकले थे। खाड़ा चौक से करीब 500 मीटर की दूरी पर उनको सड़क पर टहलने के क्रम में एक अज्ञात पीकप ने टक्कर मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  इधर मृतक के शव को लेकर परिजन व ग्रामीण युवाओं ने खाड़ा चौक पर बैंच-टेबल,छोटी-बड़ी गाड़ी तथा बांस-बल्ली से सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण युवाओं ने घंटों तक शव के साथ सड़क अवरूद्ध कर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। 🔴 प्रदर्शनकारियों ने की मुआवजे की मांग: ख...

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए नरेंद्र नारायण यादव, नेताओं ने दी बधाई

Image
🔴 नरेन्द्र नारायण यादव ने गांव में मुखिया पद से शुरू की थी अपनी राजनीति पारी। 🔴 2014 में सीएम बनते-बनते रह गए थे नरेंद्र नारायण यादव। 🔴 जेपी आंदोलन के दौरान एक्टिव पॉलिटिक्स में आए एनएन यादव। सी.के.झा / पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता सह आलमनगर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नारायण यादव के लिए शुक्रवार 23 फरवरी का दिन बेहद खास रहा। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास कहे जाने वाले बिहार विधानसभा का मधेपुरा जिला के आलमनगर विधानसभा का विधायक को बिहार विधानसभा का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। श्री यादव को इस पद के लिए चुने जाने के बाद जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई विपक्षी नेताओं ने उन्हें बधाई दी वहीं बिहार सहित आलमनगर विधानसभा के जदयू और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है। 🔴 उपाध्यक्ष पद के चुनाव हेतु नामांकन दाखिला पर एक नजर: गुरुवार को ही श्री यादव ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। जिसमें  बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से आलमनगर विधानसभा के जदयू व...

मधेपुरा। एक ही चिता पर बैजनाथपुर में जलाए गए तीन लोग,लोगों ने की सड़क जाम,रखी मांग

Image
🔴 बुधामा पंचायत के रमजिया मोड़ सड़क  पर शव रखकर लोगों ने घंटों किया शुक्रवार को प्रदर्शन । 🔴 अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन पर हटाया गया जाम। रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क/ मधेपुरा। उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर रमजिया मोड़ सड़क पर शुक्रवार को सुबह पौने 9 बजे शव रखकर सैंकड़ों लोगों ने घंटों सड़क को जाम कर प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को मुआवजे दिए जाने की मांग किया।   बताते चलें कि गुरुवार की शाम को दो बाइक की आपसी टक्कर में चार बाइक सवार की मौत एवं कई बाइक सवार घायल हुए थे। मिल रही जानकारी से बुधामा से मेला देखकर लोग अपने घर जा रहा था कि बैजनाथपुर से विपरीत दिशा से बाइक पर तीन सवार होकर बुधामा मेला देखने आ रहा था। इसी समय दोनों बाइक में जोड़दार भिड़ंत हो गई थी। जिसमें चार सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और दो घायल को बुधामा ओपी प्रभारी धीरज कुमार ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल हास्पिटल भेज दिया था। बाद में तीन घायल घटनास्थल के बगल सड़क से नीचे  मक्के के खेत में मिला था। जिसको ग्रामीणों ने बाद में हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए...

मधेपुरा। दो बाइक की हुई जबरदस्त टक्कर,चार की मौत दो रेफर

Image
🔴 दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार बाइक सवार की मौत और दो रेफर। दैनिक आजतक/ मधेपुरा। उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बुधामा पंचायत के रमजिया मोड़ के समीप गुरुवार रात लगभग पौने सात बजे दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। बाइक की टक्कर से जहां चार की मौके पर मौत हो गई वहीं दो को  घायल अवस्था में उदाकिशुनगंज अस्पताल से बेहतर इलाज हेतु मधेपुरा रेफर कर दिया गया है।  मिल रही जानकारी से एक बाइक पर चार  युवक सवार होकर बुधामा से मेला देखकर जा रहा था और एक बाइक पर दो सवार होकर बैजनाथपुर की तरफ से आ रहा था। उसी क्रम में दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई है। इस घटना में दो बच्चा एवं चार युवक शामिल बताया जा रहा है। जिसमें एक बाइक काला रंग का हीरो स्पलेंडर गाड़ी नंबर-BR11AU2754 एवं लाल रंग का ग्लेमर जिसका नंबर-BR43N8885 है।  उपस्थित लोगों की आपसी बातों को मानें तो मृतक एवं घायल बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर एवं शाहजादपुर पंचायत के गौरपारा का बता रहा है।  🔴 चार की मौके पर मौत दो घायल: बाइक की टक्करों में जहां शाहजादपुर का सुमित मुखिया ( उम्र...

