मधेपुरा। आशीष झा की उदाकिशुनगंज कारा में मौत,कारा में दो मौते बनी अबूझ पहेली

🔴 सप्ताह के अंदर कारा में हुई दो मौत। 🔴 जेल में चिकित्सकीय जांच व परामर्श पर उठ रहे सवाल। 🔴 विचाराधीन कैदी आशीष झा, खाड़ा के चंदन झा हत्याकांड का था अप्राथमिकी आरोपी। 🔴 रविवार को पैतृक गांव खाड़ा में मृतक आशीष का किया गया दाह संस्कार। न्यूज डेस्क मधेपुरा। राजद-जदयू की बिहार में चल रही सरकार अपनी पीठ सुशासन हेतु जितनी ठपठपा ले,पर जेल में हो रही मौतें जेल प्रशासन व सरकार की प्रशासनिक नितियों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बात हो रही है मधेपुरा जिला के उदकिशुनगंज मंडल उपकारा में सप्ताह के अंदर दो मौतें की। महज एक सप्ताह के अंदर ही दो कैदी की मौत होना कारा प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। मामला शुक्रवार की बताई जा रही है। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा गाँव के वार्ड नंबर-8 निवासी आशीष कुमार झा (38 वर्ष) खाड़ा के ही चंदन झा हत्या के मामले में अप्राथमिकी आरोपी व विचाराधीन कैदी के रुप में जेल में था। जेल में बंद आशिष कुमार झा की मौत के बारे में मिल रही जानकारी से देर रात आशीष की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत खराब होने पर आशीष का जेल में उपचार किया गया पर स्थिति ज्यादा बिगड़ी देख जेल प्...