🛑 जिसे संवाद प्राप्त हो अथवा जो इस संवाद को पढ़ या सुन पाए--- ♦️अति आवश्यक संदेश♦️ मान्यवर, समाचार प्रेषण का सीधा संबंध ग्राउंड रिपोर्टर से होता है। साक्ष्य के साथ संवाद न्यायपूर्ण और सही माना जाता है। प्रेस और पत्रकारिता से संबंधित सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर ही संवाद प्रेषण करना पत्रकारों का कर्तव्य माना जाता है। किसी भी प्रकार के संवाद का वाद-विवाद सीधे तौर पर संवाददाता के द्वारा लिए और प्रस्तुत किए गए साक्ष्य यथा लोगों द्वारा जारी किया गया बयां या उसका गतिविधि (लिखित,आडियो, विडीयो आदि),उपस्थिति, प्रेस विज्ञप्ति, आवेदन, प्राथमिकी एवं आधिकारिक पुष्टि आदि पर आधारित होता है। इसलिए संवाद से संबंधित सारी जबावदेही (संवाददाता के द्वारा भेजे संवाद में तिथि,स्थान,आंकड़े, अपराध का नेचर,संलिप्त लोग या अपराधी,उपस्थिति,फोटो,आडियो,विडीयो,पत्र आदि) संवाददाता की ही है। संवाद और संवाद के साक्ष्य का लेना देना मीडिया हाउस (दैनिक आजतक) का नहीं है। धन्यवाद। सी.के.झा प्रधान संपादक दैनिक आजतक Sir/Madam, News...