मधेपुरा। सांसद दिनेशचंद्र यादव पहुंचे शेखपुर चमन, समाजसेवी स्व.बद्री यादव को पुष्पांजलि अर्पित कर किये याद

Image
🔴 स्व. बद्री यादव के तैल चित्र पर  पुष्पांजलि अर्पित कर सांसद दिनेशचंद्र यादव ने किया याद। दैनिक आजतक / मधेपुरा। क्षेत्रीय दौरा के दौरान शुक्रवार को साढ़े 12 बजे मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव  उदाकिशुनगंज प्रखंड के शेखपुर चमन  पहुंचे । शेखपुर चमन में उन्होंने जिला महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ बबलू यादव के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके बड़े पिताजी समाजसेवी स्व.बद्री यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू यादव ने की। 🔴 समाजसेवी स्व.बद्री यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई याद: बताते चलें कि 108 वर्षीय समाजसेवी श्री बद्री यादव का देहांत 12 जनवरी 2024 को ही हुआ था। सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव ने पुरैनी के बलिया में किसान मेला के उद्घाटन में जाने के क्रम में उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलने की इच्छा जताई। इस दौरान सांसद ने स्व.श्री यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके कृतित्व को याद किया। 🔴 सांसद दिनेशचंद्र ने कहा : इस कार्यक्रम के दौरान सांसद ने अपने क्षेत्र के ग्वालपाड़ा स...

मधेपुरा। भाजपा ने उदाकिशुनगंज में किया "गांव चलो"अभियान के सफलता हेतु कार्यशाला आयोजित

Image
पुष्कम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के एमबीएम पब्लिक स्कूल में 3 फरवरी को भाजपा का "गांव चलो अभियान" कार्यशाला आयोजित की गई। उदाकिशुनगंज में भाजपा के दोनों मंडलों द्वारा अलग-अलग कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें भारतीय जनता पार्टी उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल की आयोजित कार्यशाला में "गांव चलो अभियान" की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह तथा उदाकिशुनगंज उत्तरी मंडल कार्यशाला की अध्यक्षता उत्तरी मंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मंडल ने किया।  कार्यशाला में प्रशिक्षक के रुप में वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधानसभा के संयोजक रंजन कुमार रवि मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि  सभी "गांव चलो अभियान" के शक्ति केंद्र के सभी बूथ के प्रवासी नेतागण,शक्ति केंद्र के प्रत्येक बूथ के अध्यक्ष और संयोजक के साथ मिलकर पहले से ज्यादा 10 % वोटरों को भाजपा से जोड़ने हेतु घर-घर भ्रमण कर केन्द्र सरकार की योजनाओं को बताते हुए भाजपा के "गांव चलो अभियान" को सफल बनाना है। 🔴 कार्यक्रम को यूट्यूब पर देखने हेतु नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://you...

मधेपुरा। भूतपूर्व रेलमंत्री स्व.ललित बाबू की मनाई गई 101वें जयंती, पुष्पांजलि अर्पित कर किए गए याद

Image
🔴 जयंती समारोह में उठी सीमरी बख्तियारपुर से बिहारीगंज रेलवे लाइन की मांग। 🔴  भूतपूर्व रेलमंत्री के जयंती पर की गई पुष्पांजलि अर्पित। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र में 2 फरवरी 2024 शुक्रवार को सुबह के 10 बजे भूतपूर्व रेलमंत्री स्व.ललित नारायण मिश्र की 101वें जयंती समारोह आयोजित की गई। मालूम हो कि जयंती समारोह खाड़ा में भाजपा के वर्तमान शक्ति केंद्र प्रमुख ललित नारायण ठाकुर के निज आवास पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की। इस सर्वदलीय जयंती  समारोह में खाड़ा निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन मिश्र उर्फ जवाहर मिश्र,भाजपा के आलमनगर विधानसभा के आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा,भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के महामंत्री सुबोध चौधरी गणगण,सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह भाजपा पंचायती राज के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,पंडित मोहनानंद झा,पंडित उपेन्द्र झा सहित दर्जनों गणमान्यों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर श्री ललित बाबू को याद किए। ...