Posts

Showing posts from September, 2023

मधेपुरा। 1952 के बेसिक स्कूल खाड़ा का हाल बेहाल, स्वतंत्रता सेनानी सहित ग्रामीणों ने अपर सचिव को दिया आवेदन, रखी व्यवस्था सुधारने की मांग

Image
🔴 विद्यालय के पुराने ईंट-खपड़ा का भवन अब  खंडहर में तब्दील। 🔴 वर्षों पूर्व बने विद्यालय के तीन कमरे में पढ रहे करीब 7 सौ बच्चे। 🔴 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को खाड़ा की स्वतंत्रता सेनानी गायत्री मिश्रा की अगुवाई में ग्रामीणों ने मेल सहित उचित माध्यमों से भेजा मांग पत्र। 🔴 ग्रामीणों ने विद्यालय की समस्याओं से शिक्षा विभाग को कराया अवगत,रखी भवन निर्माण सहित अन्य मांग। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव मीडिया में दिए रामायण पर अपनी बयानों से सुर्खियों में बने हैं।  इधर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक विद्यालय में शिक्षा का माहौल,शिक्षण व्यवस्था,शिक्षकों की उपस्थिति एवं छात्रों की उपस्थिति सहित अन्य समस्याओं को "आन द स्पॉट" निदान करते देखे जा रहे हैं। बात करें मधेपुरा जिला का तो बिहार के शिक्षा मंत्री सह मधेपुरा के राजद विधायक चंद्रशेखर यादव मधेपुरा जिला के ही निवासी हैं। इनके गृह जिला में उदाकिशुनगंज प्रखंड का इकलौता बेसिक स्कूल (राजकीय बुनियादी विद्यालय) खाड़ा है। मिल रही जानकारी से खाड़ा पंचायत में अवस्थित इस ...

मधेपुरा। नयानगर स्टेडियम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन,सभी योजनाओं की दी गई जानकारी

Image
🔴 अनुमंडलाधिकारी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता। 🔴 सभी विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि रहे मौजूद।  न्यूज डेस्क / मधेपुरा। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्रांतर्गत नयानगर पंचायत में नयानगर दूर्गा मंदिर परिसर से सटे स्टेडियम में अधिकारियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदाकिशुनगंज एसडीएम एस जेड हसन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडलाधिकारी एसजेड हसन,बीडीओ सोनिया ढनढानिया,सीओ हरिनाथ राम एवं नयानगर के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जहां अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लोगों को राजस्व विभाग के दाखिल-खारिज,श्रम,कल्याण, स्वास्थ्य,पशुपालन सहित लोक शिकायत निवारण व अन्य कार्य में आवेदन के रिजेक्ट होने के कारण को समझाते हुए सही तरीके से आनलाइन आवेदन किए जाने और विभाग के चक्कर लगाने से बचने के उपाय को विस्तार से  बताया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढनढानियां ने ग्रामीण विकास यथा आवास और शौचालय निर्माण पर जानकारी दी। प्रख...

मधेपुरा। खाड़ा में रेडीमेड गारमेंट मेनुफेक्चरिंग युनिट का फीता काटकर की गई शुरुआत

Image
🔴 रेडीमेड गारमेण्ट का खाड़ा में की गई शुरूआत। 🔴 भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया रेडीमेड गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग युनिट का उद्घाटन। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार । उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-4 में बाजार से सटे पूर्व रंजु देवी के निज आवास पर ईशा रेडीमेड गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग युनिट का बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,मंडल महामंत्री सुबोध चौधरी गणगण,आलमनगर विधानसभा आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा,पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह एवं समाजसेवी रघुनंदन मिश्रा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि खाड़ा में ईशा रेडीमेड गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग युनिट भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोजगार श्रृजन एवं ग्रामीण श्रेत्र के युवाओं और महिलाओं के लिए एक वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे उद्योग लगाकर लाखों कमाया जा सकता है और सैंकड़ों लोगों को रोजगार भी मुहैया करवाया जा सकता है। ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल अस्पताल में दर्जनों भाजपाइयों ने किया रक्तदान, मनाया सेवा पखवारा

Image
🔴 रक्तदान शिविर में 25 भाजपा सदस्यों ने किया रक्तदान। मधेपुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल में रक्तदान शिविर लगाकर सोमवार को  मनाया । मिली जानकारी से सेवा पखवाड़ा’ के दौरान, बीजेपी कार्यकर्ता  कई गतिविधियों में शामिल होंगे। जिनमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के साथ लोगों तक पहुंच बनाना और  जैसी कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन भी शामिल है।  इस दौरान भाजपाइयों ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल अस्पताल में जिला स्तरीय ब्लड डोनेट केंप लगाया। भाजपाइयों ने ब्लड डोनेट कर लोगों की जान बचाने का संकल्प लिया।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अस्पताल में सेवा पखवारा के तहत ब्लड डोनेट केंप भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में लगाकर दर्जनों पदाधिकारी एवं  कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लड दान किया गया। भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रुप में मधेपुरा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार एवं युवा मोर्चा के मधेपुरा जिला के प्रभारी प्रवीण झा उपस्थित रहे।  जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने प्रधानमंत...

मधेपुरा। आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने लाभुकों ने किया प्रदर्शन

Image
🔴 लाभुकों ने सेविका पर लगाया गाली-गलौज करने का आरोप। पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव में विद्यालय परिसर में अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने लाभुकों ने गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे केन्द्र नहीं खोले जाने पर फिर प्रदर्शन किया। सुखासिनी के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-59 के सामने प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्य,वार्ड पंच तथा ग्रामीणों के वायरल वीडियो में लाभुक बिशाखा देवी जो एक विधवा और दिव्यांग महिला है को सेविका द्वारा लाभ से वंचित किए जाने,गाली-गलौज सहित अन्य धमकी दी जा रही बताई गई है। सेविका द्वारा इस तरह से अपने पोषक क्षेत्र की गरीब मजदूरी कर गुजर बसर कर रही बीपीएल महिला लाभार्थियों का आरोप लगाया जाना सत्य है या असत्य विभागीय जांच का गंभीर विषय बनता है।   यूट्यूब दैनिक आजतक पर प्रसारित इस रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें- https://youtu.be/ibY8zWnUHbk?si=mzlIeW1Ja05i8pN7 मामला गुरूवार रक्षाबंधन के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र सुखासिनी,केन्द्र संख्या-59 सेविका कुमारी अभिलाषा से संबंधित बताया जा रहा है।  ज्ञात हो कि नागपं...